गाजियाबाद में BJP नेता के घर चोरी
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में चोरों ने रविवार रात BJP नेता का घर खंगाल डाला। BJP नेता और उनकी बहन को बेहोश करके नगदी-जेवरात चुरा ले गए। सुबह मेड के पहुंचने पर चोरी का पता चला। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितना सामान चोरी हुआ।
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर सेक्टर-3 में हरिओम कसाना रहते हैं। वे काफी वक्त से BJP से जुड़े हुए हैं। उनका बेटा ललित और पुत्रवधु श्वेता अंडमान निकोबार घूमने गए हैं। घर पर हरिओम कसाना और उनकी बहन शशि मौजूद थे।
सोमवार सुबह 7 बजे मेड आई। दरवाजा खुला हुआ था। अंदर गई तो घर की सारी अलमारियां खुली थीं। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उसने हरिओम कसाना को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। मेड ने हरिओम के ड्राइवर को फोन करके सूचित किया। इसके बाद रिश्तेदार आए और फिर पुलिस भी पहुंच गई। इधर, नजदीकि डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर पहुंचे और फिर दोनों को होश में लाया गया। तब जाकर पता चला कि रात में घर में चोरी हुई है।
हरिओम कसाना ने बताया कि उन्होंने एक हफ्ते पहले ही एजेंसी के जरिये एक नौकर रखा था। वो फिलहाल लापता है। ऐसे में पूरा शक उसी पर है। तबियत बहुत ठीक नहीं होने की वजह से वे अभी चोरी हुए सामान का आकलन नहीं कर पाए हैं। पुलिस वारदात के खुलासे के लिए आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज देख रही है, वहीं नौकर की तलाश भी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें