![]() |
मृतक मुकेश गोयल |
मुरादनगर में बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर कारोबारी को गोली मारी,हुए फरार
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिन निकलते ही मोबाइल व्यापारी (Mobile Dealer shot Dead) की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की खबर सुनते ही इलाके में हडकंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यापारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुकान के बाहर खड़ा था व्यापरी
मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेलवे रोड चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर मुकेश गोयल की मोबाइल की दुकान है. मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल अपनी मोबाइल शॉप के बाहर खड़े थे. तभी बुलट बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश आए और मुकेश गोयल के सिर में दो गोलियां मारकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई. वहीं व्यापारी की मौत के बाद मुकेश के घर में मातम छाया हुआ है.
![]() |
जानकारी देते हुए डीसीपी |
गोली की आवाज सुन मची अफरा-तफरी
मोबाइल शॉप पर खड़े मुकेश गोयल पर चली गोलियों की आवाज से इलाके में हडकंप मच गया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मुकेश को स्थानीय लोग उपचार के लिए यशोदा अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है. लोग जल्द से जल्द फरार अज्ञात आरोपियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें