गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 17 दिसंबर 2023

गाजियाबाद के वसुंधरा होली फील्ड स्कूल वैन को टक्कर मारने वाली टाटा सूमो का चालक गिरफ्तार

 

मोके पर पहुंचे चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप कार्यवाही करते हुए 

गाजियाबाद के वसुंधरा होली फील्ड स्कूल वैन को टक्कर मारने वाली टाटा सूमो का चालक गिरफ्तार




ट्रांस हिंडन।

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार में शुक्रवार दोपहर स्कूल वैन मारने वाली टाटा सूमो कार के चालक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हादसे के बाद संभागीय परिवहन विभाग ने दोनों वाहनों का निरीक्षण किया और दोनों पर 39.50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। हादसे में घायल बाकी 3 बच्चों को 24 घंटे की निगरानी के बाद शनिवार शाम छह बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वसुंधरा स्थित होली फील्ड स्कूल की छुट्टी के बाद वैन चालक मोनू बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। वार्तालोक सोसाइटी के पास हूटर बजाकर आ रही टाटा सूमो कार के चालक ने वैन में टक्कर मार दी थी। वैन पलटने से इसमें बैठे नौ बच्चे चोटिल हो गए थे। आरोप था कि सूमो का चालक गलत दिशा में और तेज रफ्तार से आ रहा था। बच्चों को नज़दीकी अस्पताल ली क्रेस्ट मैं  भर्ती कराया गया था। स्कूल के प्रबंधक बीएस तोमर ने थाना इंदिरापुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि कैला विहार में रहने वाले चालक अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।


10 साल पूरे होने पर भी सड़कों पर खुली दौड़ रही थी सुमो

एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को जब्त किए गए दोनों वाहनों का निरीक्षण किया तो पता चला कि सूमो डीजल वाहन है और 10 साल पूरे कर चुकी है। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर इसे गाजियाबाद में चलाया जा रहा था। नौ सीटर वाहन होने के कारण इसके लिए हर साल फिटनेस प्रमाण-पत्र लेना आवश्यक है, लेकिन 2016 से इसकी फिटनेस चेक नहीं कराई गई। इंश्योरेंस और पीयूसी सर्टिफिकेट भी नहीं था। सूमो के 22.50 हजार रुपये के चालान किया गया है।


3 महीने पहले भी सीज हुई थी वैन

एआरटीओ ने बताया कि स्कूल वैन के रूप में चलाई जा रही मैक्सी कैब ऑल इंडिया परमिट है। परमिट के उद्देश्य का उल्लंघन कर स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में किया जा रहा था। रोड टैक्स बकाया होने के कारण इस कैब को विभाग ने अक्टूबर में सीज किया था। इसका फिटनेस प्रमाण-पत्र अक्टूबर 2023 में पूरा हो गया था। इसका इंश्योरेंस भी नहीं था। इसीलिए कैब पर भी 17 हजार रुपये का चालान किया गया है।



बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

हादसे के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल की जांच शुरू कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को स्कूल का जायजा लिया। साथ ही बच्चों व अभिभावको से भी बात की।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा घर में लूट करने वाले 08 शातिर लुटेरे गिरफ्तार



गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 29 नवंबर को घर में घुस कर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। इस लूट में बदमाश हथियार लेकर घर मे घुसे थे और घर मे मौजूद दंपती को बंधक बना कर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे। लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का पड़ोसी किराएदार था और उसने लूट के लिए बाकी बदमाश फिरोजाबाद से बुलाए थे। पुलिस ने इस मामले में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है।



गाजियाबाद में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया 29 नवंबर को थाना इंदिरापुरम इलाके में एक दंपती सुशील त्यागी और अर्चना त्यागी को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने दोनों को बंधक बना दिया था और घर में रखी ढाई लाख की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इस लूट की वारदात के बाद पुलिस ने कई टीम बनाकर इसे खोलने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस का भी सहारा लिया। शुक्रवार को पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित दंपती का पड़ोसी किराएदार उमेश कुमार ही इस मामले का मास्टरमाइंड था।



डीसीपी शुभम पटेल के मुताबिक पड़ोसी किराएदार उमेश कुमार जानता था कि सुशील त्यागी आर्थिक रूप से संपन्न हैं। उसके घर पर काफी पैसा और ज्वेलरी रहती है। इसी को लेकर उसने अपने मामा रामनरेश के साथ लूट की प्लानिंग बनाई। दोनों ने कई महीने इसकी रेकी की। उसके बाद उमेश ने अपने गांव फिरोजाबाद से गुड्डू, शकील, नदीम, उदयवीर, आस मोहम्मद और टिंकू को बुलाया। इन सब ने मिलकर घर में लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 50 हजार रुपए अवैध असलहा और जेवरात बरामद किए।

गाजियाबाद के वसुंधरा में बीजेपी स्टीकर लगी तेज रफ्तार सूमो ने स्कूल वैन में मारी जोरदार टक्कर


वसुंधरा में  तेज रफ्तार सुमो की स्कूल वैन से हुई जोरदार टक्कर, सात बच्चे हुए घायल



गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा सेक्टर चार में करीब 12:30 से 1 के बीच तेज रफ्तार टाटा सुमो ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। जिस समय भिड़ंत हुई उस समय स्कूल वैन में 19 बच्चे सवार थे।गनीमत रही की केवल सात बच्चों को चोट आई है। चौकी इंचार्ज सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे । स्कूल वैन के ड्राइवर मोनू ने इसी दौरान स्कूल प्रिंसिपल को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्रों को अस्पताल ले गए। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल ली क्रेस्ट में भर्ती कराया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बाकी बच्चो को सही सलामत रेस्क्यू  किया गया है।

देखे वीडियो

घटना के बाद से आरोपित चालक मौके से फरार हो गए है। स्कूल वैन वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित होली फील्ड पब्लिक स्कूल का है। इसमें एलकेजी और यूकेजी के बच्चे सवार थे। चार बच्चों को टाके आएं हैं।



इस हादसे के बाद छात्र खौफ में देखे गए वहीं परिजन शॉक में थे। एक बच्चे के माता पिता ने जानकारी देते हुए बताया की वैन का ड्राइवर भी काफी तेज़ गाड़ी चलाता है जिसकी शिकायत स्कूल से कई बार की जा चुकी है .वहीं इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं। जिन को इलाज के लिए भेज दिया गया है। वही गाड़ी पुलिस कस्टडी में है।

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

दृष्टिहीन दंपत्ति ने बेटी की शादी के लिए जोड़े पैसे, ठग ने मदद के बहाने उड़ाए सारे पैसे, गाजियाबाद पुलिस ऐसे बनकर आई मसीहा

 

गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी राम सेवक और उनकी टीम के पुलिसकर्मियों ने थाने से जरूरत का सामान और आशीर्वाद देकर दृष्टिहीन दंपत्ति की बेटी को किया विदा



गाजियाबाद में आज सोमवार को होने वाली शादी कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से मिसाल बनी। विकास कुंज कॉलोनी में रहने वाले दृष्टिहीन दंपती की बेटी की शादी में बॉर्डर थाना प्रभारी राम सेवक और उनकी टीम के पुलिसकर्मियों ने दहेज का सामान दिया है। इस परिवार के साथ एक ठग ने डेबिट कार्ड बदलकर करीब पांच माह पहले खाते से रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित परिवार ने बेटी की शादी में घरेलू सामान देने के लिए रुपये जोड़ रखे थे। दरअसल शादी एक गरीब परिवार की बेटी की है। शादी के लिए जोड़ा गया पैसा ठग ले उड़ा जिससे दंपत्ति बेहद दुखी थे । पुलिस वालों ने पैसा इकट्ठा करजरूरी साज सज्जा का सामान और आशीर्वाद देकर दुल्हन को थाने से आशीर्वाद देकर विदा किया।

थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर रामसेवक जी का यह काम अत्यंत सराहनीय है जिसकी हर जगह चर्चा की जा रही है ।उन्होंने इस कदम ने मानवता की एक बड़ी मिसाल कायम की है



गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में विकास कुंज में बलराम सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बलराम की पत्नी लक्ष्मी दृष्टिहीन हैं और उनके पांच बच्चे हैं4 दिसंबर सोमवार को उनकी 19 वर्षीय बेटी करुणा की शादी है। बलराम बताते हैं की जून महीने में जब वह दिल्ली में एटीएम से अपने पैसे निकाल रहे थे तो फ्रॉड करके उनका एटीएम बदल दिया। उनके एटीएम से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए और इसका पता उन्हें अगस्त में चला।


बलराम ने इस मामले में थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज कराया है। बलराम ने ये पैसा बेटी की शादी के लिए जोड़ा था। ऐसे में परिवार परेशान था, लेकिन तभी थाना लोनी बॉर्डर पुलिस सामने आई और उसने शादी में जरूरत का सारा सामान इकट्ठा किया और परिवार को थाने से वह सामान दिया। साथ ही करुणा के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखकर उसे थाने से विदा किया।


इस मामले में एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह बताते हैं कि बलराम की तहरीर पर अगस्त में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच की जा रही है। पुलिस को जानकारी हुई की बलराम की बेटी की शादी है, तो सभी पुलिसकर्मी ने अपनी मर्जी से पैसा इकट्ठा करके यह सामान उन्हें दिया है।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...