गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस पर गाजियाबाद के दो एसीपी समेत 20 अधिकारी-पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

 
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय,एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल होंगे सम्मानित

गाजियाबाद। सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यों के लिए कमिश्नरेट के 20 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी किए जाएंगे सम्मानित

 26 जनवरी पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

जानकारी के अनुसार जारी की गई सूची के मुताबिक मुख्यालय के सर्किल पर शांति- व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से जूझने तथा गेमिंग ऐप के जरिये नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा करने वाले एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय को लोनी एसीपी रहते हुए माफियाओं की एक अरब 88 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने और 35 अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। आग लगने पर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सम्मानित होंगे। मादक पदार्थों के 33 अंतरराज्यीय तस्करो को गिरफ्तार कर 950 किलो मादक पदार्थ और 70 लाख की अवैध शराब बरामद करने वाले क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, वर्ष 2023 में दो अरब 76 करोड़ की संपत्ति जब्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले लीगर सेल प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, लूट के दौरान घायल हुई छात्रा की मौत के मामले में एक लुटेरे को ढेर करने वाले एसएचओ मसूरी नरेश कुमार शर्मा, 50 हजार के इनामी को मार गिराने वाले एसओ मुरादनगर मुकेश कुमार सोलंकी भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे।

यह पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित

26 जनवरी पर सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में सिटी जोन की सवाट टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह मोदीनगर थाने के एसआई रामकिशोर, सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कविनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल फारूख अहमद, मोदीनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और आशीष कुमार, गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, फायरमैन विनय राठी, फायरमैन अक्षय मान, क्राइम ब्रांच में तैनात कांस्टेबल मोहित कुमार शर्मा और थाना लोनी में तैनात उर्दू अनुवादक हसरत अली भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...