वीडियो सब्सक्राइब और सामान भेजने के बहाने दो लोगों से 15.2 लाख रुपये ठगे
इंदिरापुरम। साइबर ठगों ने ट्रांस हिंडन जोन में महिला को यूट्यूब पर वीडियो सब्सक्राइब करने और परिचित बनकर मदद के बहाने चार लोगों से 15 लाख दो हजार 22 रुपये ठग लिये। साइबर सेल की टीमें मामलों की जांच कर रही है। अहिंसाखंड में रहने वाले ज्यति जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अप्रैल को फोन पर एक मेसेज आया था। उसमें यूट्यूब पर वीडियो को सब्सक्राइब करने पर मुनाफे का झांसा दिया गया था। उन्होंने मेसेज पढ़कर उसे फोलो किया तो वह ठग के जाल में फंसती चली गईं। आरोप है कि ठग ने सबसे पहले उन्हें टास्क दिया और पांच हजार के निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उन्होंने निवेश करके टास्क पूरा किया तो ठग ने सारी रकम एक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो ठग ने उसकी एवज में रकम डालने के लिए कहा। सबसे पहले उनसे नौ हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिये। इसके बाद ठग ने उन्हें दूसरा टास्क दिया और उसकी रकम निकलने के लिए भी फिर पैसों की शर्त रख दी। इस तरह ठग ने उनसे आठ दिन के अंदर तीन अलग-अलग खातों में 13 लाख 32 हजार 522 रुपये ट्रांसफर करा लिये। इतनी बड़ी रकम जाने के बाद उन्हें ठगी व धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तो ठग ने फोन बंद कर दिया। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत देकर धोखाधड़ी और ठगी का इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को मुकदमा कराया है।
वहीं, वसुंधरा सेक्टर-2सी निवासी राजमनी के पास एक युवती का फोन आया। उसने कहा कि आपके पते पर सामान भेजा है उसे डिलीवर कर लेना। इसके बाद युवती ने कॉल काट दी। उसके कुछ दिन बाद दूसरी युवती ने फोन किया और कहा कि वह एयरपोर्ट से बोल रही है। आपके नाम से सामान आया है कि वह जांच में पकड़ा गया है। यदि इसे छुड़ाना है तो जुर्माना राशि भेजनी पड़ेगी। महिला ठग ने उन्हें दबाव में लेकर अलग-अलग दिन में एक लाख 34 हजार 500 रुपये ठग लिये। तीसरे मामले में ठगों ने वसुंधरा सेक्टर-16बी निवासी जगत सिंह नेगी को परिचित का फोटो भेजकर आपातकाल में मदद मांगकर 30 हजार रुपये ठग लिये। उनका कहना है कि ठग का मैसेज आने पर उसमें परिचित का फोटो था। उन्हें लगा कि परिचित ने मदद मांगी है तो उन्होंने मानवता के नाते तीन बार में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। उधर, साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के करहेड़ा में रहने वाले यशवंत कुमार को ठग ने फोन पर मेसेज भेजा। उसने बैंक अधिकारी बनकर उनका डेबिट कार्ड बंद होने का डर दिखाया। इसकी एवज में ठग ने उनसे डेबिट कार्ड का सीवीवी नंबर पता करके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिये।
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र का कहना है कि ठगी व धोखाधड़ी के चारों मामलों में साइबर सेल टीम बारीकी से जांच कर रही है। खातों से हुई ट्रांजेक्शन से कुछ सुराग मिले हैं उन पर आगे काम चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें