गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 31 मई 2023

गाजियाबाद के नाबालिग का ऑनलाइन धर्मांतरण

 गाजियाबाद के नाबालिग का ऑनलाइन धर्मांतरण:जिम के बहाने 5 वक्त की नमाज पढ़ने जाता था मस्जिद



गाजियाबाद में जैन परिवार के नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। वह घर से पांच बार जिम के नाम पर निकलता था और मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था। गैजेट्स की जांच से पता चला है कि वह मुंबई के एक व्यक्ति के संपर्क में आया था। इसके बाद वह जाकिर नाइक से भी प्रभावित था।

किशोर ने अपने पिता से इस्लाम धर्म अपनाने की बात कबूल किया है। पिता ने मामले में मस्जिद के मौलवी और मुंबई के व्यक्ति पर उप्र विधि-विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 के तहत थाना कविनगर में मंगलवार को FIR दर्ज कराई है।


'बेटे से पूछा, तो बताया इस्लाम अन्य धर्म से बेहतर'

राजनगर निवासी पीड़ित पिता ने बताया, 'मेरा नाबालिग बेटा पिछले कुछ वक्त से परिवार के साथ अजीब-अजीब तरह का व्यवहार कर रहा है। वह घर से पांच बार जिम करने की बात कहकर निकल जाता था और कई-कई घंटे बाद वापस आता था। मुझे जब शक हुआ तो मैंने उसका पीछा किया।

पता चला कि वह संजय नगर सेक्टर-23 की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाता है। ये देखकर मेरी पैरों तले जमीन खिसक गई। मैंने इस बारे में फिर अपने बेटे से बात की। उसने इस्लाम को अन्य धर्म से बेहतर बताया और कहा कि वह मन से इस्लाम धर्म को स्वीकार कर चुका है। मैंने जब बेटे के मोबाइल-लैपटॉप की जांच की, तो उसमें इस्लाम धर्म से जुड़ी ढेरों सामग्रियां मिली।'


दो साल पहले कम्प्यूटर पार्ट बेचने के दौरान हुआ था संपर्क

पीड़ित पिता के अनुसार, इस जांच में मुझे ये भी पता चला कि मेरे बेटे की दोस्ती ऑनलाइन गेमिंग के जरिए BADDO नामक व्यक्ति से हुई जो मुंबई का रहने वाला है और मुस्लिम है। करीब 2 साल पहले उस व्यक्ति ने मेरे बेटे को कम्प्यूटर के कुछ पार्ट बेचे थे। जिसका ऑनलाइन पेमेंट 20 हजार रुपए उक्त व्यक्ति के खाते में 26 जुलाई 2021 को भेजा गया था। तब से ही मेरा बेटा उसके प्रभाव में है। मैंने जब अपने बेटे के मोबाइल की कॉल हिस्ट्री देखी तो पता चला कि वो मुंबई वाले व्यक्ति से कई-कई घंटे बातचीत भी करता है। और भी कई ऐसे नंबर हैं, जिन पर मेरे बेटे की लगातार बातचीत होती रहती है।

पीड़ित पिता ने कहा, 'मेरा बेटा नाबालिग है, जो अपना बुरा-भला समझने में पूरी तरह असमर्थ है। इन लोगों ने बेटे को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कर लिया है। मुझे डर है कि बेटे का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में किया जा सकता है। मुझे पता चला है कि ये सब लोग मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग चला रहे हैं।


इसमें संजय नगर सेक्टर-23 की मस्जिद की संलिप्तता होने की पूरी संभावना है। मैं जब मस्जिद पर गया तो वहां मुझे किसी ने ठोस जवाब नहीं दिया। मेरा बेटा इस जाल में इस कदर फंस चुका है कि अब वह ये कहता है कि अगर उसे किसी ने घर से निकाला तो मस्जिद में जाकर रह लेगा, उसकी मौलवी से बात भी हो चुकी है।'



ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में संजयनगर सेक्टर-23 की मस्जिद के इमाम और मुंबई के बद्दो नामक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ दिन पहले मस्जिद के इमाम ने भी पुलिस को सूचना दी थी कि एक हिन्दू किशोर मस्जिद में आकर नमाज पढ़ता है। इसलिए दोनों पक्षों की तरफ से पूरी जांच की जा रही है।

रविवार, 28 मई 2023

सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के रेज़िडेंट्स ने मनाया संडे के दिन फ़न डे

 

रविवार का दिन हो और उसपर भी बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ का भी फ़न चल रहा हो तो कहना ही क्या



 इसी प्रयास में टीम स्पर्श वंदन की तरह से सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के रेज़िडेंट्स एवं एओए की टीम के सहयोग से संडे के दिन सोसायटी पार्क प्रांगण में “संडे के दिन फ़न डे “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता मुख्य  आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे दर्जनों बच्चों की भागीदारी के साथ साथ बच्चों रेज़िडेंट्स ने सभी का उत्साह वर्धन भी किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी इमेजिनेशन के रंग जब ड्राइंग शीट पर उकेरे तो लगा सच में असमान के तारे ज़मीन पर उतर आएँ वाला नज़ारा था। 



कार्यक्रम का एक और आकर्षण था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा इंस्ट्रक्टर और सनराइज निवासी पूजा गुप्ता द्वारा बच्चों को गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ करवाया गया “फ़न योगा “ जिसका बच्चों ने बहुत आनंद उठाया। 



कार्यक्रम में विजयी और सांत्वना पुरस्कार का फ़ैसला और वितरण सीनियर सिटीजन की गठित की गई ज्यूरी द्वारा संपन्न करवाया गया। सनराइज ग्रीन के सचिव श्री सुचित सिंघल जी ने आयोजन समिति के श्री अरविन्द सिंह (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उजागर फ़ाउंडेशन) एवम जूरी मेंबर श्री प्रेम सिदाना, श्री राम कुमार शर्मा, श्रीमती मिनाक्षी वर्मा, श्रीमती कल्पना और डॉ SP सिंह का हार्दिक अभिननंदन और धन्यवाद दिया और साथ ही बाल कल्याण और बाल सुरक्षा के कार्यक्रम करवाते रहने का आश्वाशन दिया.



गुरुवार, 25 मई 2023

मशहूर मॉल में सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ स्पा सेंटर की आड़ में धंधा, 100 युवक युवती गिरफ्तार,चौकी इंचार्ज

मशहूर मॉल में सेक्स रैकेट का भंडा फोड़  स्पा सेंटर की आड़ में धंधा,  60 युवती और 39 युवक पकड़े



लिंक रोड थाना क्षेत्र की महाराजपुर पुलिस चौकी के पास पैसेफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में चौकी इंचार्ज शिशुपाल सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है।

चौकी इंचार्ज शिशुपाल सोलंकी को किआ गया सस्पेंड



पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन विवेकचंद यादव ने बताया इस पूरी कार्रवाई से महाराजपुर चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को दूर रखा गया था।

इतनी बड़ी संख्या में युवक-युवती पकड़े गए कि उन्हें थाने तक पहुंचाने के लिए पुलिस लाइन से बस मंगवानी पड़ी।


 गाजियाबाद के साहिबाबाद में दिल्ली-यूपी कौशांबी बॉर्डर स्थित मशहूर पैसेफिक मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार पर बुधवार शाम पुलिस ने छापा मार कर 100 युवक-युवतियों को पकड़ा है। जिनमें 60 युवतियां और 39 युवक शामिल हैं। इनमें दिल्ली के तीन अधिवक्ता भी हैं।


कार्रवाई में पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं। मॉल में पुलिस को देखकर स्पा सेंटरों के मालिक भाग गए। छापे के बाद थाने के बाहर युवक-युवतियों के परिजनों की भीड़ देर रात तक लगी रही।

डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र


डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने बताया कि पैसेफिक मॉल के अंदर अलग-अलग हिस्से में स्पा सेंटर चल रहे थे। इनमें एस-2 थैरेपी सेंटर, रॉयल थैरेपी सेंटर, स्वादिका थैरेपी सेंटर, द हैवन थैरेपी सेंटर, राज थैरेपी सेंटर, अरुमा थैरेपी, अरमान थैरेपी व रुद्रा थैरेपी सेंटर थे। सूचना मिली थी कि इन सेंटर में मसाज और ब्यूटी मसाज के बहाने युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाता है। 



सूचना को पुख्ता करके देर शाम पुलिस लाइन और ट्रांस हिंडन जोन की एसओजी टीम बनाकर पैसेफिक मॉल में छापे की कार्रवाई की। टीम वहां पहुंची तो युवतियां घबराकर भागने लगीं जबकि युवक टेबल व काउंटर में छुपने का प्रयास करने लगे। टीम ने आठ स्पा सेंटर से 60 युवतियां और 39 युवकों को पकड़ लिया। सभी को पुलिस की वैन और अन्य वाहनों में बैठा कर लिंकरोड थाने लाया गया। वहां पुलिस अधिकारियों ने युवक व युवतियों से पूछताछ शुरू की। उधर, पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के मालिक वहां से भाग निकले।



अलग-अलग राज्यों के हैं युवक-युवतियां

पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर से पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, यूपी और हरियाणा व अन्य राज्यों से हैं। इन सभी को मोबाइल से या फिर सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया जाता था। इतना ही नहीं, युवतियों को 15 से 25 हजार रुपये वेतन देने का भी लालच दिया जाता था।

खास बात है कि इनमें दिल्ली के अधिवक्ता भी शामिल थे। उन्हें बचाने के लिए दिल्ली के वकील भी लिंकरोड थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

बुधवार, 24 मई 2023

अब थाने में थर्ड डिग्री दी तो सबूत के साथ पकड़े जाएंगे पुलिस वाले, कमिश्नर ने बनाया यह प्लेन


पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा

अब थाने में थर्ड डिग्री दी तो सबूत के साथ पकड़े जाएंगे पुलिस वाले, कमिश्नर ने बनाया यह प्लेन



पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस की मनमानी रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में जिले के सभी थानों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाई रेजोल्यूशन के आईटी बेस्ट कैमरे लगाने में 2.16 करोड रुपए का खर्च आएगा कैमरो की खरीदारी के लिए एडीजी मेरठ जोन के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस के ऊपर अक्सर जनसुनवाई में लापरवाही,थर्ड डिग्री या अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया जाता है। ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के लिए निर्देश दिए थे।इसी क्रम में करीब 3 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री स्तर से प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे।आदेश के अनुपालन में गाजियाबाद कमिश्नरेट के सभी थानों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।एएचटीयू तथा महिला थाना समेत कमिश्नरेट के सभी 26 स्थानों के लिए 2.16 करोड रुपए से सीसीटीवी कैमरे खरीदे जाएंगे।उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परचेसिंग कमेटी गठित करने जैसी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई है।




पुलिस आयुक्त ने बताया कि सवा करोड़ तक की खरीदारी में आईजी स्तर के नेतृत्व में परचेसिंग कमेटी बनाई है।गाजियाबाद कमिश्नरेट में 2.16 करोड़ की लागत से कैमरो की खरीद होने के चलते एडीजी मेरठ की अध्यक्षता मैं कमेटी गठित की गई है ।कैमरो की खरीदारी के लिए मंगलवार को मेरठ में मीटिंग हुई थी ।इसके बाद एडीजी मेरठ गाजियाबाद में आए थे जल्द कैमरे खरीद लिए जाएंगे।


सर्किल मुख्यालय के थानों में 6 कैमरे लगेंगे पुलिस आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए थानों के दो कैटेगरी में बांटा गया है सर्किल मुख्यालय के थानों में छह छह  कैमरे लगेंगे जबकि अन्य थानों में पांच पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसी तरह 11 थानों में 6 कैमरे लगेंगे तथा 15 थानों में पांच पांच कैमरे लगेंगे।कैमरे थाने के प्रवेश द्वार,मुंशी कार्यालय हवालात तथा अन्य जरूरी स्थानों पर लगेंगे ताकि थाने की हर गतिविधि उसमें कैद हो सके।


केंद्रीकृत प्रणाली के तहत संचालित होंगे

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वह चालू हालत में नहीं है उनका कंट्रोल भी थाना स्तर पर है। सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका कंट्रोल केंद्रीकृत प्रणाली के तहत एक ही स्थान पर होगा ऐसे में कैमरे खराब होने या रिकॉर्डिंग चालू ना होने जैसे बहाने भी पुलिस नहीं बना सकेगी।नए सीसीटीवी कैमरे हाई रेसोलुशन और नाइट विजन के होंगे यही आईपी बेस्ड होंगे।अधिकारी उनका लिंक लेकर मोबाइल पर भी थानों की गतिविधि देख सकेंगे।

मंगलवार, 23 मई 2023

मुरादनगर में बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर कारोबारी को गोली मारी और हो गए फरार

 
मृतक मुकेश गोयल

मुरादनगर में बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर कारोबारी को गोली मारी,हुए फरार



उत्तर प्रदेश के मुरादनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिन निकलते ही मोबाइल व्यापारी (Mobile Dealer shot Dead) की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की खबर सुनते ही इलाके में हडकंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यापारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


दुकान के बाहर खड़ा था व्यापरी 

मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेलवे रोड चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर मुकेश गोयल की मोबाइल की दुकान है. मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल अपनी मोबाइल शॉप के बाहर खड़े थे. तभी बुलट बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश आए और मुकेश गोयल के सिर में दो गोलियां मारकर फरार हो गए.  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई. वहीं व्यापारी की मौत के बाद मुकेश के घर में मातम छाया हुआ है. 

जानकारी देते हुए डीसीपी 


गोली की आवाज सुन मची अफरा-तफरी 

मोबाइल शॉप पर खड़े मुकेश गोयल पर चली गोलियों की आवाज से इलाके में हडकंप मच गया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मुकेश को स्थानीय लोग उपचार के लिए यशोदा अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है. लोग जल्द से जल्द फरार अज्ञात आरोपियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.

सोमवार, 22 मई 2023

गाजियाबाद में BJP नेता के घर चोरी

 गाजियाबाद में BJP नेता के  घर चोरी 


गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में चोरों ने रविवार रात BJP नेता का घर खंगाल डाला। BJP नेता और उनकी बहन को बेहोश करके नगदी-जेवरात चुरा ले गए। सुबह मेड के पहुंचने पर चोरी का पता चला। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितना सामान चोरी हुआ।



साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर सेक्टर-3 में हरिओम कसाना रहते हैं। वे काफी वक्त से BJP से जुड़े हुए हैं। उनका बेटा ललित और पुत्रवधु श्वेता अंडमान निकोबार घूमने गए हैं। घर पर हरिओम कसाना और उनकी बहन शशि मौजूद थे।


सोमवार सुबह 7 बजे मेड आई। दरवाजा खुला हुआ था। अंदर गई तो घर की सारी अलमारियां खुली थीं। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उसने हरिओम कसाना को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। मेड ने हरिओम के ड्राइवर को फोन करके सूचित किया। इसके बाद रिश्तेदार आए और फिर पुलिस भी पहुंच गई। इधर, नजदीकि डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर पहुंचे और फिर दोनों को होश में लाया गया। तब जाकर पता चला कि रात में घर में चोरी हुई है।


हरिओम कसाना ने बताया कि उन्होंने एक हफ्ते पहले ही एजेंसी के जरिये एक नौकर रखा था। वो फिलहाल लापता है। ऐसे में पूरा शक उसी पर है। तबियत बहुत ठीक नहीं होने की वजह से वे अभी चोरी हुए सामान का आकलन नहीं कर पाए हैं। पुलिस वारदात के खुलासे के लिए आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज देख रही है, वहीं नौकर की तलाश भी जारी है।

31 कैदी हुए जेल से रिहा, 56 जोड़े साथ रहने के लिए हुए राजी

 

31 कैदी हुए जेल से रिहा, 56 जोड़े साथ रहने के लिए हुए राजी 


गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से 31 बंदियों की रिहाई और परिवार न्यायालय से 56 जोड़ों की एक साथ विदाई हुई। रिहा किए गए बंदी चोरी, मारपीट, एक्साइज और आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद थे। सचिव एडीजे अनिल प्रसाद और चीफ डिफेंस काउंसिल किरण पाल ने बताया कि जुर्म स्वीकार करने के बाद जेल में बिताई अवधि पर अभियुक्तों को जेल से रिहा कर दिया गया।


कचहरी परिसर में जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासन और न्यायालय संबंधित लगभग ढाई लाख मामलों का निस्तारण किया गया। नोडल ऑफिसर न्यायाधीश आलोक पांडेय ने बताया कि पांच परिवार न्यायालय में 232 मामलों का निस्तारण किया गया।


चार साल में दूर हुई गलतफहमी

एकाउंटेंट पति और शिक्षक पत्नी में चार साल से शक  के चक्कर में तलाक का मुकदमा चल रहा थाअदालत और अधिवक्ताओं के प्रयास के बाद पति-पत्नी के बीच की गलतफहमी दूर हो गई। दोनों साथ-साथ रहने के तैयार हो गए। अधिवक्ता मनोज नागवंशी ने बताया कि पति पत्नी को साथ ले जाना चाहता था, जबकि पत्नी के दिमाग में था कि पति का अन्य महिला से सम्बन्ध है।


पोता पोती ने दादी के साथ रहने की जताई इच्छा तो पति-पत्नी हुए एक

अधिवक्ता राजकुमार चौहान ने बताया कि मोदीनगर के एक बैंक में क्लर्क की नौकरी करने वाले पति ने नर्स पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह सास का ध्यान नहीं रखती है। पत्नी सास से अलग रहना चाहती है। इस बात पर पांच साल पहले तलाक का मुकदमा दायर हुआ था। सात साल के बेटे और पांच साल की बेटी ने दादी के साथ रहने की इच्छा जताई तो पति-पत्नी बच्चों के लिए एक साथ रहने को तैयार हो गए।


नहीं बनी थी बात, पति-पत्नी हुए अलग

आकाश नगर निवासी युवती की शादी अश्वनी से 31 नवंबर 2017 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन होने लगी थी। इसके बाद लड़ाई-झगड़े, मार-पिटाई के कारण विवाहिता ने 23 फरवरी 2023 को महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। अदालत में दोनों पक्षों की मध्यस्थता के बाद दोनों ही अलग-अलग रहने को राजी हो गए।



इंजीनियर पति और घरेलू महिला में नहीं बन सका तालमेल

इंजीनियर पति ने घरेलू पत्नी के खिलाफ 2021 में तलाक का मुकदमा दायर किया था। शादी के बाद से लड़ाई झगड़ों के कारण आपसी मनमुटाव हो गया था। लोक अदालत में परिवार न्यायालय न्यायाधीश कुणाल वेपा के समक्ष दोनों पक्षों की मध्यस्थता के बाद दोनों ही तलाक लेकर अलग-अलग रहने को तैयार हो गए।

शुक्रवार, 19 मई 2023

आज शुभ योग में शनि जयंती, अवसर पर वार्ड 61 की पार्षद शिल्पा चौधरी पहुंची वसुंधरा सेक्टर 2B अर्थाला फाटक मंदिर

 


Shani Jayanti 2023: आज शुभ योग में शनि जयंती, अवसर पर वार्ड 61 की पार्षद शिल्पा चौधरी पहुंची वसुंधरा सेक्टर 2B अर्थाला फाटक मंदिर 

समाजसेविका कुसुम दीक्षित के साथ पार्षद शिल्पा चौधरी 


शनि जयंती 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत अहम और महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है। आज यानी 19 मई को शनि जयंती है। आज ही के दिन शनिदेव का जन्म हुई था। ज्योतिष में ऐसा कहा गया है कि अगर कुंडली में कोई ग्रह व्यक्ति को अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो शनि देव की पूजा से उस ग्रह का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है। साथ ही शनि जब कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं तो रंक को राजा बना देते हैं। 



 भगवान शनि देव जी की जयंती के अवसर पर वार्ड 61 वसुंधरा गाजियाबाद  से पार्षद शिल्पा चौधरी ने सेक्टर 02 बी अर्थाला फाटक मंदिर पर शनि देव पूजन में रहना हुआ व आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

आशीष चौधरी पार्षद शिल्पा चौधरी के साथ 


इस मौके पर वार्ड के बहुत लोग उपस्थित रहे जिनमे सच्चा युग अखबार संपादक भूदेव दीक्षित,आशीष चौधरी (पति शिल्पा चौधरी वार्ड 61),स्थानीय निवासी अंजली,समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित,पूजनीय पंडित जी,और अन्य लोगो ने उपस्थिति दर्ज की।

दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे, बैंकों में 30 सितंबर तक बदले जा सकेंगे

 


दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे, बैंकों में 30 सितंबर तक बदले जा सकेंगे


आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने  बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें।  हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। 


2016 में आरबीआई ने किए थे जारी

आरबीआई ने नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत ये नोट निकाले थे। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद इन नोटों को जारी किया था। यह फैसला इसलिए लिया गया था ताकि उस समय 500 और 1000 रुपये के जो नोट चलन से हटाए गए थे, उनका बाजार और अर्थव्यवस्था पर असर कम किया जा सके। जब दूसरे मूल्य के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए, तब दो हजार रुपये को चलन में लाने का उद्देश्य पूरा हो गया। आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के बैंक नोटों को लाने के उद्देश्य के एक बार पूरा हो जाने के बाद 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। उस समय तक अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए थे। आरबीआई ने यह भी बताया है कि मार्च 2017 से पहले 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में से लगभग 89 प्रतिशत जारी किए गए थे।  


23 मई से शुरू होगी बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया

लोग दो हजार रुपये के नोट बैंक खातों में जमा करा सकेंगे या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज करा सकेंगे। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदलवाए जाए सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी।

वसुंधरा और इंद्रापुरम मैं वीडियो सब्सक्राइब और सामान भेजने के बहाने दो लोगों से 15.2 लाख रुपये ठगे


वीडियो सब्सक्राइब और सामान भेजने के बहाने दो लोगों से 15.2 लाख रुपये ठगे


इंदिरापुरम। साइबर ठगों ने ट्रांस हिंडन जोन में महिला को यूट्यूब पर वीडियो सब्सक्राइब करने और परिचित बनकर मदद के बहाने चार लोगों से 15 लाख दो हजार 22 रुपये ठग लिये। साइबर सेल की टीमें मामलों की जांच कर रही है। अहिंसाखंड में रहने वाले ज्यति जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अप्रैल को फोन पर एक मेसेज आया था। उसमें यूट्यूब पर वीडियो को सब्सक्राइब करने पर मुनाफे का झांसा दिया गया था। उन्होंने मेसेज पढ़कर उसे फोलो किया तो वह ठग के जाल में फंसती चली गईं। आरोप है कि ठग ने सबसे पहले उन्हें टास्क दिया और पांच हजार के निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उन्होंने निवेश करके टास्क पूरा किया तो ठग ने सारी रकम एक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो ठग ने उसकी एवज में रकम डालने के लिए कहा। सबसे पहले उनसे नौ हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिये। इसके बाद ठग ने उन्हें दूसरा टास्क दिया और उसकी रकम निकलने के लिए भी फिर पैसों की शर्त रख दी। इस तरह ठग ने उनसे आठ दिन के अंदर तीन अलग-अलग खातों में 13 लाख 32 हजार 522 रुपये ट्रांसफर करा लिये। इतनी बड़ी रकम जाने के बाद उन्हें ठगी व धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तो ठग ने फोन बंद कर दिया। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत देकर धोखाधड़ी और ठगी का इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को मुकदमा कराया है।



वहीं, वसुंधरा सेक्टर-2सी निवासी राजमनी के पास एक युवती का फोन आया। उसने कहा कि आपके पते पर सामान भेजा है उसे डिलीवर कर लेना। इसके बाद युवती ने कॉल काट दी। उसके कुछ दिन बाद दूसरी युवती ने फोन किया और कहा कि वह एयरपोर्ट से बोल रही है। आपके नाम से सामान आया है कि वह जांच में पकड़ा गया है। यदि इसे छुड़ाना है तो जुर्माना राशि भेजनी पड़ेगी। महिला ठग ने उन्हें दबाव में लेकर अलग-अलग दिन में एक लाख 34 हजार 500 रुपये ठग लिये। तीसरे मामले में ठगों ने वसुंधरा सेक्टर-16बी निवासी जगत सिंह नेगी को परिचित का फोटो भेजकर आपातकाल में मदद मांगकर 30 हजार रुपये ठग लिये। उनका कहना है कि ठग का मैसेज आने पर उसमें परिचित का फोटो था। उन्हें लगा कि परिचित ने मदद मांगी है तो उन्होंने मानवता के नाते तीन बार में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। उधर, साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के करहेड़ा में रहने वाले यशवंत कुमार को ठग ने फोन पर मेसेज भेजा। उसने बैंक अधिकारी बनकर उनका डेबिट कार्ड बंद होने का डर दिखाया। इसकी एवज में ठग ने उनसे डेबिट कार्ड का सीवीवी नंबर पता करके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिये। 

डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र का कहना है कि ठगी व धोखाधड़ी के चारों मामलों में साइबर सेल टीम बारीकी से जांच कर रही है। खातों से हुई ट्रांजेक्शन से कुछ सुराग मिले हैं उन पर आगे काम चल रहा है।

इंद्रापुरम मैं सगी बहनों पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दवाब, खाते से निकाले 14.10 लाख

 
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह

सगी बहनों पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दवाब, खाते से निकाले 14.10 लाख



इंदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र में धर्म छुपाकर दो सगी बहनों से दोस्ती में मतांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने सात साल तक फ्लैट में रहकर दंपति के खाते से 14.10 लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। बैंकखाते में रकम कम होने पर आरोपी के धर्म छुपाने और धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ। आरोपी ने बुजुर्ग दंपती पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

पीड़ित पिता 


मूलरूप से बागपत के बड़ौत के बुजुर्ग दंपती छह बेटियों से साथ क्षेत्र में रहते हैं। कुछ साल पहले उनकी छोटी बेटी की जान पहचान कंपनी में काम करने वाले युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने पर युवक ने उनके फ्लैट पर भी आना शुरू कर दिया था। शुरुआत में युवक ने सभी को अपना नाम राहुल बताया था। धीरे धीरे राहुल ने दंपती का विश्वास जीत लिया और फ्लैट पर रहने लगा। महिला का आरोप है कि कुछ साल पहले दोनों बड़ी बेटी और राहुल उन्हें जबरदस्ती गांव ले गए। वहां उनका पुस्तैनी मकान 17 लाख रुपये में बिकवा दिया। मकान के पैसे उनके खाते में जमा थे। कुछ दिनों पहले वह बैंक गईं तो खाता चेक करने पर उनके होश उड़ गए। उसमें महज तीन लाख रुपये थे। उन्हें राहुल और बेटियों पर शक हुआ तो घर आकर तीनों से पूछताछ की। तब राहुल ने अपना सही नाम रजिउद्दीन बताया और खाते से पैसे निकलने की बात कही। बुजुर्ग दंपती का आरोप यह भी है कि राहुल ने धर्म छुपा कर उनकी बेटी से दोस्ती की और फिर दोनों बेटियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। इसके लिए वह दोनों बेटियों को अपने साथ दूसरे फ्लैट में ले गया। उन्होंने आरोपी से बेटियों को बचाने के लिए विरोध किया तो उनपर हमला कर दिया और बुजुर्ग दंपति को मारने की धमकी दी।


मामले में बुजुर्ग महिला ने इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को आरोपी राहुल और रजिउद्दीन के खिलाफ हमला करने धमकी देने और बेटियों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के साथ रकम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

लोनी मैं भू माफिया महबूब अली को प्राप्त हो रहा है प्रशासन का भरपूर सहयोग,किआ हुआ है सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा

 

लोनी मैं भू माफिया महबूब अली को प्राप्त हो रहा है प्रशासन का भरपूर सहयोग,किआ हुआ है सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा 

लोनी के दौलत नगर में बने शिव शक्ति सेवा धाम मंदिर के सामने बनी  धर्मशाला पर भी भू माफिया महबूब अली द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। मंदिर का निर्माण कराने वाले इंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद  भूमाफिया महबूब अली ने इसका लाभ उठाते हुए मंदिर परिसर के सामने बनी धर्मशाला पर कर लिया था अवैध कब्जा।  एलएमसी की भूमि पर लगातार कभी टीन टप्पर तो कभी बिना नींव खोदे हुए गारा ईट की अस्थाई दीवारें खड़ी कर अवैध निर्माण को साफ-साफ दर्शा रहा है। पूर्व में भी यूपीसीडा द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद भी प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण भू माफिया महबूब अली पर अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। प्रशासन द्वारा जानबूझकर भू माफिया महबूब अली को अवसर दिया जा रहा है।

बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है भूमाफिया महबूब अली। चेहरे से भोलेपन का लाभ उठाकर प्रशासन को कर रहा है गुमराह, प्रशासन भी चंद लाभ के कारण भू माफिया महबूब अली को दे रहा है संरक्षण। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में देरी कर भूमाफिया महबूब अली को बूटी की तरह औषधि दी जा रही है।

कुछ महीने पूर्व विश्व हिंदू परिषद  द्वारा भी यूपीसाईडी और उपजिलाधिकारी को सूचित किया गया परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी बनाए हुए हैं और इस भूमाफिया को पनपने का मौका दे रहे हैं।

गुरुवार, 18 मई 2023

कल रात से शुरू होगा नया सर्किल शालीमार गार्डन,और लोनी अंतर्गत थाना अंकुर विहार

 

कल रात से शुरू होगा नया सर्किल शालीमार गार्डन, सर्किल में आएंगे ये थाने


इस सर्किल के अंतर्गत शालीमार गार्डन और टीला मोड़ थाना आयेंगे। तुलसी निकेतन चौकी में एसीपी शालीमार गार्डन का कार्यालय बनाया गया है।

कल देर रात से लोनी में भी शुरू हो थाना अंकुर विहार



गाजियाबाद में पता बताना भी हुआ खतरनाक, पूछने के बहाने से रोककर युवक से लूट का प्रयास, विरोध में चाकू मारा

 

पीड़ित 


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाली जा रही है। जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा।




गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के साई मंदिर के पास रास्ता पूछने के बहाने साइकिल सवार युवक से बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर हाथ पर पर चाकू मार दिया। पीड़ित ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खोड़ा में पहले पुश्ता के पास ज्ञान प्रकाश परिवार के साथ रहते हैं। वह हल्दीराम में नौकरी करते हैं। बुधवार देर रात करीब दो बजे वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे।तभी ये हादसा हुआ.

इंदिरापुरम साई मंदिर अंडरपास के पास बाइक पर दो युवक आए। दिल्ली जाने का रस्ता पूछने के बहाने रोक लिया। तभी बाइक के पीछे बैठे युवक ने उतरकर उनसे चाकू के बलपर लूट का प्रयास किया।

विरोध करने पर चाकू मार दिया। वह शोर मचाते हुए भीड़ के पास भागे । पास में खुली एक दुकान पर रुके। दुकान पर लोगों को खड़ा देखकर आरोपित मौके से भाग गए।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाली जा रही है। जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा।

बुधवार, 17 मई 2023

गाजियाबाद के लोनी में 25 हजार इनामी का एनकाउंटर,बदमाश को गोली लगी:गैंगस्टर केस में फरार था मेहराज




गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में इस बदमाश को पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी देते हुए ACP रजनीश उपाध्याय 


ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया, देर रात थाना लोनी की पुलिस पुस्ता रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार सवार को चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया गया। कार सवार रुकने की बजाय तेजी से भागने लगा। इस दौरान उसकी कार सड़क किनारे फंस गई। वो उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली जा लगी।


बदमाश की पहचान मेहराज निवासी गोरी पट्टी, थाना लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई। पता चला कि वो जनपद बस्ती से गैंगस्टर के मुकदमे में वांटेड है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी से बिना नंबर प्लेट की आई-टेन कार, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। मेहराज पर विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

मंगलवार, 16 मई 2023

गाजियाबाद में पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड किया जाम



अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड जाम कर दिया है। इससे हापुड़ रोड पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है।   देखे वीडियो



अधिवक्ता मामले में को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की गई है। फोटो लेने पर कई मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन तोड़े गए हैं।

कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों पर वकीलों ने थप्पड़ बरसाए, कैमरामैन का मोबाइल तोड़ डाला। फिलहाल वकील कचहरी परिसर में धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि हिरासत में लिए साथी वकील को छोड़ा जाए और फर्जी मुकदमा खत्म किया जाए। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने कचहरी परिसर और आस-पास के इलाके को छावनी बना दिया है।




थाना प्रभारी बोले- दरोगा की वर्दी फाड़ी गई

निवाड़ी थाना क्षेत्र के भनेड़ा गांव में 14 मई को गोलू नामक व्यक्ति ने गांव के रहने वाले वकील पवन त्यागी ने लूट की जानकारी पुलिस को दी। लूट करने का आरोप शैंकी पर था। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला लूट की बजाय झगड़े का माना। निवाड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार और तीन कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में वकील पवन त्यागी, गोलू और शैंकी को हिरासत में ले लिया। तभी गांव वाले इकट्ठा हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। दरोगा की वर्दी भी फट गई। जिसके बाद पुलिस ने वकील पवन त्यागी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


दरअसल, 15 मई को बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने एक बैठक की पुलिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। कार्रवाई के विरोध में वकील सोमवार को दिनभर हड़ताल पर रहे थे। मंगलवार सुबह जैसे ही वकील कचहरी में पहुंचे। उन्होंने दोबारा से प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है। फिलहाल कचहरी के मुख्य मार्ग पर वकील डेरा डालकर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि जब तक साथी वकील पवन त्यागी को नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक वे हड़ताल पर नहीं लौटेंगे। पुलिस ने कचहरी परिसर और आस-पास के इलाके को छावनी बना दिया है।


सोमवार, 15 मई 2023

आवास विकास अर्थला में बनाएगा पक्षी विहार

 


साहिबाबाद। अर्थला झील के पास करीब 77 बीघा जमीन जो पक्षी विहार के नाम से जाना जाता है, आवास विकास की ओर से विकसित किया जाएगा। इस जमीन पर झील बनाने के साथ ही इसके चारों ओर हरियाली विकसित की जाएगी।


पक्षी विहार को जल्द से जल्द विकसित करने के लिए आवास आयुक्त कई बार गाजियाबाद सर्किल के अधिकारी से पत्राचार कर चुके हैं, इसके साथ ही अगले दो माह में इसकी प्रगति रिपोर्ट भी मंगवाई है। इसके बाद से ही अधिकारी इस योजना पर काम शुरू करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। आवास विकास के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा ने बताया कि इस जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है।


सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर यहां से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अतिक्रमण हट जाने के बाद आवास विकास इस पर अपना काम शुरू करेगा। अधीक्षण अभियंता का कहना है कि यहां आवास विकास के साथ ही सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की भी कुछ जमीनें हैं। सभी जमीन को आवास विकास अधिग्रहित कर इस जगह को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेगा। 

2015 में स्थानीय लोग गए थे एनजीटी 
कड़कड़ मॉडल निवासी सुशील राघव ने वर्ष 2015 में पक्षी विहार विकसित न होने पर एनजीटी का दरवाजा खटखटाया था। एनजीटी ने इसे संज्ञान में लेते हुए जमीन को विकसित करने के आदेश जारी किए। बावजूद इसके कई वर्षों तक यहां कुछ भी काम नहीं हो सका। शिकायतकर्ता ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर कुछ काम न होने से वह एक बार फिर से रिकॉल केस डालने वाले थे, हालांकि यदि अब काम शुरू हो गया है तो यह कदम स्वागत योग्य है। 


झील के किनारे लगाई जाएगी घास और कुर्सियां 
पक्षी विहार में झील के साथ ही उसके आसपास इलाके में हरियाली की जाएगी। सभी तरह के पेड़ होंगे। दर्शकों के लिए यहां कुर्सियां एवं कैंटीन की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रारंभिक चरण में झील बनाकर आस-पास पेड़ लगाए जाएंगे। प्रवासी पक्षियों के हिसाब से हरियाली विकसित होगी, ताकि मौसम बदलने के साथ प्रवासी पक्षी यहां आकर अपना बसेरा बना सकें। करीब एक दशक पहले तक यहां प्रवासी पक्षियों का तांता लगा रहता था। जैसे जैसे हिंडन मैली होती चली गई उसी हिसाब से पक्षियों का यहां आना कम हो गया। 

