गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 16 सितंबर 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस सीनियर सिटीजन के लिए लाइ थी ऑपरेशन सवेरा,गाजियाबाद पुलिस ने किआ री-लॉन्च


गाजियाबाद में 1.13 लाख सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन, बिना एड्रेस पूछे एक कॉल पर आएगी पुलिस


सीनियर सिटीजन अकेला महसूस न करें, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस नवंबर-2019 में 'ऑपरेशन सवेरा' योजना लाई थी। बाकी जिलों में योजना परवान नहीं चढ़ पाई। लेकिन दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में अब ये योजना री-लॉन्च हुई है। उसकी वजह है कि गाजियाबाद-नोएडा में सीनियर सिटीजन के साथ कुछ घटनाएं घटित हुई हैं और समय रहते उन्हें रोका जा सकता था। इसलिए पुलिस अब इनका डेटाबेस तैयार कर रही है। सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन करने में गाजियाबाद पुलिस यूपी में नंबर वन आई है। यहां अब तक 1 लाख 13 हजार सीनियर सिटीजन का डेटा ऑनलाइन इकट्ठा किया जा चुका है।


सबसे पहले योजना का मकसद समझिए

इस योजना में प्रदेशभर के सीनियर सिटीजन का डेटा इकट्ठा किया जा रहा हैखासकर उनका, जो अकेले रहते हैं। इसमें उनका नाम, उम्र, पेशा, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप, एड्रेस सहित अन्य जानकारियां यूपी पुलिस के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज होंगी। इसके बाद यदि बुजुर्ग को किसी जरूरत के लिए पुलिस की मदद चाहिए तो पुलिस उनका एड्रेस जाने बिना ही एक कॉल पर वहां पहुंच जाएगीसीनियर सिटीजन की कॉल्स आपात स्थिति में डायल-112 को भी ट्रांसफर होंगी। क्योंकि उनका रिस्पांस टाइम पांच से दस मिनट के बीच है। इसके अलावा बीट का कांस्टेबल हर हफ्ते अपने-अपने इलाके के सीनियर सिटीजन से कॉन्टेक्ट करेगा और उनसे पूछेगा कि कोई परेशानी तो नहीं है? सीनियर सिटीजन के क्षेत्रवार वॉट्सएप ग्रुप भी बनेंगे, ताकि उनका पुलिस से सीधा संवाद रहे। ं


अब ये जानते हैं कि ऑपरेशन सवेरा की जरूरत क्यों पड़ी। इसके लिए आपको दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के दो केस पढ़वाते हैं...

चार महीने से नहीं हुई थी बात, बेटा घर पहुंचा तो मिली बूढ़ी मां की लाश

ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 सेक्टर में 71 साल की अमिया सिन्हा अकेले रहती थीं। वे बिहार में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त थीं। पति से तलाक हो चुका था, वहीं बेटा नोएडा के पड़ोसी जिले गाजियाबाद में पत्नी संग रहता था। 4 अप्रैल 2023 को वृद्धा की लाश घर में पड़ी मिली। लाश महीनों पुरानी थी। काफी हद तक सड़ चुकी थी। करीब चार महीने से मां-बेटे के बीच आपस में बातचीत नहीं हुई थी। बेटे ने कई दफा फोन ट्राई किया तो मां का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जब हद हो गई, तब बेटा घर पर पहुंचा और ये पूरा केस खुला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। ये भी पता नहीं चला कि अमिया सिन्हा आखिरी वक्त में किन परिस्थितियों से जूझ रही थीं।


अकेलेपन की वजह से 18वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

गाजियाबाद की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में 17 अगस्त 2023 को 51 वर्षीय रेखा उनियाल ने 18वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। जांच के दौरान पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें महिला ने अकेलेपन के चलते खुदकुशी करने की बात कही। दरअसल, महिला के पति स्कूल में जॉब करते थे और पुत्र व पुत्रवधु एक कंपनी में कार्यरत थे। तीनों सुबह ही जॉब करने निकल जाते थे और देर शाम को ही वापस आते थे। ऐसे में रेखा उनियाल पूरे दिन घर में अकेले रहती थीं। इस अकेलेपन को वे बर्दाश्त नहीं कर पाईं और जान दे दी।


गाजियाबाद में पांच लाख बुजुर्गों का डेटा इकट्ठा करने का टारगेट

कहने को ऑपरेशन सवेरा योजना चार साल पुरानी है। लेकिन जनपदों की पुलिस ने सीनियर सिटीजन को इस योजना से जोड़ने में खास रूचि नहीं दिखाई। अब जब एनसीआर के शहरों में सीनियर सिटीजन के साथ घटनाएं बढ़ने लगीं तो गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने इस योजना की कमान अपने हाथ में ली20 अगस्त 2023 को उन्होंने ऑपरेशन सवेरा को री-लॉन्च किया। जिसका नतीजा ये रहा कि इतने कम दिनों में गाजियाबाद में अब तक 1 लाख 13 हजार सीनियर सिटीजन का डेटा पुलिस इकट्ठा कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर का टारगेट है कि ये डेटा इस साल के आखिर तक पांच लाख तक पहुंचना चाहिए।



यहाँ कर सकते है रजिस्ट्रेशन 


http://125.16.12.217/Srcitizenreg/


https://twitter.com/ghaziabadpolice/status/1693560619650437282?t=XXTbZukS_bvt2fv3i_Vb-g&s=19

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

गाजियाबाद के वसुंधरा में डेटिंग एप पर हनी ट्रैप का खेल,4बी सोसाइटी से 3 गिरफ्तार


 गाजियाबाद में डेटिंग एप पर हनी ट्रैप:पहले दोस्ती फिर मिलने के बहाने फ्लैट पर बुलाकर लूटपाट,अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, दो युवतियों सहित तीन अरेस्ट


गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें लड़कियां डेटिंग एप पर दोस्त बनाती थीं और उन्हें मिलने के बहाने फ्लैट पर बुलाकर हनी ट्रैप में फंसाकर लूट लेती थीं। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि अब तक ये गैंग तमाम लड़कों को अपना निशाना बना चुका है। पुलिस इन पीड़ितों को ट्रेस करने में जुटी है, ताकि मुकदमे की कार्रवाई को मजबूत बनाया जा सके।



दिल्ली के युवक का अश्लील वीडियो बनाकर 50 हजार वसूले

इंदिरापुरम  ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, दिल्ली निवासी एक व्यक्ति गुरुवार को थाना इंदिरापुरम पर आया। उसने बताया कि मेरी दोस्ती TAGGED नामक डेटिंग एप पर दीपांशी नामक युवती से हुई थी। इसके बाद दीपांशी ने उसे मिलने के लिए वसुंधरा में फ्लैट पर बुलाया। यहां जब दोनों नेक्ड हुए तो कमरे में दो युवक घुस आए और उन्होंने इस व्यक्ति से मारपीट करते हुए वीडियो बनानी शुरू कर दी। 5 लाख रुपए की डिमांड की और रुपए न देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इस शख्स ने बैंक खाते में पड़े 50 हजार रुपए हाथोंहाथ पेटीएम के जरिये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वो जैसे-तैसे वहां से छूटकर आया।


सरगना शाहीन परवीन चलाती है दो गैंग

ACP ने बताया, पुलिस ने इस केस में गहनता से छानबीन शुरू की और शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दीपांशी, शाहीन परवीन और अंकित कुमार के रूप में हुई है। चौथा आरोपी रोबिन फरार है। गैंग सरगना शाहीन परवीन है। जिसका पता वसुंधरा सेक्टर 2बी 412 बताया गया है और दीपांशी जो कि वसुंधरा सेक्टर 4बी 1147 मैं रह रही थी । शाहीन शादीशुदा है। शाहीन परवीन से पूछताछ में पता चला है कि वो ऐसा ही एक और गैंग चलाती है। दूसरे गैंग का कोई मेंबर फिलहाल पकड़ा नहीं गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूला है कि वो तमाम लड़कों के साथ ऐसा कर चुके हैं।

रविवार, 10 सितंबर 2023

गाजियाबाद में दरोगा पर भ्रष्टाचार की FIR

 

गाजियाबाद में दरोगा पर भ्रष्टाचार की FIR:चार्जशीट लगाने के नाम पर मांगे 1 लाख, कमिश्नर ने सबूत के आधार पर किया सस्पेंड




दरोगा महेंद्र शर्मा को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड करते हुए थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कराया 

गाजियाबाद पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा रविवार को दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक मुकदमे की चार्जशीट लगाने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। पुलिस अधिकारियों ने गोपनीय रूप से इसकी जांच कराई। जांच में आरोप पुष्ट हुए, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। दरोगा को सस्पेंड भी कर दिया गया है।


ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, कैला भट्ठा निवासी नासिर हुसैन ने साल-2017 में थाना कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी का एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस की विवेचना थाना कविनगर पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा द्वारा की जा रही थी। पीड़ित पक्ष इस केस में शनिवार को पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र से मिला और बताया कि दरोगा द्वारा चार्जशीट लगाने के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने रुपए मांगने से जुड़ी कुछ ऑडियो क्लिप भी कमिश्नर को सुनवाईं।


एसीपी ने बताया, प्रारंभिक स्तर पर इस केस की जांच की गई। जांच में दरोगा पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना कविनगर पर रविवार को एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे की जांच की जा रही है और उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


दरअसल, 7 जून 2017 को कैला भट्टा निवासी खालिद ने अपने ससुरालवालों पर घर में घुसकर मारपीट करने, धमकी देने का एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में पुलिस कई बार पहले फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है। 10 जुलाई 2022 को जब पुलिस ने एफआर लगाई तो पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में पेश होकर पुन: जांच का अनुरोध किया। कोर्ट के आदेश पर इस केस की पुन: जांच सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा कर रहे थे।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...