ग्रैंड वैली होटल में जुआ खेलते महिला समेत 15 गिरफ्तार, रुपये व अन्य सामान बरामद
इंद्रापुरम थाना छेत्र के वसुंधरा सेक्टर एक में ग्रैंड वैली होटल में जुआ खेलते 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात होटल में जुआ खेले जाने की पुलिस को सूचना मिली थी।
मौके पर होटल मालिक मोनू उर्फ विशाल तेवतिया, सोनू, नितिन, आशीष जैन, अखिल जैन, सचिन चौहान, कपिल, इंद्रजीत, नितिन कुमार, बिट्टू गुप्ता, सनी, राहुल, उत्तम प्रकाश, और दो महिलाएं मिले हैं। मौके से 88000 रुपये, ताश की गड्डी, आर जुए के कॉइन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि होटल मालिक जुआ खिलवा रहा था।
थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा अवैध पिस्टल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी जिस वक्त पुलिस को मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बेसमेंट में संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ छुपा हुआ है। सूचना प्राप्त होने के बाद सतर्क पुलिस ने जाकर मौके पर व्यक्ति से पूछताछ व चेकिंग की गई तो उसके पास से नाजायज अवैध हथियार बरामद हुआ। जानकारी लेने पर उसका नाम लव पंडित बताया जा रहा है जोकि कड़कड़डूमा दिल्ली का निवासी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है यहां वह अवैध हथियार के साथ क्या करने आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें