गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 5 जून 2023

गाजियाबाद में लोनी के भाजपा पार्षद पर मुकदमा

 

गाजियाबाद में लोनी के भाजपा पार्षद पर मुकदमा

गाजियाबाद में भाजपा पार्षद पर लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

जानकारी के अनुसार गुजराती चौक रामपार्क निवासी युवती ने लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसे पिछले 2 दिनों से शहनवाज़ और उसके दोस्त उसे परेशान करते हैं बीच रास्ते में बत्तमीज़ी करते हैं और शाहनवाज ने पीड़िता के साथ गाली गलौज भी की। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई को भी मारपीट करने के लिए लाठी डंडे लेकर कुछ बदमाश भेजे थे।




वार्ड 48 के पार्षद अनूप बढ़ाना समेत शहनवाज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पीड़िता ने वार्ड 48 पूजा कालोनी के पार्षद अनूप बढ़ाना और शहनवाज़ के खिलाफ 

▶️354(क)  किसी महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना,या आपराधिक बल का उपयोग करना।

▶️ 354(ग) किसी स्त्री के सम्मान को क्षति पहुंचाना, या उस पर हमला कर लज्जा भंग करने की कोशिश करना

▶️ 354(ख) इस धारा के अनुसार, जो किसी महिलाओं को सार्वजनिक स्थान पर विवस्त्र करने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करता है। या उसे नग्न करने के इरादे के साथ हमला करना

▶️धारा 504 ,कोई व्यक्ति किसी को उकसा कर उसका अपमान करना और  शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना

और *धारा 506 धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


रिपोर्ट के डर से पीड़िता को धमकाया

पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि जब शहनवाज़ को रिपोर्ट की जानकारी हुई तब उसके घर वाले रिपोर्ट ना लिखवाने के लिए धमकाने लगे और मेरे घर वालों को धमकाया।यही नहीं जब चौकी मैं पीड़िता पहुंची तो पार्षद अनूप बढ़ाना ने धमकाते हुए कहा की “थाने के बहार आकर दिखाओ और गली मैं आकर दिखाओ रिपोर्ट दर्ज कराइ तो अंजाम खुद भुगतना " 


अभी तक इस मामले मैं पुलिस के जरिए किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई पीड़िता अभी भी डर के माहोल मैं जी रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...