गाजियाबाद में लोनी के भाजपा पार्षद पर मुकदमा
गाजियाबाद में भाजपा पार्षद पर लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार गुजराती चौक रामपार्क निवासी युवती ने लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसे पिछले 2 दिनों से शहनवाज़ और उसके दोस्त उसे परेशान करते हैं बीच रास्ते में बत्तमीज़ी करते हैं और शाहनवाज ने पीड़िता के साथ गाली गलौज भी की। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई को भी मारपीट करने के लिए लाठी डंडे लेकर कुछ बदमाश भेजे थे।
वार्ड 48 के पार्षद अनूप बढ़ाना समेत शहनवाज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने वार्ड 48 पूजा कालोनी के पार्षद अनूप बढ़ाना और शहनवाज़ के खिलाफ
▶️354(क) किसी महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना,या आपराधिक बल का उपयोग करना।
▶️ 354(ग) किसी स्त्री के सम्मान को क्षति पहुंचाना, या उस पर हमला कर लज्जा भंग करने की कोशिश करना
▶️ 354(ख) इस धारा के अनुसार, जो किसी महिलाओं को सार्वजनिक स्थान पर विवस्त्र करने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करता है। या उसे नग्न करने के इरादे के साथ हमला करना
▶️धारा 504 ,कोई व्यक्ति किसी को उकसा कर उसका अपमान करना और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें