पत्नी और बेटी थीं मच्छरों से परेशान, शख्स ने ट्वीट कर मांगी मदद
संभल. वैसे तो पुलिस अपराधियों और माफियाओं से जनता को निजात दिलाने के लिए काम करती है, लेकिन यूपी पुलिस इन दिनों मच्छरों से भी छुटकारा दिलवा रही है. दरअसल, संभल जनपद में एक शख्स ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर भगाने के लिए मदद मांगी. जिसके बाद यूपी पुलिस ने शख्स की इस मांग को पूरा करते हुए उसे मच्छर भागने वाली अगरबत्ती उपलब्ध कराकर अनोखी मदद की. शख्स ने यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है.
पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के निजी हास्पिटल का है, जहां शहर के ही रहने वाले असद खान ने दो दिन पूर्व अपनी गर्भवती पत्नी को चंदौसी के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. अस्पताल में मच्छरों की वजह से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. असद खान के मुताबिक अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी को अत्यधिक दर्द की शिकायत थी, तो वहीं मच्छर भी काट रहे थे. ऐसे में उसकी पत्नी और बेटी को काफी दिक्कत हो रही थी. मच्छरों से बचने के लिए उसने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराने की मांग की. ट्वीट में उसने संभल पुलिस और यूपी 112 पुलिस को भी टैग किया था.
माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ - यहाँ देखे ट्वीट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें