गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 7 मई 2023

मोदीनगर मैं मां की कनपटी पर तमंचा तानकर बोला मनचला:पुत्री की शादी मुझसे नहीं की तो पति और पुत्र की कर देगा हत्या


मोदीनगर मैं मां की कनपटी पर तमंचा तानकर बोला मनचला:पुत्री की शादी मुझसे नहीं की तो पति और पुत्र की कर देगा हत्या

मोदीनगर मैं मां की कनपटी पर तमंचा तानकर बोला मनचला:पुत्री की शादी मुझसे नहीं की तो पति और पुत्र की कर देगा हत्या

मोदीनगर के भोजपुर गांव के एक मोहल्ले में मनचले ने किशोरी की मां की कनपटी पर तमंचा तानकर धमकी दी। बोला कि यदि किशोरी का निकाह उससे नहीं किया तो वह उसके पति और पुत्र की हत्या कर देगा। आरोपी के डर से किशोरी पढ़ाई छोड़ चुकी है। इसके अलावा मनचला पीड़िता और उसकी बहन का रिश्ता भी तुड़वा चुका है। सिरफरे मनचले की धमकी से परिवार दहशत में है। ‌परिजनों ने किशोरी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी मनचले के खिलाफ तहरीर दी।

भोजपुर गांव निवासी एक व्यक्ति प‌त्नी और चार पुत्री व एक पुत्र सहित रहते हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति काम के सिलसिले में ज्यादातार घर से बाहर रहता है। आरोप है कि गांव निवासी एक मनचला काफी समय से उनकी 17 वर्षीय पुत्री को परेशान कर रहा है और उन पर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहा है। मनचले के डर से किशोरी पढ़ाई भी छोड़ चुकी है। मनचले की दबंगई से परेशान होकर व्यक्ति ने अपनी दो ‌पुत्रियों का रिश्ता गांव कलछीना निवासी युवको से तय कर दिया था।

सिरफिरे मनचले ने कलछीना जाकर धमकी दी कि यदि उनसे निकाह किया तो वह परिवार को जान से मार देगा। धमकी से घबराए कलछीना वालों ने रिश्ता तोड़ दिया था। मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुई, मगर मनचले की दबंगई जारी रही। आरोप है कि इसी बीच मनचला जबरन उनके घर में घुस गया और किशोरी को अगवा करने का प्रयास किया। आरोपी ने किशोरी की मां की कनपटी पर तमंचा तानकर धमकाया कि वह किशोरी से प्यार करता है और यदि किशोरी का निकाह उसके साथ नहीं किया तो वह तुम्हारे पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर देगा।

सिरफिरे मनचले का क्षेत्र में आंतक है और लोग उसके भय के चलते विरोध करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद व्यक्ति काम छोड़कर घर लौट आया और शनिवार को थाने में घटना की तहरीर दी। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...