क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दे रहे ठगी को अंजाम महिला समेत तीन से 18 लाख.3998 ठगे*
▶️ ट्रांस हिंडन के केवल थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बीते हफ्ते में ठगों ने 4 लोगों को अलग-अलग तरह से झांसा देकर उनके खाते से 18 लाख 3998 रुपये की ठगी कर ली।
▶️ पहला मामला
वैभवखंड निवासी जयंती प्रकाश से मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर, पार्सल है उसमें ड्रग्स व अवैध पासपोर्ट है बताकर 5 लाख रुपये ठग लिए
▶️ दूसरा मामला
वसुंधरा की आंचल सक्सेना का फोन मिसप्लेस होने के बाद ठग ने *तीन खातों से 7 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए
▶️ तीसरा मामला
न्यायखंड-1 में श्रुति नेगी को अनजान नंबर से एक लिंक भेजा। उस पर क्लिक कराकर 99 हजार 998 रुपये ठग लिए
▶️ चौथा मामला
वसुंधरा सेक्टर-6 निवासी प्रहलाद त्यागी ने एक समाचार पत्र को पैसे देने के लिए गूगल से नंबर निकाला था। आरोप है कि ठग ने उन्हें जाल में फंसाकर खाते से *पांच लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें