गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 11 मार्च 2023

सोमवार से शुरू हो जाएंगी एसीपी की चार नई कोर्ट

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा


सोमवार से शुरू हो जाएंगी एसीपी की चार नई कोर्ट

गाजियाबाद। कमिश्नरेट में चार नए एसीपी की कोर्ट 13 मार्च से शुरू हो जाएंगी। इनमें कविनगर, मसूरी, मोदीनगर और वेव सिटी की एसीपी कोर्ट शामिल हैं। इनके अलावा अन्य सभी एसीपी की कोर्ट पूर्व में शुरू हो चुकी हैं। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि सभी एसीपी कोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यपालक मजिस्ट्रेट और उनके लिंक अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो निर्धारित समय और स्थान के अनुसार कार्य करेंगे। छुट्टी केदिनों में रिमांड के लिए सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय को सहायक पुलिस आयुक्त की कोर्ट में पीठासीन अधिकारी नियुक्त रहेंगे।

ये होंगे नियुक्त

स्थान - अधिकारी- लिंक अधिकारी

थाना कविनगर - एसीपी कविनगर - एसीपी कोतवाली

कोतवाली नगर - एसीपी कोतवाली - एसीपी नंदग्राम

थाना सिहानी गेट - एसीपी नंदग्राम - एसीपी साहिबाबाद

मोदीनगर - एसीपी मोदीनगर - एसीपी मसूरी

मसूरी - एसीपी मसूरी - एसीपी वेव सिटी

वेव सिटी - एसीपी वेव सिटी - एसीपी मोदी नगर

इंद्रापुरी लोनी - एसीपी लोनी - एसीपी इंदिरापुरम

साहिबाबाद - एसीपी साहिबाबाद - एसीपी इंदिरापुरम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...