गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

वसुंधरा मैं घर बचाने को निवासियों ने हाईकोर्ट में की अपील, अब सुनवाई की तारीख का है इंतजार

  
हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त होगी तीन मंजिला इमारत, 3 फ्लैट की जगह बनाए 23 फ्लैट,वसुंधरा सेक्टर 1 831

घर बचाने को निवासियों ने हाईकोर्ट में की अपील, सुनवाई की तारीख का इंतजार


वसुंधरा। सेक्टर-1 में प्लॉट नंबर 831 पर 3 की बजाय 23 फ्लैट बनाए जाने पर इमारत तोड़ने का नोटिस चस्पा होने के बाद सोमवार को अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने उनका पक्ष सुने जाने की अपील हाईकोर्ट से की जो स्वीकार कर ली गई है। याचिकाकर्ता अब सुनवाई की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दोपहर बाद आवास विकास कार्यालय भी निवासी पहुंचे और कंपाउंडिंग के लिए अपनी अर्जी दी है। इस अपार्टमेंट में 18 परिवार रहता है।



निवासी बृजेश सिंह ने बताया कि उन लोगों को बिल्डर से लेकर बैंक और आवास विकास सभी ने ठगा है। बिल्डर ने अवैध निर्माण कर दिया और वह बेचने भी लगा। आवास विकास को इसकी भनक तक न लगी। अब 13 वर्ष बाद हाईकोर्ट ने जब ढहाने का आदेश दिया तो आवास विकास को यह इमारत अवैध दिखी है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा का कहना है आवंटियों को बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए, क्योंकि उनके साथ ठगी हुई है। अब आवास विकास अपनी कार्रवाई में लगा हुआ है। बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।


आवास विकास की ओर से 5 अगस्त को इमारत ढहाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। वहीं विभागीय अधिकारी इमारत को किस तरह ढहाएंगे और इसके लिए उनकी क्या तैयारी है, यह पूछने पर वह बचते रहे। अधिशासी अभियंता संजीव शुक्ला का कहना है कि अधीक्षण अभियंता के साथ मिलकर इमारत ढहाने की कार्रवाई की योजना तैयार की जाएगी। वहीं अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा का कहना है कि पहले मकान खाली होगा तभी कुछ संभव है, प्रक्रिया चल रही है। इमारत ढहाने के लिए जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी और उनसे सहयोग लिया जाएगा। हालांकि अभी तक आवास विकास की ओर से इस संबंध में जिला प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही पुलिस प्रशासन से मदद मांगी गई है।


बुलडोजर के निचे आना मंजूर लेकिन नहीं खाली करेंगे घर

आवंटी जीपी तिवारी का कहना है कि उन लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी फ्लैट खरीदने में खर्च कर दी है। वह किसी भी कीमत पर घर खाली नहीं करेंगे। आवास विकास बुलडोजर लेकर आता भी है तो उन्हें उसके नीचे दबकर मरना मंजूर है, लेकिन घर खाली नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...