गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस पर गाजियाबाद के दो एसीपी समेत 20 अधिकारी-पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

 
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय,एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल होंगे सम्मानित

गाजियाबाद। सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यों के लिए कमिश्नरेट के 20 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी किए जाएंगे सम्मानित

 26 जनवरी पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

जानकारी के अनुसार जारी की गई सूची के मुताबिक मुख्यालय के सर्किल पर शांति- व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से जूझने तथा गेमिंग ऐप के जरिये नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा करने वाले एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय को लोनी एसीपी रहते हुए माफियाओं की एक अरब 88 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने और 35 अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। आग लगने पर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सम्मानित होंगे। मादक पदार्थों के 33 अंतरराज्यीय तस्करो को गिरफ्तार कर 950 किलो मादक पदार्थ और 70 लाख की अवैध शराब बरामद करने वाले क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, वर्ष 2023 में दो अरब 76 करोड़ की संपत्ति जब्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले लीगर सेल प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, लूट के दौरान घायल हुई छात्रा की मौत के मामले में एक लुटेरे को ढेर करने वाले एसएचओ मसूरी नरेश कुमार शर्मा, 50 हजार के इनामी को मार गिराने वाले एसओ मुरादनगर मुकेश कुमार सोलंकी भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे।

यह पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित

26 जनवरी पर सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में सिटी जोन की सवाट टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह मोदीनगर थाने के एसआई रामकिशोर, सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कविनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल फारूख अहमद, मोदीनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और आशीष कुमार, गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, फायरमैन विनय राठी, फायरमैन अक्षय मान, क्राइम ब्रांच में तैनात कांस्टेबल मोहित कुमार शर्मा और थाना लोनी में तैनात उर्दू अनुवादक हसरत अली भी शामिल हैं।

बुधवार, 24 जनवरी 2024

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा ऐतिहासिक निर्णय :सुनीता दयाल



कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने से होगा सर्वसमाज का विकास : सुनील शर्मा



भारतीय सैन समाज के तत्वावधान में बुधवार को नंदग्राम सिहानी रोड़ पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी 100वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बालकिशन सैन जी और मंच संचालन श्री प्रमोद राजोरिया जी ने किया।मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी, माननीय विधायक श्री अतुल गर्ग जी, माननीय विधायक श्री सुनील शर्मा जी, सैन समाज के अध्यक्ष श्री बाबूलाल सैन जी, श्री सरजीत सिंह खंडवाल जी, श्री रघुवर दयाल चंदेला जी, श्री नरेश ठाकुर जी रहे



कार्यक्रम में सभी अतिथि और पदाधिकारी के अलावा लोगों ने जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कियामहापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने ने कहा कि जननायक श्री कपूर ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा एक ऐतिहासिक निर्णय है।यह सिर्फ सैन समाज के लिए ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज के लोगों के लिए बेहद खुशी का निर्णय है। विधायक श्री सुनील शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन में हमेशा लोगों के आर्थिक सामाजिक और शिक्षा के उत्थान के लिए आवाज उठाई थी। उनके संघर्षों को कभी बुलाया नहीं जा सकता। श्री कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों पर चलने से ही सर्वसमाज के लोगों का विकास संभव है। उनको भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्र सरकार को समाज की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। विधायक श्री अतुल गर्ग जी ने कहा कि श्री कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार में रहकर देश के हर वर्ग की आवाज को उठाया था। केंद्र की भाजपा सरकार में हमेशा से श्री कर्पूरी ठाकुर जी को याद किया जाता है। कार्यक्रम में इनके बाद अन्य अतिथियों ने भी लोगों को संबोधित किया।



इसके बाद प्रोफेसर श्री वीरेंद्र बहल जी, श्री दयानंद सैन, श्री विनोद सैन, श्री राजकुमार सैन, डॉक्टर श्री होशियार सैन, श्री सतीश चौधरी,श्री रामपाल सैन, श्री कपिल सैन, श्री सुधीर सैन, श्री कालीचरण सैन, श्री नानक चंद, श्री रवि सैन, श्री फतेह सिंह सैन, श्री नानक चंद सैन, श्री टेक चंद सैन, श्री देशराज सैन, श्री राजठाकुर सैन, श्री रकम सिंह, श्री चंद पवार, श्री घनश्याम ठाकुर जी, श्री जयकिशन ठाकुर जी को शॉल उड़कर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह,सतीश कुमार,जगरोशन, पार्षद नितिन कुमार, प्रेम त्यागी, पार्षद वीरेंद्र त्यागी,सतीश सैन, त्रिलोक सैन, सतीश भारती, संजय दयाल एडवोकेट, चमन सिंह सैन, घनश्याम ठाकुर और मीडिया प्रभारी अमित शिशौदिया, दीपक राजोरिया, विशाल सैन, ओमदत्त, रामधारी, राजेश सैन, सुरेंद्र तोमर, नरेंद्र सेन आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 22 जनवरी 2024

गाजियाबाद के वसुंधरा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई चाय फ्री

 

देखें वीडियो

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद वसुंधरा के युवक मैं उत्साह


उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 5 के एक चाय बेचने वाले ने खुशी दिखाते हुए चाय फ्री कर दी है। शक्स का नाम हिमांशु त्यागी है जो की चाय की ठेली लगाते है।सुबह से ही यह चाय वाला लोगों को फ्री में चाय पिला रहा है। सड़क पर ठेली लगाकर चाय बेचने वाले इस शख्स ने बैनर भी लगाया और साथ के साथ भगवान के भी भजन बजा रहा है। इसने 5 हजार चाय पिलाने का लक्ष्य रखा है।



रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, इस खुशी में इस राम भक्त ने अपनी दुकान पर बैनर लगाया और भगवान श्री राम के आगमन को लेकर चाय फ्री कर दी। जो भी लोग चाय पीने आ रहे है साथ ही साथ जय श्री राम के नारे भी लगा रहे है।

चौकी से पुलिस के दो वायरलैस सेट चोरी

 



गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र की बजरिया चौकी से चौकी प्रभारी अनुज कुमार और चीता पर तैनात सिपाही का वायरलैस सेट चोर चोरी कर ले गए। मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी। एसीपी रविंद्र्र वर्मा ने बताया कि बजरिया चौकी पर चौकी प्रभारी अनुज कुमार और चीता पर तैनात सिपाही अपने वायरलैस सेट को चार्जिंग पर लगाकर कहीं चले गए थे। तभी दोनों के सेट चोरी हो गए। उनको लौटने पर इस घटना का पता चला। मामले में रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू करा दी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

सोमवार, 15 जनवरी 2024

पुलिस ने 24 घंटे में चोरों को पकड़ कर भेजा जेल

 

24 घंटे पहले वसुंधरा निवासी की बुलेट में से बैटरी हुई थी चोरी, थाना प्रभारी इंदिरापुरम जितेंद्र दिखित और पुलिस टीम ने चोर को पकड़ा

थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है जिनके पास से चोरी की गयी बैटरी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद 



गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिनांक 14.01.2024 को पीड़ित श्री विजयकान्त निवासी सैक्टर 17 वसुन्धरा द्वारा शिकायत दी कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल से अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई है । थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा तत्काल धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा टीमें लगाई गई। मैनुअल इनपुट व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आज दिनांक 15.01.2024 को 02 अभियुक्त 1. अंश सक्सेना पुत्र इन्द्रकान्त सक्सेना निवासी 118/10डी वसुन्धरा गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष 2. मेहराजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी हिन्डन विहार थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र 43 वर्ष को अग्रसेन चौक के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल मे से चोरी की गयी बैटरी व घटना में इस्तमाल की गई स्कूटी बरामद की गई। थाना प्रभारी इंदिरापुरम जितेंद्र दिखित  का कहना है की आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




जानकारी के अनुसार बताया गया कि अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया की हमारे द्वारा मांग कर स्कूटी लायी गयी थी तथा दिनांक 14.01.24 को ग्रीन व्यू अपार्टमैन्ट मे हमारे पासे से बरामद हुयी बैटरी को चोरी किया गया था जिसको हम बेचने की फिराक मे थे।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

असली नोटों के बीच नकली नोट रखकर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

 

पैसा दोगुना का लालच देकर आम जनता को ठगने वाले पांच पकड़े ,1 महिला भी शामिल

यहां देखिए वीडियो

नंदग्राम थाना पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है

गाजियाबाद में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गैंग को शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ लिया। एक महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे नकली नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। ये गैंग गड्डी में ऊपर नीचे 500 का नोट और बीच में सफेद कागज लगाकर लोगों को बेवकूफ बना उनसे उनके असली गहने, रुपए ,आभूषण ले लेते थे।



थाना नंदग्राम पर दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मुकदमा

 पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी को सतेंद्र त्यागी निवासी सेवानगर ने थाना नंदग्राम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कई टीमों का गठन किया था। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी गई। सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर आखिरकार पुलिस ने आरोपी दबोच लिए।

 नेपाल के सिम कार्ड भी बरामद

आरोपियों की पहचान लोकेश उर्फ अनिकेत निवासी मध्यप्रदेश, सचिन निवासी मैनपुरी, देवराज बंसल निवासी देहरादून और गौरव उर्फ राहुल उर्फ अनुराग निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई। 5वीं अभियुक्त महिला है। सभी आरोपी फिलहाल गाजियाबाद और दिल्ली में रह रहे थे।


इनसे पुलिस ने 2 लाख 35 हजार रुपए, 500 के नोटों की नकली गड्डी, तीन नकली आधार कार्ड, आई ट्वेंटी कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट, 11 मोबाइल और नेपाल के दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। सचिन और लोकेश के खिलाफ गाजियाबाद और झांसी में फ्रॉड का एक-एक मुकदमा दर्ज है। लोकेश पर दिल्ली में एक रेप का भी मुकदमा चल रहा है।


ऐसे करते है ठगी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया, हम लोगों को पैसा डबल करने का लालच देते थे। गैंग का मेंबर गौरव सिंह उर्फ राहुल ऐसे लोगों को ढूंढकर लाता था। इसके बाद ये गैंग बताता था कि हम नेपाल से नोट लेकर आते हैं और सप्लाई करते हैं।

लोगों को यकीन हो जाए, इसलिए गैंग मेंबर नेपाली मोबाइल नंबर पर कॉल करके बातचीत करते थे। इसके बाद ये गैंग कस्टमर से कुछ पैसा लेकर उसको नकली नोटों की ज्यादा गड्डियां थमा देते थे। इसमें ऊपर और नीचे का नोट 500 का असली होता था, जबकि बीच में सफेद कागज की गड्डियां लगी होती थीं।

धोखाधड़ी मैं महिला भी शामिल, गाजियाबाद के थानों में आधा दर्जन से ज्यादा है मुकदमे दर्ज

ये गैंग अपने साथ महिला को इसलिए रखता है, ताकि लोगों को ज्यादा शक न हो। नकली आधार कार्ड भी लोगों को धोखा देने के लिए बनवा रखे थे। पूछताछ में आरोपियों ने ऐसी कई घटनाएं करने की बात कही है।

कार में बंधक बनाकर बस के परिचालक से नकदी और फोन लूटा,पुलिस ने 3 गिरफ्तार किए

 
थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा मार-पीट कर पर्स छीनने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार , पुलिस ने कब्जे से 01 पर्स जिसमें लूट के 2900/- रू0 बरामद किए

कार में बंधक बनाकर बस के परिचालक से नकदी और फोन लूटा, पुलिस ने 3 गिरफ्तार किए 


साहिबाबाद। एसीपी शालीमार गार्डन कार्यालय के पास भोपुरा तिराहे से बस के परिचालक को दो बदमाश स्कूटी से जबरन निस्तौली गांव ले गए। वहां चार बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और पर्स, मोबाइल व पांच हजार की नकदी लूट ली। 30 दिसंबर को घटना में उन्हें काफी देर तक कार में बंधक बना कर रखा गया फिर बदमाश टीला मोड़ थाने से आगे ऑक्सी होम सोसायटी के सामने जंगल में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने 11 दिन बाद लूट का केस दर्ज किया है।


दिल्ली नंदनगरी में रहने वाले नवाब सिंह निजी बस के परिचालक हैं। 30 दिसंबर को उन्हें जाकिर नाम के युवक ने फोन करके भोपुरा तिराहे बुलाया। वहां से स्कूटी सवार दो बदमाश उन्हें निस्तौली गांव ले गए। एक खाली प्लाॅट में तीन बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और पर्स व फोन लूट लिया। इसमें कागजात, आधार कार्ड और पांच हजार की नकदी थी। इसके बाद कार में काफी देर तक बंधक बनाए रखा। उन्होंने विरोध किया तो घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें कार में बैठाकर इधर-उधर घूमने लगे।


टीला मोड़ थाने के सामने ऑक्सी होम सोसायटी के सामने उतारकर भाग गए। घटना की सूचना टीला मोड़ थाने जाकर पुलिस को दी। रात 11:30 बजे लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, पुलिस ने कई दिन तक लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया। परिचालक का कहना है कि पुलिस बदमाशों की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। 11 जनवरी को पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने के लिए टीम लगी थी। अब पुलिस को गिरफ्तारी मैं सफलता मिली है। पूछताछ पर बताया गया कि ये आधार कार्ड व 5000/- रु0 हम तीनों ने दिनांक 30.12.2023 को मिलकर नवाब सिंह नाम के व्यक्ति से लूटे थे l अब हमारे पास 2900/- रु0 ही बचे हैं । बाकी रुपये हमने खाने पीने में खर्च कर दिए हैं । पुलिस का कहना है आगामी कार्यवाही की जा रही है।


Oyo सर्टिफाइड होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,पुलिस ने मारा छापा

 

Oyo सर्टिफाइड होटल में चल रहा था देह व्यापार पुलिस ने छापा मारा किया भंडाफोड़




मोदीनगर। तिबड़ा रोड पर रजवाहे के निकट स्थित होटल पैराडाइज पर मोदीनगर पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार बंद करा दिया। मौके से पुलिस ने तीन महिला, दो युवक व होटल के मैनेजर को पकड़ा है। एसीपी मोदीनगर की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।


कमीशन बेस चल रहा था काम

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बेगमाबाद का शरद रुहेला व शिवम, निवाड़ी के गांव सौंदा का रोहित और तीन महिलाएं हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पैराडाइज होटल में देह व्यापार चल रहा है। यह होटल सीकरी के हिमांशु उर्फ मग्गे का है।



सूचना पर एसीपी ने टीम के साथ यहां छापेमारी की तो अफरा तफरी मच गई। महिलाएं व युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ करने देह व्यापार की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शिवम होटल का मैनेजर है। आरोपित शरद यहां महिलाओं को लाता था, जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। सुबह के समय ही पूरे दिन के लिये कमरा बुक किया जाता था।

व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर बुलाते जाते थे ग्राहक

मौके से पकड़े गए संचालक शरद रुहेला से पूछताछ में सामने आया कि वह और फरार मुख्य संचालक हिमांशु उर्फ मग्गा महिलाओं के फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर ग्राहक बुलाते थे। पुलिस फरार हिमांशु उर्फ मग्गा की तलाश कर रही है। मौके से पुलिस ने 35 सौ रुपये की नकदी और शक्तिवर्धक दवाओं के रैपर के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

ओयो से सर्टिफाइड था होटल

पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपित ने सभी महिलाओं की एंट्री होटल के रजिस्टर में की थी। युवक के आने पर महिला के साथ उसकी भी एंट्री इस रजिस्टर में दर्ज कर दी जाती थी, जिससे किसी को शक ना हो, लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आई। होटल पैराडाइज ओयो से सर्टिफाइड है। जानकारी के अनुसार, आरोपित हिमांशु का निवाड़ी रोड पर भी होटल है। जिस पर भी पुलिस छापेमारी करने की तैयारी में है।


रेड की चौकी पुलिस को नहीं दी गई जानकारी

एसीपी ने बृहस्पतिवार दोपहर  होटल पैराडाइज में छापा मारकर देह व्यापार पकड़ा। होटल थाने की बस अड्डा चौकी क्षेत्र में आता है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय चौकी पुलिस को दूर रखा गया। छापे की कार्रवाई के बाद चौकी पुलिस को मामले की जानकारी लगी।



मंगलवार, 9 जनवरी 2024

मोबाइल पर उपलब्ध होगी जनपद न्यायालय से सम्बंधित जानकारी



माननीय जनपद न्यायाधीश की अनोखी पहल, मोबाइल पर उपलब्ध होगी जनपद न्यायालय से सम्बंधित जानकारी


व्हाट्स एप चैनल पर उपलब्ध रहेगी विद्वान अधिकारी गण के अवकाश, टेंडर, सर्कुलर, ई चालान, लोक अदालत आदि की सूचनाऐं



*गाजियाबाद।* श्री अनिल कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे श्रीमती कल्पना सक्सेना, अपर पुलिस आयुक्त, श्री गंभीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर), श्री प्रवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी अधिकारी (प्रशासन)/ विशेष न्यायाधीश (सीबीआई)-02, श्री हीरा लाल, अध्यक्ष न्यायालय सुरक्षा समिति/ अपर जिला न्यायाधीश, न्यायालय संख्या -02, श्री नीरज गौतम, प्रभारी अधिकारी (नजारत)/ अपर जिला न्यायाधीश, न्यायालय संख्या -10, श्री सुनील प्रसाद, सचिव, जिला विधिक प्राधिकरण, श्री सुधांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डॉ.भवतोष शंखधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री राजेश चंद्र शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), श्री मनोज मिश्रा, कोर्ट मैनेजर व अन्य गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक मे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जनपद न्यायालय गाजियाबाद के व्हाट्स एप चैनल का प्रचार-प्रसार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इत्यादि के माध्यम से करने के लिए निर्देशित किया गया। इस चैनल को श्री शिवम सिस्टम ऑफिसर द्वारा बनाया गया है, इस पर विद्वान अधिकारी गण के अवकाश, टेंडर, सर्कुलर, ई चालान, लोक अदालत आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी | व्हाट्स एप चैनल लिंक -

WhatsApp link

 https://whatsapp.com/channel/0029VaCO5JiD38CWb8BiCb0F

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...