गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 30 जुलाई 2023

गाजियाबाद के आवास विकास में वसुंधरा सेक्टर 1 मैं बने फ्लैट अवैध, कोर्ट ने जारी किया नोटिस


गाजियाबाद के आवास विकास में बने फ्लैट अवैध, कोर्ट ने जारी किया ध्वस्त कराए जाने का नोटिस


गाजियाबाद के सेक्टर 1 वसुंधरा में बने आवास विकास एरिया की कुछ बिल्डिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसके बाद से इनमें रह रहे निवासियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. 2012 में बने इस आवास विकास क्षेत्र में एक निजी बिल्डर द्वारा बनाई गई इस बिल्डिंग में लगभग 24 परिवार रहते हैं, जिनको बिल्डिंग को खाली करने के लिए 5 अगस्त तक का समय दिया गया है. दरअसल, ये बिल्डिंग आवास विकास के मानकों के विरुद्ध बनी है. वहीं बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि कई लोगों ने लोन में मकान खरीदा है. बैंक से लोन मिलने के बाद हम सभी आश्वस्त थे कि यह सही मानकों पर बनी है, तभी बैंक से लोन मिल रहा है. इसमें एक फ्लैट खरीदने के लिए लोगों ने अपने जीवनभर की कमाई लगा दी है. 

हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त होगी तीन मंजिला इमारत, 3 फ्लैट की जगह बनाए 23 फ्लैट,वसुंधरा सेक्टर 1 831



फ्लैट खरीदने वाले सभी लोगो को चिंता सता रही है कि यह अपने छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे, क्या करेंगे. वहीं अब लगातार बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं और साथ ही मुनादी भी की जा रही है. आवास विकास द्वारा भवन स्वामियों को 05 अगस्त का अल्टीमेटम दे दिया गया है. यहां रह रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर ने पास कराए नक्शे के अनुरूप यहां निर्माण नहीं कराया, इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. 3BHK की बजाय बिल्डर ने 1BHK फ्लैट बनाकर बेच दिए, अब किसी महिला ने आरटीआई लगा कर कोर्ट में अवैध निर्माण की शिकायत कर दी, जिसके बाद कोर्ट ने इस निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश आवास विकास को दिए है.


कोर्ट के आदेश के बाद इस बिल्डिंग को खाली करने के नोटिस लगाए गए हैं, लेकिन अब सवाल यह है कि जब बिल्डर अवैध तरीके से निर्माण कर इस फ्लैट्स को बेच रहा था तब संबंधित अधिकारी और आवास विकास ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? अब जब लोग अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर यहां फ्लैट खरीद चुके हैं और कई सालों से यहां रह रहे हैं, ऐसे में फ्लैट को गिराने के आदेश कितना सही है? यहां के लोगों का ये भी कहना है कि वो कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखेंगे.

बुधवार, 26 जुलाई 2023

आवास विकास विभाग में 100 करोड़ का घोटाला डकार गए रिटायर्ड इंजीनियर

 

आवास विकास विभाग में 100 करोड़ का घोटाला,डकार गए रिटायर्ड इंजीनियर



Lucknow, उत्तर प्रदेश आवास विकास विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर विभाग के तकरीबन 100 करोड रुपए डकार गए हैं .अभियंता सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की वजह विभाग से वेतन एवं भत्ते आदि लेते रहे इतना ही नहीं बच्चों और वेतन में बढ़ोतरी भी की जाती रही भ्रष्टाचार के इस बड़े खेल का पता चलते ही 100 करोड रुपए डकारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।


उत्तर प्रदेश के आवास विकास विभाग में रिटायर्ड हो चुके अभियंताओं द्वारा बड़ा खेल करते हुए तकरीबन 100 करोड रुपए निकालने का मामला सामने आया है रिटायर हुए अभियंता सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग से पेंशन पाने की बजाय वेतन एवं भत्ता लेते रहे हैं इतना ही नहीं तनख्वाह एवं भत्तों में बढ़ोतरी किए जाने का भी सिलसिला भी जारी रखा गया इस बात की जानकारी जब विभागीय अफसरों को हुई तो उत्तल पुथल मच गई । विभाग के बड़े अफसरों ने इस मामले में कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी। इस पूरे खेल में आवास विकास विभाग के लेखा विभाग का भी हाथ होना बताया जा रहा है।


ऐसे हालातों में अब ना तो केवल अभियंताओं से दिए गए धन की रिकवरी की जाएगी बल्कि कई अफसरों पर गाज गिरने की भी संभावना दिखाई पड़ रही है। सरकार ने उनकी बकाया राशि की गणना करते हुए उनके सेवानिवृत्ति होने के बाद दे राशि उन्हें स्थानांतरित कर दी थी। हालांकि कुछ इंजीनियर को वेतन एवं भत्ते के साथ वेतन वृद्धि का लाभ भी मिलता रहा यह मामला एक सेवानिवृत्त अधिकारी की फाइलों की जांच करते समय विभाग के लेखा अनुभव में तैनात एक कर्मचारी की पकड़ में आया उसने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अफसरों को भी दी मामले का पता चलते ही विभाग में चारों तरफ से हड़कंप मच गया।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर व थाना प्रभारी अदालत में क्यों हुए तलब,जानें



विधायक नंदकिशोर गुर्जर व थाना प्रभारी अदालत में तलब

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर और लोनी थाना अध्यक्ष अजय चौधरी व संजीव कुमार सहित अन्य को अदालत ने तलब किया है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने विधायक के कहने पर एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुके इंदर सिंह के शराब के ठेके पर ग्राहकों से मारपीट की थी। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। लोनी के गनौली गांव के रहने वाले इंदर सिंह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रशासन से उन्हें शराब का ठेका परिवार के पालन पोषण के लिए आवंटित किया गया था। वर्ष 2021 में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में इंदर सिंह ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के चचेरे भाई के सामने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था। इसी बात से विधायक उनसे रंजिश मानते थे। रंजिश के तहत 18 जून 2022 की रात लोनी विधायक के कहने पर तत्कालीन लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी पुलिसकर्मियों के साथ उनके शराब के ठेके पर पहुंचे और शराब खरीद रहे लोगों व सेल्समैन को मारपीट कर भगा दिया। मौके पर मौजूद इंदर सिंह के साथ भी मारपीट की गई। सरेआम बेइज्जत किया व फंसाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज किया। इसके खिलाफ उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अदालत इंदर सिंह व अन्य गवाहों के बयान दर्ज किया। विधायक और तत्कालीन थाना प्रभारी के बयान दर्ज करने के बाद अदालत आगे की कार्रवाई करेगी।

एसएचओ सहित तीन को अदालत में हाजिर होने के लिए क्यों मिले नोटिस,जानिए

 

एसएचओ सहित तीन को अदालत में हाजिर होने के लिए नोटिस


गाजियाबाद। अधिवक्ता के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में अदालत ने कोतवाली के एसएचओ महेश सिंह, एसआई कुलदीप कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के लिए तीनों को नोटिस जारी किया है। मामले में सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख लगाई है। अधिवक्ता नितेश त्यागी ने बताया सात जुलाई को चौपला मंदिर कोतवाली निवासी अधिवक्ता रोहित गोला ने अदालत में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी। रोहित का आरोप था कि 13 जनवरी को मारपीट के मामले में उन्हें आरोपी बना दिया है, जबकि उस समय वह हिमाचल में थे। उन्होंने बताया कि चौपला मंदिर के पास बनी अवैध दुकानों के निर्माण की शिकायत की थी। जिसे नगर निगम ने तोड़ दिया था। इससे दुकानदार रंजिश मानने लगे थे। आरोप है कि पुलिस के साथ सांठगांठ कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट तलब की तो पुलिस तो हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह ने 17 मई को अदालत में झूठी रिपोर्ट लगा दी।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

गरीब परिवार ने खोया 6 साल की बच्ची को, इंदिरापुरम थाना प्रभारी योगेंद्र जी ने दिलाया न्याय

 
थाना प्रभारी योगेंद्र जी पीड़ित परिवार से मिलते हुए 

गरीब परिवार ने खोया 6 साल की बच्ची को, इंदिरापुरम थाना प्रभारी योगेंद्र जी ने दिलाया न्याय


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में  वसुंधरा सेक्टर 3 मैं बीती 18 तारीख की शाम को करीब 8:30 बजे अज्ञात गाड़ी द्वारा मासूम बच्ची को कुचल दिया जाता है। जिसके बाद पूरी इंदिरापुरम पुलिस 3 दिन रात एक कर के गाड़ी को ट्रेस करने में लग जाती है।

