गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

ओलिव काउंटी वसुंधरा गाजियाबाद में कार्यकारिणी का हुआ चुनाव



ओलिव काउंटी वसुंधरा गाजियाबाद में दिनांक 6 अक्टूबर  2023 को नई कार्यकारिणी का गठन  हो गया है । निम्नलिखित पदाधिकारी सर्वसम्मति से विजयी ( निर्विरोध) घोषित किये गये हैं:-

 1- President- Sri Ved Prakash Chauhan 

 2- Vice President- Sri J S Saini 

  3- Secretary- Sri Ashok Agarwal 

 4- Treasurer- Sri P K Goel 

 5- Coordinator- Smt Rukmani Rani 

 6- Member- Smt Satnam Kaur 

7- Member - Smt Shakuntala Mamgain 

 8- Member- Sri Rajesh Dixit

 9- Member- Sri Devendra Chaudhary 

 Congratulations to all  members of newly elected Executive committee

C P SINGH 

FOUNDER 




सीनियर सिटीजन आनंद क्लब वसुंधरा



वरिष्ठ नागरिक आनन्द क्लब ,ओलिव काउंटी वसुंधरा गाजियाबाद में कार्यकारिणी का चुनाव हुआ।सर्व सम्मति से विजयी  (निर्विरोध) घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी श्री लव निगम जी रहे। संस्था के संस्थापक श्री सी पी सिंह जी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।


चुनाव क्लब ओलिविया, ओलिव काउंटी के सभागार में 120 सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

गाजियाबाद में हिन्दू रक्षा दल अध्यक्ष पर लगा गुंडा एक्ट:48 घंटो में 3 नए मुकदमे दर्ज

 

गाजियाबाद में हिन्दू रक्षा दल अध्यक्ष पर लगा गुंडा एक्ट:48 घंटो में 3 नए मुकदमे दर्ज, विवादित बयान देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा


गाजियाबाद पुलिस ने हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। उनके खिलाफ थाना साहिबाबाद में गुंडा एक्ट का नया मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते दो दिन के अंदर उन पर ये तीसरा मुकदमा हुआ है।



दरअसल, पिंकी चौधरी पर पुलिस का शिकंजा कसने की शुरुआत 23 सितंबर को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में नाले में गोवंश के अवशेष मिलने से हुई। अवशेष मिलने की सूचना पर पिंकी चौधरी अपने समर्थकों सहित पहुंचे थे। यहां वे फेसबुक लाइव पर आए और हिन्दुओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में 2 अक्टूबर को पिंकी चौधरी पर एफआईआर दर्ज की।


इसके बाद एक अक्टूबर को राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस द्वारा 'जय माता दी' स्टीकर लगे वाहन का चालान काटने पर हिन्दू रक्षा दल ने हंगामा किया और धरना दिया। यहां भी पिंकी चौधरी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता की, उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। इस मामले में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने थाना नंदग्राम में भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया व 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


अब तीन अक्टूबर को साहिबाबाद पुलिस ने पिंकी चौधरी के खिलाफ गुंडा एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें पुराने चार मुकदमों का हवाला दिया है, जो अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। डीसीपी शुभम पटेल ने बताया, पिंकी चौधरी पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस आधार पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों ने की शर्मनाक हरकत, निलंबित, पढ़े पूरी खबर

जानकारी देते हुए एसीपी कोतवाली 


 पुलिसकर्मियों ने युवती पर संबंध बनाने का बनाया दबाव, मंगेतर को मारा थप्पड़...एक हजार रुपये वसूले


मामले में युवती ने नगर कोतवाली में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी सिटी का कहना मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दो पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां युवती और उसके मंगेतर के साथ पुलिस ने अभद्रता की। पुलिसकर्मी यहीं पर न रुके, दोनों से रुपये मांगे और युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट की और दोनों को छोड़ने के एवज में एक हजार रुपये ले लिए। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।



19 सितंबर को राकेश कुमार ने उन्हें कॉल कर फिर से धमकाया। तंग होकर पीड़िता ने डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल से शिकायत की। उन्होंने एसीपी कोतवाली निमिष पाटील को जांच दी‌। आरोपित पुलिसकर्मियों को एसीपी ने बुलाया। शिकायत के बारे में पता चलते ही राकेश व दिगंबर 22 सितंबर की रात उनके घर पहुंचे और एक हजार रुपये लौटा दिए



जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती और उसके मंगेतर से नगर कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी पर तैनात दो पुलिसकर्मी समेत एक अन्य व्यक्ति ने धमकाते हुए रुपये मांगे और संबंध बनाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी में युवती के मंगेतर के थप्पड़ मारा और एक हजार रुपये पेटीएम भी कराए। मामले में युवती ने नगर कोतवाली में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी सिटी का कहना मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। होमगार्ड के खिलाफ डिप्टी कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी गई है।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...