गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 5 जून 2023

गाजियाबाद के वसुंधरा मैं अवैध निर्माड चरम सीमा पर

 
वसुंधरा सेक्टर 3 मैं होता अवैध निर्माड 

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 ,सेक्टर-14 ,सेक्टर -3,और सेक्टर 4 में अवैध तरीके से कुछ मकानों के निर्माण होने के मामले सामने आए हैं। उप्र आवास-विकास परिषद गाजियाबाद के जेई (निर्माण खंड) योगेंद्र कुमार गुप्ता और डी पी सिंह ने इस संबंध में 12लोगों के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में केस दर्ज कराए हैं।

वसुंधरा सेक्टर 4बी मैं होता अवैध निर्माड 

वसुंधरा सेक्टर 4 बी मकान नंबर 1105 मैं अवर अभियंता प्रणवीर सिंह  ने आवंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सेक्टर 14 मकान नंबर 391,639,479,404, और 363 पर एफआईआर में लक्ष्मी श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र शुक्ला, मधु शुक्ला, सी पी सिंह,श्री त्रिलोकनाथ, कीर्ति पूजा और माला देवी को आरोपी बनाया गया है। जेई के अनुसार, वसुंधरा योजना में इन लोगों के द्वारा स्वीकृत मानचित्र के खिलाफ भूखंड पर निर्माण कराया जा रहा था। आवास-विकास परिषद के आपत्ति जताने पर इन लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया। लेकिन बाद में चोरी-छिपे फिर से काम शुरू करा दिया।



वसुंधरा सेक्टर 2बी 669 मैं होता अवैध निर्माड 


यही नहीं वसुंधरा सेक्टर 4B 1105,सेक्टर 3 306 ,सेक्टर 1 489,सेक्टर 3 661 और 2बी 669 मैं भी आवास विकास द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने के बावजूद अवैध निर्माण जोरों शोरों पर है इसकी शिकायत ए ई सूरजपाल से की गई है।

वसुंधरा सेक्टर 3 661 मैं होता अवैध निर्माड 

अवैध निर्माड पर कार्यवाही करने को अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिआ है .लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की जाएगी -राकेश चंद्रा ,अधीक्षड अभियंता ,आवास विकास परिषद् 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...