गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

दृष्टिहीन दंपत्ति ने बेटी की शादी के लिए जोड़े पैसे, ठग ने मदद के बहाने उड़ाए सारे पैसे, गाजियाबाद पुलिस ऐसे बनकर आई मसीहा

 

गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी राम सेवक और उनकी टीम के पुलिसकर्मियों ने थाने से जरूरत का सामान और आशीर्वाद देकर दृष्टिहीन दंपत्ति की बेटी को किया विदा



गाजियाबाद में आज सोमवार को होने वाली शादी कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से मिसाल बनी। विकास कुंज कॉलोनी में रहने वाले दृष्टिहीन दंपती की बेटी की शादी में बॉर्डर थाना प्रभारी राम सेवक और उनकी टीम के पुलिसकर्मियों ने दहेज का सामान दिया है। इस परिवार के साथ एक ठग ने डेबिट कार्ड बदलकर करीब पांच माह पहले खाते से रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित परिवार ने बेटी की शादी में घरेलू सामान देने के लिए रुपये जोड़ रखे थे। दरअसल शादी एक गरीब परिवार की बेटी की है। शादी के लिए जोड़ा गया पैसा ठग ले उड़ा जिससे दंपत्ति बेहद दुखी थे । पुलिस वालों ने पैसा इकट्ठा करजरूरी साज सज्जा का सामान और आशीर्वाद देकर दुल्हन को थाने से आशीर्वाद देकर विदा किया।

थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर रामसेवक जी का यह काम अत्यंत सराहनीय है जिसकी हर जगह चर्चा की जा रही है ।उन्होंने इस कदम ने मानवता की एक बड़ी मिसाल कायम की है



गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में विकास कुंज में बलराम सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बलराम की पत्नी लक्ष्मी दृष्टिहीन हैं और उनके पांच बच्चे हैं4 दिसंबर सोमवार को उनकी 19 वर्षीय बेटी करुणा की शादी है। बलराम बताते हैं की जून महीने में जब वह दिल्ली में एटीएम से अपने पैसे निकाल रहे थे तो फ्रॉड करके उनका एटीएम बदल दिया। उनके एटीएम से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए और इसका पता उन्हें अगस्त में चला।


बलराम ने इस मामले में थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज कराया है। बलराम ने ये पैसा बेटी की शादी के लिए जोड़ा था। ऐसे में परिवार परेशान था, लेकिन तभी थाना लोनी बॉर्डर पुलिस सामने आई और उसने शादी में जरूरत का सारा सामान इकट्ठा किया और परिवार को थाने से वह सामान दिया। साथ ही करुणा के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखकर उसे थाने से विदा किया।


इस मामले में एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह बताते हैं कि बलराम की तहरीर पर अगस्त में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच की जा रही है। पुलिस को जानकारी हुई की बलराम की बेटी की शादी है, तो सभी पुलिसकर्मी ने अपनी मर्जी से पैसा इकट्ठा करके यह सामान उन्हें दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...