लोनी बॉर्डर पुलिस ने चुनाव में खंपाने के लिए तैयार की गई अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने बने व अधबने 25 तमंचे बरामद किए हैं। आरोपित टीला शाहबाजपुर स्थित जंगल में फैक्ट्री चला रहा था।
चुनाव से कुछ समय पहले ही आरोपित ने जंगल में यह काम शुरू किया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कुछ लोगों को चुनाव के दौरान तमंचे सप्लाई कर चुका है। पुलिस इन लोगों की पहचान में जुटी है।
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित लोनी का रहने वाला फरीद है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। फरीद पूर्व में भी अवैध हथियार और लूट के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हथियार के पार्ट तैयार कर उन्हें असेंबल कर तमंचा बनाते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें कम समय लगता है। आरोपित जंगल में बने हुए कमरे में फैक्ट्री चलाने के साथ हथियारों की मरम्मत भी कर रहे थे। एक तमंचा व तीन से पांच हजार रुपये तक में बेचते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें