गदर-2 के प्रमोशन में 15 से अधिक मोबाइल चोरी:गाजियाबाद में सनी देओल और अमीषा पटेल को देखने उमड़े थे 20 से 25 हजार लोग
गाजियाबाद में फिल्म 'गदर-2' के प्रमोशन के दौरान करीब 15 से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। इन लोगों ने थाना इंदिरापुरम में FIR कराई है। माना जा रहा है कि इससे भी ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी हुए होंगे। पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
6 अगस्त को इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित हैबिटेट सेंटर में गदर-2 के प्रमोशन में अभिनेता सनी देओल, अमीषा पटेल सहित पूरी टीम आई हुई थी। इन्हें देखने के लिए करीब 20 से 25 हजार लोग यहां पहुंचे थे। भीड़ की वजह से अव्यवस्थाएं भी हावी रही। भीड़ का जेबकतरों ने भरपूर फायदा उठाया। करीब 16 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए हैं।
अनुराग वाष्णेर्य, विभु शर्मा, दीपाली सिंह, धीरज, अंकित शर्मा, अंकित यादव, भावना धीमान, संजीव अग्रवाल आदि लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि कार्यक्रम स्थल पर बिना पास एंट्री नहीं थी। अंदर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात थे। खुद एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सहित कई सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात थे। इसके बावजूद जेबकतरे हाथ साफ कर गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें