Ghaziabad
निरवर्तमान पार्षद के खिलाफ लगाए गए पोस्टर तो कहीं एक ही परिवार के सदस्यों को बार-बार मिल रही टिकट से जनता परेशान
वैशाली सेक्टर 3 और चार में जगह जगह में वर्तमान पार्षद के खिलाफ पोस्टर लगाए गए जिसमें इस बार पार्षद बदलने की मांग कही गई है।
जबकि निवर्तमान पार्षद नीलम भारद्वाज का कहना है कि इसमें किसी निवासी या आरडब्लूए का हाथ नहीं है यह पोस्टर उन लोगों ने लगाए हैं जिन्हें टिकट नहीं मिली थी इंपोस्टर्स पर किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है आरडब्लूए लिखा हुआ है।
ऐसे ही मामले से परेशान हैं वसुंधरा के वार्ड 61 सेक्टर 2b के लोग।
स्थानीय लोगों का कहना है की निर वर्तमान पार्षद दोबारा पार्षद की टिकट लेने की लाइन में है।जबकि वसुंधरा वार्ड 61 मैं महिला जनरल सीट है. कहा जाता है कि रक्षा मंत्रालय में संबंध होने की वजह से हर बार भाजपा से टिकट मिल जाती है।
हालांकि देखा जाए तो गाजियाबाद में कई वार्ड ऐसे हैं जिसमें निरंतर दो बार से एक ही पार्षद गद्दी पर टिका हुआ है। जिससे आम जनता में रोष है और वह आग्रह करना चाहते हैं कि इसमें बदलाव किया जाए।
पिछले कई सालों से ऐसा देखा गया है कि चाहे जनरल सीट हो तब भी उनकी तरफ से टिकट मांगी जाती है या ओबीसी सीट हो तब भी वह कतार में होते हैं।
आमजन की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यही दरखास्त है कि जैसी सीट हो वैसा ही प्रत्याशी खड़ा किया जाए जिससे लोगों में भरोसा जग सके।