गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 19 मई 2023

इंद्रापुरम मैं सगी बहनों पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दवाब, खाते से निकाले 14.10 लाख

 
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह

सगी बहनों पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दवाब, खाते से निकाले 14.10 लाख



इंदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र में धर्म छुपाकर दो सगी बहनों से दोस्ती में मतांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने सात साल तक फ्लैट में रहकर दंपति के खाते से 14.10 लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। बैंकखाते में रकम कम होने पर आरोपी के धर्म छुपाने और धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ। आरोपी ने बुजुर्ग दंपती पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

पीड़ित पिता 


मूलरूप से बागपत के बड़ौत के बुजुर्ग दंपती छह बेटियों से साथ क्षेत्र में रहते हैं। कुछ साल पहले उनकी छोटी बेटी की जान पहचान कंपनी में काम करने वाले युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने पर युवक ने उनके फ्लैट पर भी आना शुरू कर दिया था। शुरुआत में युवक ने सभी को अपना नाम राहुल बताया था। धीरे धीरे राहुल ने दंपती का विश्वास जीत लिया और फ्लैट पर रहने लगा। महिला का आरोप है कि कुछ साल पहले दोनों बड़ी बेटी और राहुल उन्हें जबरदस्ती गांव ले गए। वहां उनका पुस्तैनी मकान 17 लाख रुपये में बिकवा दिया। मकान के पैसे उनके खाते में जमा थे। कुछ दिनों पहले वह बैंक गईं तो खाता चेक करने पर उनके होश उड़ गए। उसमें महज तीन लाख रुपये थे। उन्हें राहुल और बेटियों पर शक हुआ तो घर आकर तीनों से पूछताछ की। तब राहुल ने अपना सही नाम रजिउद्दीन बताया और खाते से पैसे निकलने की बात कही। बुजुर्ग दंपती का आरोप यह भी है कि राहुल ने धर्म छुपा कर उनकी बेटी से दोस्ती की और फिर दोनों बेटियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। इसके लिए वह दोनों बेटियों को अपने साथ दूसरे फ्लैट में ले गया। उन्होंने आरोपी से बेटियों को बचाने के लिए विरोध किया तो उनपर हमला कर दिया और बुजुर्ग दंपति को मारने की धमकी दी।


मामले में बुजुर्ग महिला ने इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को आरोपी राहुल और रजिउद्दीन के खिलाफ हमला करने धमकी देने और बेटियों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के साथ रकम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...