पीड़ित परिवार 



जहां एक तरफ गरीब आदमी को न्याय मिलेगा या नहीं यह सोचकर वह लोग बैठे हुए थे वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी योगेंद्र ने अपनी पूरी टीम लगाई हुई थी जिसमें की सोमवार को सफलता मिली।

गाड़ी चालक महिपाल 


पुलिस ने गाड़ी समेत गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार किया और कानूनी कार्यवाही जारी की।



जिसके बाद गरीब लोगों ने थाना प्रभारी का दिल से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया।


बच्ची के पिता पप्पू कनौजिया ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस ने उनका काफी सहयोग किया और हर छोटी जानकारी दी।

शनिवार, 22 जुलाई 2023

गाजियाबाद में फिर दागदार हुई वर्दी दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार



 पुलिस चौकी ले जाकर चोरों को लूटा... दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार


शालीमार गार्डन थाने में तैनात सिपाही इंद्रजीत और मुख्य आरक्षी (एचसीपी) धीरज चतुर्वेदी ने दो चोरों से 3.60 लाख रुपये लूट लिए। इसका पता चलने पर कराई गई जांच में लूट की पुष्टि होने पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वर्दी पर दाग लगाने वाली यह घटना 27 मई की है। इसका पता तब चला जब 19 जुलाई को दिल्ली में चोर पकड़े गए। चोरों ने बताया कि चोरी की गई रकम उनके पास नहीं है। यह रकम उनसे गाजियाबाद की डीएलएफ चौकी के पुलिसकर्मियों ने लूट ली। चोरों ने 25 मई की रात भजनपुरा में आलोक शर्मा के घर चोरी की थी। दिल्ली पुलिस को चोरी के दौरान की फुटेज मिल गई। इससे चोरों का पता चल गया। चोरों को पकड़ लिया। चोरी गई रकम के लूट लिए जाने का पता चलने पर आलोक शर्मा डीसीपी ट्रांस हिंडन के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके घर से चोर जो रकम चोरी कर ले गए थे, उसे डीएलएफ चौकी के दो पुलिसकर्मियों ने लूट लिया। इस पर जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई। पुलिस ने चोरों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे चोरी की रकम से जूते खरीदने के लिए डीएलएफ कालोनी गए थे। वहां एक युवक से कहासुनी हो गई। उसने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिसकर्मी आए और उन्हें चौकी ले गए। वहां उनकी तलाशी ली। उनके पास चोरी की रकम के 3.60 लाख रुपये थे। पुलिसकर्मियों ने पूरी रकम छीन ली और धमकी देकर भेजा कि अगर यहां दोबारा नजर आए तो संगीन धारा लगाकर जेल भेज दिए जाओगे। इस पर वे चले गए।



जांच अधिकारी ने डीएलएफ कालोनी की सीसीटीवी फुटेज देखी। चौकी पर पड़ताल की। इससे साफ हो गया कि लूट सिपाही इंद्रजीत और मुख्य आरक्षी ( एचसीपी ) धीरज चतुर्वेदी ने की है। एसीपी ने पूरे मामले की रिपोर्ट शुक्रवार को उच्च अधिकारियों को सौंप दी।


डीसीपी विवेक चंद का कहना है कि मुख्य आरक्षी धीरज चतुर्वेदी और आरक्षी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शालीमार गार्डन थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे की ओर से लूट की धारा में केस दर्ज किया गया है।



लूट की रकम बरामदगी का प्रयास

दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का प्रयास लूट की रकम बरामद करने का है। दोनों से देर रात तक पूछताछ चलती रही। काफी देर तक दोनों यह कुबूल करने के लिए ही तैयार नहीं हुए कि उन्होंने लूट की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सख्ती से पूछताछ होते ही एक पुलिसकर्मी ने कहा कि उसे कानूनी सलाह के लिए वकील चाहिए।


लूट में जेल गया था दरोगा

जिले में पुलिसकर्मियों ने यह पहली लूट नहीं की है। इससे पहले भी कई पुलिसवाले लूट के जुर्म में जेल जा चुके हैं। 24 फरवरी 2022 को भोजपुर थाने में तैनात दरोगा परविन्दर को गिरफ्तार किया गया था। उस पर छह बदमाशों के साथ मिलकर 22 लाख की लूट करने का केस दर्ज हुआ था। जुआरी और सटोरियों से पैसे छीनने के आरोप भी पुलिसवालों पर कई बार लगे हैं।

