गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

केवल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इतने लोगों से ठगी

 

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दे रहे ठगी को अंजाम महिला समेत तीन से 18 लाख.3998 ठगे*


▶️ ट्रांस हिंडन के केवल थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बीते हफ्ते में ठगों ने 4 लोगों को अलग-अलग तरह से झांसा देकर उनके खाते से 18 लाख 3998 रुपये की ठगी कर ली


▶️ पहला मामला

 वैभवखंड निवासी जयंती प्रकाश से मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर, पार्सल है उसमें ड्रग्स व अवैध पासपोर्ट है बताकर 5 लाख रुपये ठग लिए

▶️ दूसरा मामला

वसुंधरा की आंचल सक्सेना का फोन मिसप्लेस होने के बाद ठग ने *तीन खातों से 7 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए

▶️ तीसरा मामला

 न्यायखंड-1 में श्रुति नेगी को अनजान नंबर से एक लिंक भेजा। उस पर क्लिक कराकर 99 हजार 998 रुपये ठग लिए

▶️ चौथा मामला

 वसुंधरा सेक्टर-6 निवासी प्रहलाद त्यागी ने एक समाचार पत्र को पैसे देने के लिए गूगल से नंबर निकाला था। आरोप है कि ठग ने उन्हें जाल में फंसाकर खाते से *पांच लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली


वही साइबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2022 से 30 जून-2023 तक 67 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन साइबर ठगी के कुल-1,00,65,902/.रूपये (एक करोड पैसठ हजार नौ सौे दो रूपये) वापस कराये गये।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...