गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 28 मई 2023

सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के रेज़िडेंट्स ने मनाया संडे के दिन फ़न डे

 

रविवार का दिन हो और उसपर भी बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ का भी फ़न चल रहा हो तो कहना ही क्या



 इसी प्रयास में टीम स्पर्श वंदन की तरह से सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के रेज़िडेंट्स एवं एओए की टीम के सहयोग से संडे के दिन सोसायटी पार्क प्रांगण में “संडे के दिन फ़न डे “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता मुख्य  आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे दर्जनों बच्चों की भागीदारी के साथ साथ बच्चों रेज़िडेंट्स ने सभी का उत्साह वर्धन भी किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी इमेजिनेशन के रंग जब ड्राइंग शीट पर उकेरे तो लगा सच में असमान के तारे ज़मीन पर उतर आएँ वाला नज़ारा था। 



कार्यक्रम का एक और आकर्षण था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा इंस्ट्रक्टर और सनराइज निवासी पूजा गुप्ता द्वारा बच्चों को गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ करवाया गया “फ़न योगा “ जिसका बच्चों ने बहुत आनंद उठाया। 



कार्यक्रम में विजयी और सांत्वना पुरस्कार का फ़ैसला और वितरण सीनियर सिटीजन की गठित की गई ज्यूरी द्वारा संपन्न करवाया गया। सनराइज ग्रीन के सचिव श्री सुचित सिंघल जी ने आयोजन समिति के श्री अरविन्द सिंह (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उजागर फ़ाउंडेशन) एवम जूरी मेंबर श्री प्रेम सिदाना, श्री राम कुमार शर्मा, श्रीमती मिनाक्षी वर्मा, श्रीमती कल्पना और डॉ SP सिंह का हार्दिक अभिननंदन और धन्यवाद दिया और साथ ही बाल कल्याण और बाल सुरक्षा के कार्यक्रम करवाते रहने का आश्वाशन दिया.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...