सोमवार, 8 मई 2023

जंगल में चल रही हथियारों की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 25 तमंचे बरामद; चुनाव में खपाने की थी तैयारी

 

लोनी बॉर्डर पुलिस ने चुनाव में खंपाने के लिए तैयार की गई अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने बने व अधबने 25 तमंचे बरामद किए हैं। आरोपित टीला शाहबाजपुर स्थित जंगल में फैक्ट्री चला रहा था।


चुनाव से कुछ समय पहले ही आरोपित ने जंगल में यह काम शुरू किया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कुछ लोगों को चुनाव के दौरान तमंचे सप्लाई कर चुका है। पुलिस इन लोगों की पहचान में जुटी है।


डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित लोनी का रहने वाला फरीद है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। फरीद पूर्व में भी अवैध हथियार और लूट के मामलों में जेल जा चुका है।


पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हथियार के पार्ट तैयार कर उन्हें असेंबल कर तमंचा बनाते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें कम समय लगता है। आरोपित जंगल में बने हुए कमरे में फैक्ट्री चलाने के साथ हथियारों की मरम्मत भी कर रहे थे। एक तमंचा व तीन से पांच हजार रुपये तक में बेचते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।

रविवार, 7 मई 2023

मोदीनगर मैं मां की कनपटी पर तमंचा तानकर बोला मनचला:पुत्री की शादी मुझसे नहीं की तो पति और पुत्र की कर देगा हत्या


मोदीनगर मैं मां की कनपटी पर तमंचा तानकर बोला मनचला:पुत्री की शादी मुझसे नहीं की तो पति और पुत्र की कर देगा हत्या

मोदीनगर मैं मां की कनपटी पर तमंचा तानकर बोला मनचला:पुत्री की शादी मुझसे नहीं की तो पति और पुत्र की कर देगा हत्या

मोदीनगर के भोजपुर गांव के एक मोहल्ले में मनचले ने किशोरी की मां की कनपटी पर तमंचा तानकर धमकी दी। बोला कि यदि किशोरी का निकाह उससे नहीं किया तो वह उसके पति और पुत्र की हत्या कर देगा। आरोपी के डर से किशोरी पढ़ाई छोड़ चुकी है। इसके अलावा मनचला पीड़िता और उसकी बहन का रिश्ता भी तुड़वा चुका है। सिरफरे मनचले की धमकी से परिवार दहशत में है। ‌परिजनों ने किशोरी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी मनचले के खिलाफ तहरीर दी।

भोजपुर गांव निवासी एक व्यक्ति प‌त्नी और चार पुत्री व एक पुत्र सहित रहते हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति काम के सिलसिले में ज्यादातार घर से बाहर रहता है। आरोप है कि गांव निवासी एक मनचला काफी समय से उनकी 17 वर्षीय पुत्री को परेशान कर रहा है और उन पर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहा है। मनचले के डर से किशोरी पढ़ाई भी छोड़ चुकी है। मनचले की दबंगई से परेशान होकर व्यक्ति ने अपनी दो ‌पुत्रियों का रिश्ता गांव कलछीना निवासी युवको से तय कर दिया था।

सिरफिरे मनचले ने कलछीना जाकर धमकी दी कि यदि उनसे निकाह किया तो वह परिवार को जान से मार देगा। धमकी से घबराए कलछीना वालों ने रिश्ता तोड़ दिया था। मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुई, मगर मनचले की दबंगई जारी रही। आरोप है कि इसी बीच मनचला जबरन उनके घर में घुस गया और किशोरी को अगवा करने का प्रयास किया। आरोपी ने किशोरी की मां की कनपटी पर तमंचा तानकर धमकाया कि वह किशोरी से प्यार करता है और यदि किशोरी का निकाह उसके साथ नहीं किया तो वह तुम्हारे पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर देगा।

सिरफिरे मनचले का क्षेत्र में आंतक है और लोग उसके भय के चलते विरोध करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद व्यक्ति काम छोड़कर घर लौट आया और शनिवार को थाने में घटना की तहरीर दी। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

लोनी कोतवाली क्षेत्र में घर से चोर सात लाख रुपये के गहने और दो मोबाइल चोरी, पुलिस ने दो सप्ताह बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की

 

लोनी कोतवाली क्षेत्र के नवीन कुंज कालोनी में एक घर से चोर सात लाख रुपये के गहने और दो मोबाइल चोरी कर ले गया। स्वजन घर में ही सोते रहे। सुबह जाग होने पर चोरी का पता चला। एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पुलिस ने दो सप्ताह बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।


उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की रात को उनके घर से सात लाख रुपये के गहने और दो मोबाइल चोरी हो गए। सुबह हेमंत जब ड्यूटी से घर लौटे तो सामान बिखरा देख चोरी का पता चला। जांच में पता चला कि छत का दरवाजा खुला था। चोर छत के रास्ते उनके घर में घुसा और चोरी कर फरार हो गया।

रात एक बजे एक चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरी करने आता व जाता दिख रहा है। पीड़ित ने रूप नगर पुलिस चौकी में पहुंचकर लिखित शिकायत और सीसीटीवी फुटेज दी। पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के बात कहकर उन्हें भेज दिया।

पीड़ित लगातार थाने और चौकी के चक्कर काटते रहे। दो सप्ताह बाद पांच मई को पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कीपुलिस बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।





गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...