बुधवार, 5 जुलाई 2023

आवास विकास ने डेढ़ करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त

 आवास विकास ने डेढ़ करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त


वसुंधरा। सिद्धार्थ विहार योजना में आवास विकास ने करीब डेढ़ करोड़ कीमत की जमीन को कब्जामुक्त कराया है। करीब 600 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा टीन शेड लगाकर कब्जा किया जा रहा था जिसे बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया।


अधिशासी अभियंता अमन त्यागी ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जो सही पाई गई। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था। पानी की बोरबेल भी करा दी गई थी। दरअसल पास में ही एक मजार है, जिसकी वजह से वहां लोग रहने लगे और जमीन पर निर्माण करने का प्रयास किया गया। लोगों को दोबारा यहां अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। 




अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा ने बताया कि अब वहां पानी की टंकी व सोलर पैनल आदि लगे हुए हैं जिसे लोगों ने खुद ही हटाने का समय मांगा है।


अधीक्षण अभियंता ने अवैध निर्माण पर की समीक्षा बैठक

वसुंधरा योजना में अवैध निर्माण का सर्वे करने आए आगरा, मेरठ और मुरादाबाद की टीम के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के संग मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ने समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को वसुंधरा योजना का नक्शा दिखाया गया और इसके विपरीत होने वाले निर्माण चाहे वह किसी भी भवन में हो, उसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

इंदिरापुरम में सेंट्रो कार से शराब बेचता गिरफ्तार

 

सेंट्रो कार से शराब बेचता गिरफ्तार

इंदिरापुरम। सेंट्रो कार को मधुशाला बनाकर हरियाणा मार्का देशी शराब बेचने वाले युवक को आबकारी व थाना पुलिस ने इंदिरापुरम से मंगलवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर कार से 11 पेटी देशी शराब व बोरी में रखे 60 पव्वे बरामद किए गए। हालांकि शराब तस्करी करने वाला सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है।



आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम में हरियाणा की देशी शराब लाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी। टीम ने त्यागी मार्केट के पीछे बनी झुग्गी में छापेमारी की तो मौके पर एक युवक अन्य लोगों से सौदा करता दिखा। पकड़े गए युवक की पहचान रमेश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी मकनपुर के रूप में हुई। वह 20 दिनों से शराब तस्करी करने वालों से जुड़ा है। आबकारी निरीक्षक की जांच में सामने आया है कि इलाके में शराब तस्करी का काम मन्नू यादव करता है। वह भी मन्नू से जुड़ा हुआ है।

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

केवल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इतने लोगों से ठगी

 

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर दे रहे ठगी को अंजाम महिला समेत तीन से 18 लाख.3998 ठगे*


▶️ ट्रांस हिंडन के केवल थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बीते हफ्ते में ठगों ने 4 लोगों को अलग-अलग तरह से झांसा देकर उनके खाते से 18 लाख 3998 रुपये की ठगी कर ली


▶️ पहला मामला

 वैभवखंड निवासी जयंती प्रकाश से मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर, पार्सल है उसमें ड्रग्स व अवैध पासपोर्ट है बताकर 5 लाख रुपये ठग लिए

▶️ दूसरा मामला

वसुंधरा की आंचल सक्सेना का फोन मिसप्लेस होने के बाद ठग ने *तीन खातों से 7 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए

▶️ तीसरा मामला

 न्यायखंड-1 में श्रुति नेगी को अनजान नंबर से एक लिंक भेजा। उस पर क्लिक कराकर 99 हजार 998 रुपये ठग लिए

▶️ चौथा मामला

 वसुंधरा सेक्टर-6 निवासी प्रहलाद त्यागी ने एक समाचार पत्र को पैसे देने के लिए गूगल से नंबर निकाला था। आरोप है कि ठग ने उन्हें जाल में फंसाकर खाते से *पांच लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली


वही साइबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2022 से 30 जून-2023 तक 67 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन साइबर ठगी के कुल-1,00,65,902/.रूपये (एक करोड पैसठ हजार नौ सौे दो रूपये) वापस कराये गये।








गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...