गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 19 मई 2023

लोनी मैं भू माफिया महबूब अली को प्राप्त हो रहा है प्रशासन का भरपूर सहयोग,किआ हुआ है सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा

 

लोनी मैं भू माफिया महबूब अली को प्राप्त हो रहा है प्रशासन का भरपूर सहयोग,किआ हुआ है सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा 

लोनी के दौलत नगर में बने शिव शक्ति सेवा धाम मंदिर के सामने बनी  धर्मशाला पर भी भू माफिया महबूब अली द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। मंदिर का निर्माण कराने वाले इंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद  भूमाफिया महबूब अली ने इसका लाभ उठाते हुए मंदिर परिसर के सामने बनी धर्मशाला पर कर लिया था अवैध कब्जा।  एलएमसी की भूमि पर लगातार कभी टीन टप्पर तो कभी बिना नींव खोदे हुए गारा ईट की अस्थाई दीवारें खड़ी कर अवैध निर्माण को साफ-साफ दर्शा रहा है। पूर्व में भी यूपीसीडा द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद भी प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण भू माफिया महबूब अली पर अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। प्रशासन द्वारा जानबूझकर भू माफिया महबूब अली को अवसर दिया जा रहा है।

बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है भूमाफिया महबूब अली। चेहरे से भोलेपन का लाभ उठाकर प्रशासन को कर रहा है गुमराह, प्रशासन भी चंद लाभ के कारण भू माफिया महबूब अली को दे रहा है संरक्षण। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में देरी कर भूमाफिया महबूब अली को बूटी की तरह औषधि दी जा रही है।

कुछ महीने पूर्व विश्व हिंदू परिषद  द्वारा भी यूपीसाईडी और उपजिलाधिकारी को सूचित किया गया परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी बनाए हुए हैं और इस भूमाफिया को पनपने का मौका दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...