सेंट्रो कार से शराब बेचता गिरफ्तार
इंदिरापुरम। सेंट्रो कार को मधुशाला बनाकर हरियाणा मार्का देशी शराब बेचने वाले युवक को आबकारी व थाना पुलिस ने इंदिरापुरम से मंगलवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर कार से 11 पेटी देशी शराब व बोरी में रखे 60 पव्वे बरामद किए गए। हालांकि शराब तस्करी करने वाला सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है।
आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम में हरियाणा की देशी शराब लाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी। टीम ने त्यागी मार्केट के पीछे बनी झुग्गी में छापेमारी की तो मौके पर एक युवक अन्य लोगों से सौदा करता दिखा। पकड़े गए युवक की पहचान रमेश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी मकनपुर के रूप में हुई। वह 20 दिनों से शराब तस्करी करने वालों से जुड़ा है। आबकारी निरीक्षक की जांच में सामने आया है कि इलाके में शराब तस्करी का काम मन्नू यादव करता है। वह भी मन्नू से जुड़ा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें