थाना इंदिरापुरम एवं साइबर सेल गाजियाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सागर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद,आरोपियों ने अपना नाम आनंद पुत्र राजू निवासी 16 सी कट्टाबोम्मन मेन रोड चेन्नई उम्र 30 वर्ष,सुरेश पुत्र कुमार अनिवासी 421 कोमा 21 जीकेएम कॉलोनी को लूथर चेन्नई 82 उम्र 42 वर्ष बताया .दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना साइबर सेल चेन्नई तमिलनाडु से साइबर फ्रॉड संबंधित एक अभियोग पंजीकृत है.
घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन व 7 सिम और खातों में ₹210000 बरामद किए गए जो कि पुलिस द्वारा फ्रीज किए गए.
झुग्गी झोपडी की गरीब महिलाओ को देते थे 5000 का लालच
![]() |
थाना प्रभारी इंद्रापुरम देव पाल सिंह पुंडीर |
थाना प्रभारी इंद्रापुरम देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया प्रकरण में दिनांक 20 मार्च को थाना इंदिरापुरम पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा प्राप्त बैंक खाता डिटेल्स से अंकित ईमेल आईडी से अभियुक्तों के बारे में जानकारी कर चेन्नई तमिलनाडु रवाना होकर वहां पहुंचकर अभियुक्त आनंद एवं सुरेश को गिरफ्तार किया गया जो साइबर फ्रॉड करने वाले सरगना से 20000 रुपए प्रति बैंक खाता प्राप्त करके झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली गरीब महिलाओं को 5000 का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाता खुलवा कर बैंक खातों में सरगना द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्राप्त कर s.m.s. डिटेल्स आईडी पासवर्ड एवं डेबिट कार्ड एटीएम डिटेल्स सरगना को प्रदान कर दिया जाता था जानकारी पाकर अभियुक्त गण को चेन्नई से दिनांक 22 मार्च को उनके घर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया तथा अभियुक्त गणों द्वारा खुलवाए गए खातों में कुल ₹2,10,000 को साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा फ्रीज कर दिया गया।
आगे भी ऐसे अपराध के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी -थाना प्रभारी इंद्रापुरम देव पाल सिंह पुंडीर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें