वसुंधरा में तेज रफ्तार सुमो की स्कूल वैन से हुई जोरदार टक्कर, सात बच्चे हुए घायल
गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा सेक्टर चार में करीब 12:30 से 1 के बीच तेज रफ्तार टाटा सुमो ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। जिस समय भिड़ंत हुई उस समय स्कूल वैन में 19 बच्चे सवार थे।गनीमत रही की केवल सात बच्चों को चोट आई है। चौकी इंचार्ज सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे । स्कूल वैन के ड्राइवर मोनू ने इसी दौरान स्कूल प्रिंसिपल को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्रों को अस्पताल ले गए। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल ली क्रेस्ट में भर्ती कराया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बाकी बच्चो को सही सलामत रेस्क्यू किया गया है।
घटना के बाद से आरोपित चालक मौके से फरार हो गए है। स्कूल वैन वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित होली फील्ड पब्लिक स्कूल का है। इसमें एलकेजी और यूकेजी के बच्चे सवार थे। चार बच्चों को टाके आएं हैं।
इस हादसे के बाद छात्र खौफ में देखे गए वहीं परिजन शॉक में थे। एक बच्चे के माता पिता ने जानकारी देते हुए बताया की वैन का ड्राइवर भी काफी तेज़ गाड़ी चलाता है जिसकी शिकायत स्कूल से कई बार की जा चुकी है .वहीं इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं। जिन को इलाज के लिए भेज दिया गया है। वही गाड़ी पुलिस कस्टडी में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें