गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 5 जून 2023

गाजियाबाद में महिला पार्षदों की गद्दी पर पतियों का कब्ज़ा,अब कहा गया नारी सशक्तिकरण

 

गाजियाबाद में निकाय चुनाव में महिला सीट जीतकर घर बैठीं काफी महिला पार्षद,बैठक में अटेंडेंस लगा रहे पति


एक तरफ नारी सशक्तिकरण की बाते की जाती है दूसरी तरफ विजयि महिला पार्षद चुनाव जीतने के बाद बैठक में नहीं उपस्थित मिलती।उनकी जगह उनके पति या घर का कोई सदस्य मिलता है।इस तरह उनके अधिकार पर पतियों का कब्जा होने देने से समाज में क्या असर पड़ेगा इसके बारे में भी सोचा जाना आवश्यक जरूरी है।



महापौर सुनीता दयाल ने रविवार को बुलाई बैठक  

रविवार को नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदों के साथ एक बैठक का आयोजन नगर निगम कार्यालय में किया।

उनका उद्देश्य पार्षदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी करना और यदि कोई गंभीर समस्या हो तो उसका संज्ञान में लेकर जल्द निस्तारण कराना था। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए जागरूक करें, जिससे कि कूड़ा निस्तारण की समस्या न हो।


महिला पार्षदों की जगह ये लोग रहे मोजूद

वार्ड संख्या- 61 से महिला पार्षद शिल्पा चौधरी के पति आशीष चौधरी, वार्ड संख्या- 93 में सिमरन मलिक के पति आरिफ मलिक, वार्ड संख्या - 48 मिर्जापुर से महिला पार्षद साजिदा के परिवार के सदस्य आसिफ, वार्ड संख्या - 16 में पार्षद नीलम की जगह उनके पति , वार्ड संख्या 11 में महिला पार्षद छाया त्यागी के पति संजय त्यागी, कविनगर में वार्ड संख्या - 62 से महिला पार्षद मनु डबास के पति अमित डबास और वार्ड संख्या 30 से महिला पार्षद रीना के पति ओमवीर और वार्ड संख्या 82 जवाहर पार्क से महिला पार्षद किरण राघव के पति कालीचरण पहलवान बैठक में पहुंचे।


चुनाव के वक्त नेताओं के द्वारा नारी सशक्तीकरण को लेकर खूब दावे किए गए थे। इन दावों की पोल खुलती  नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक से नजर आरही है।



 महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि जब बोर्ड बैठक होगी तो उनकी उपस्थिति होना जरूरी है, महिला पार्षदों को ही बैठक में आना पड़ेगा।

गाजियाबाद के वसुंधरा मैं अवैध निर्माड चरम सीमा पर

 
वसुंधरा सेक्टर 3 मैं होता अवैध निर्माड 

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 ,सेक्टर-14 ,सेक्टर -3,और सेक्टर 4 में अवैध तरीके से कुछ मकानों के निर्माण होने के मामले सामने आए हैं। उप्र आवास-विकास परिषद गाजियाबाद के जेई (निर्माण खंड) योगेंद्र कुमार गुप्ता और डी पी सिंह ने इस संबंध में 12लोगों के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में केस दर्ज कराए हैं।

वसुंधरा सेक्टर 4बी मैं होता अवैध निर्माड 

वसुंधरा सेक्टर 4 बी मकान नंबर 1105 मैं अवर अभियंता प्रणवीर सिंह  ने आवंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सेक्टर 14 मकान नंबर 391,639,479,404, और 363 पर एफआईआर में लक्ष्मी श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र शुक्ला, मधु शुक्ला, सी पी सिंह,श्री त्रिलोकनाथ, कीर्ति पूजा और माला देवी को आरोपी बनाया गया है। जेई के अनुसार, वसुंधरा योजना में इन लोगों के द्वारा स्वीकृत मानचित्र के खिलाफ भूखंड पर निर्माण कराया जा रहा था। आवास-विकास परिषद के आपत्ति जताने पर इन लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया। लेकिन बाद में चोरी-छिपे फिर से काम शुरू करा दिया।



वसुंधरा सेक्टर 2बी 669 मैं होता अवैध निर्माड 


यही नहीं वसुंधरा सेक्टर 4B 1105,सेक्टर 3 306 ,सेक्टर 1 489,सेक्टर 3 661 और 2बी 669 मैं भी आवास विकास द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने के बावजूद अवैध निर्माण जोरों शोरों पर है इसकी शिकायत ए ई सूरजपाल से की गई है।

वसुंधरा सेक्टर 3 661 मैं होता अवैध निर्माड 

अवैध निर्माड पर कार्यवाही करने को अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिआ है .लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की जाएगी -राकेश चंद्रा ,अधीक्षड अभियंता ,आवास विकास परिषद् 

गाजियाबाद में लोनी के भाजपा पार्षद पर मुकदमा

 

गाजियाबाद में लोनी के भाजपा पार्षद पर मुकदमा

गाजियाबाद में भाजपा पार्षद पर लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

जानकारी के अनुसार गुजराती चौक रामपार्क निवासी युवती ने लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसे पिछले 2 दिनों से शहनवाज़ और उसके दोस्त उसे परेशान करते हैं बीच रास्ते में बत्तमीज़ी करते हैं और शाहनवाज ने पीड़िता के साथ गाली गलौज भी की। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई को भी मारपीट करने के लिए लाठी डंडे लेकर कुछ बदमाश भेजे थे।




वार्ड 48 के पार्षद अनूप बढ़ाना समेत शहनवाज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पीड़िता ने वार्ड 48 पूजा कालोनी के पार्षद अनूप बढ़ाना और शहनवाज़ के खिलाफ 

▶️354(क)  किसी महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना,या आपराधिक बल का उपयोग करना।

▶️ 354(ग) किसी स्त्री के सम्मान को क्षति पहुंचाना, या उस पर हमला कर लज्जा भंग करने की कोशिश करना

▶️ 354(ख) इस धारा के अनुसार, जो किसी महिलाओं को सार्वजनिक स्थान पर विवस्त्र करने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करता है। या उसे नग्न करने के इरादे के साथ हमला करना

▶️धारा 504 ,कोई व्यक्ति किसी को उकसा कर उसका अपमान करना और  शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना

और *धारा 506 धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


रिपोर्ट के डर से पीड़िता को धमकाया

पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि जब शहनवाज़ को रिपोर्ट की जानकारी हुई तब उसके घर वाले रिपोर्ट ना लिखवाने के लिए धमकाने लगे और मेरे घर वालों को धमकाया।यही नहीं जब चौकी मैं पीड़िता पहुंची तो पार्षद अनूप बढ़ाना ने धमकाते हुए कहा की “थाने के बहार आकर दिखाओ और गली मैं आकर दिखाओ रिपोर्ट दर्ज कराइ तो अंजाम खुद भुगतना " 


अभी तक इस मामले मैं पुलिस के जरिए किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई पीड़िता अभी भी डर के माहोल मैं जी रही है

रविवार, 4 जून 2023

लोनी बॉर्डर थाने के 35 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश

 

लोनी बॉर्डर थाने के 35 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश


गाजियाबाद। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम ) विभांशु सुधीर ने शनिवार को लोनी बॉर्डर थाने के 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इनमें थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पंवार और विभांशु तोमर शामिल है। आरोप है कि पुलिसवालों ने महंत मोनू शर्मा और उनकी पत्नी दीपा के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया।


दीपा की ओर से अर्जी देने वाले अधिवक्ता अंबरीश कुमार ने बताया कि टीला शाहबाजपुर गांव के मोनू धाम के महंत मोनू शर्मा से गांव के मनीष भाटी, बल्ली और विकास मावी दो लाख रुपये प्रति माह की रंगदारी मांग रहे थे। छह जुलाई 2022 को मंदिर में एक गरीब लड़की के शादी समारोह के दौरान वे लोग आए।


उनकी और पति की पिटाई कर सामान लूट ले गए। उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने उन्हें ही थाने में बिठा लिया। उसके बाद थाने से जाने के लिए कहा और फिर सरकारी काम में बाधा का केस बना दिया। इसी केस में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

गुरुवार, 1 जून 2023

Ghaziabad-वसुंधरा सेक्टर एक में ग्रैंड वैली होटल में जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार और अवैध हथियार के साथ एक संदिग्द गिरफ्तार


देखे वीडियो

 ग्रैंड वैली होटल में जुआ खेलते महिला समेत 15 गिरफ्तार, रुपये व अन्य सामान बरामद



इंद्रापुरम थाना छेत्र के वसुंधरा सेक्टर एक में ग्रैंड वैली होटल में जुआ खेलते 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात होटल में जुआ खेले जाने की पुलिस को सूचना मिली थी।


मौके पर होटल मालिक मोनू उर्फ विशाल तेवतिया, सोनू, नितिन, आशीष जैन, अखिल जैन, सचिन चौहान, कपिल, इंद्रजीत, नितिन कुमार, बिट्टू गुप्ता, सनी, राहुल, उत्तम प्रकाश, और दो महिलाएं मिले हैं। मौके से 88000 रुपये, ताश की गड्डी, आर जुए के कॉइन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि होटल मालिक जुआ खिलवा रहा था।


थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा अवैध पिस्टल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार



वहीं सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी जिस वक्त पुलिस को मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बेसमेंट में संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ छुपा हुआ है। सूचना प्राप्त होने के बाद सतर्क पुलिस ने जाकर मौके पर व्यक्ति से पूछताछ व चेकिंग की गई तो उसके पास से नाजायज अवैध हथियार बरामद हुआ। जानकारी लेने पर उसका नाम लव पंडित बताया जा रहा है जोकि कड़कड़डूमा दिल्ली का निवासी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है यहां वह अवैध हथियार के साथ क्या करने आया था।


लूट करने आए बदमाशों से भिड़ा लकड़ी कारोबारी, फायरिंग

 
एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय

लूट करने आए बदमाशों से भिड़ा लकड़ी कारोबारी, फायरिंग

लोनी। बार्डर थाना क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित गुलाब वाटिका कालोनी में बुधवार शाम चार बदमाशों ने लकड़ी कारोबारी से लूट का प्रयास किया। लूट का विरोध करते हुए कारोबारी बदमाशों से भिड़ गया। इस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी लेकिन कारोबारी बदमाशों के बीच से निकल कर बाहर पहुंच गया। जिसके बाद बदमाश मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए।


गुलाब वाटिका कॉलोनी में मयंक गर्ग परिवार के साथ रहते हैं। उनकी कालोनी के बाहर दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर मेट्रो पिलर 42 के सामने सरस्वती प्लाइवुड नाम से दुकान हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे दो बाइकों से चार युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। दो युवक बाहर खड़े रहे जबकि दो बदमाश दुकान में अंदर चले गए। एक बदमाश ने मंयक गर्ग पर तमंचा तान दिया। दूसरा बदमाश ने रुपये देने को कहा। तभी मयंक ने हिम्मत दिखाते हुए तमंचे को पकड़ लिया। जिसपर बदमाश ने गोली चला दी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने फायरिंग की लेकिन वह बदमाशों ने बचकर बाहर भाग गए। बदमाशों ने पीछा किया। तभी मयंक ने शोर मचाकर अन्य दुकानदारों को एकत्र कर लिया। दुकानदारों को देख बदमाश हवाई फायरिंग करते फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। 

एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...