गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

इंद्रापुरम पुलिस ने दबोचे साइबर फ्रॉड,हज़ारो लोगो को लगा चुके थे लाखो की चपत

 

थाना इंदिरापुरम एवं साइबर सेल गाजियाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सागर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार


गाजियाबाद,आरोपियों ने अपना नाम आनंद पुत्र राजू निवासी 16 सी कट्टाबोम्मन मेन रोड चेन्नई उम्र 30 वर्ष,सुरेश पुत्र कुमार अनिवासी 421 कोमा 21 जीकेएम कॉलोनी को लूथर चेन्नई 82 उम्र 42 वर्ष बताया .दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना साइबर सेल चेन्नई तमिलनाडु से साइबर फ्रॉड संबंधित एक अभियोग पंजीकृत है.

घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन व 7 सिम और खातों में ₹210000 बरामद किए गए जो कि पुलिस द्वारा फ्रीज किए गए.


झुग्गी झोपडी की गरीब महिलाओ को देते थे 5000 का लालच 



थाना प्रभारी इंद्रापुरम देव पाल सिंह पुंडीर 


थाना प्रभारी इंद्रापुरम देव पाल सिंह पुंडीर   ने  बताया प्रकरण में दिनांक 20 मार्च को थाना इंदिरापुरम पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा प्राप्त बैंक खाता डिटेल्स से अंकित ईमेल आईडी से अभियुक्तों के बारे में जानकारी कर चेन्नई तमिलनाडु रवाना होकर वहां पहुंचकर अभियुक्त आनंद एवं सुरेश को गिरफ्तार किया गया जो साइबर फ्रॉड करने वाले सरगना से 20000 रुपए प्रति बैंक खाता प्राप्त करके झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली गरीब महिलाओं को 5000 का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाता खुलवा कर बैंक खातों में सरगना द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्राप्त कर s.m.s. डिटेल्स आईडी पासवर्ड एवं डेबिट कार्ड एटीएम डिटेल्स सरगना को प्रदान कर दिया जाता था जानकारी पाकर अभियुक्त गण को चेन्नई से दिनांक 22 मार्च को उनके घर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया तथा अभियुक्त गणों द्वारा खुलवाए गए खातों में कुल ₹2,10,000 को साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा फ्रीज कर दिया गया।

आगे भी ऐसे अपराध के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी -थाना प्रभारी इंद्रापुरम देव पाल सिंह पुंडीर 

बुधवार, 22 मार्च 2023

मच्छरों से परेशान, शख्स ने ट्वीट कर मांगी UP police से मदद,जानिए पुलिस ने क्या किआ

 

पत्नी और बेटी थीं मच्छरों से परेशान, शख्स ने ट्वीट कर मांगी मदद

संभल. वैसे तो पुलिस अपराधियों और माफियाओं से जनता को निजात दिलाने के लिए काम करती है, लेकिन यूपी पुलिस इन दिनों मच्छरों से भी छुटकारा दिलवा रही है. दरअसल, संभल जनपद में एक शख्स ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर भगाने के लिए मदद मांगी. जिसके बाद यूपी पुलिस ने शख्स की इस मांग को पूरा करते हुए उसे मच्छर भागने वाली अगरबत्ती उपलब्ध कराकर अनोखी मदद की. शख्स ने यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है.

पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के निजी हास्पिटल का है, जहां शहर के ही रहने वाले असद खान ने दो दिन पूर्व अपनी गर्भवती पत्नी को चंदौसी के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. अस्पताल में मच्छरों की वजह से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. असद खान के मुताबिक अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी को अत्यधिक दर्द की शिकायत थी, तो वहीं मच्छर भी काट रहे थे. ऐसे में उसकी पत्नी और बेटी को काफी दिक्कत हो रही थी. मच्छरों से बचने के लिए उसने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराने की मांग की. ट्वीट में उसने संभल पुलिस और यूपी 112 पुलिस को भी टैग किया था.

माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ -  यहाँ देखे ट्वीट 



असद खान ने बताया कि कुछ ही देर में यूपी पुलिस ने उसकी शिकायत को स्वीकार किया और तत्काल डायल 112 गाड़ी अस्पताल पहुंची. पुलिस ने उसे मच्छर भगाने के लिए मॉस्कीटो क्वाइल दी. यूपी पुलिस से मदद मिलने के बाद असद खान ने पुलिस का धन्यवाद किया असद खान ने कहा कि वह यूपी पुलिस, डायल 112 और संभल पुलिस का आभारी है.



बुधवार, 15 मार्च 2023

गरीब बच्चों को शिक्षा देने का सहारा बनी वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन

 

इंदिरापुरम शक्ति खंड 412 ग्राउंड  फ्लोर में गरीब बच्चों को शिक्षा देने का सहारा बना वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन .यह फाउंडेशन झुग्गियों में रह रहे बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा है वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा लगभग झुग्गियों में रह रहे 120 बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं इस वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशनके माध्यम से निशुल्क किताब कॉपी बच्चों की ड्रेस जैसी सुविधा है फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क दी जा रहे हैं खास तौर पर वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की एक विशेषता है यह फाउंडेशन बच्चों को योग क्लास ,डांस क्लास, आर्ट क्लास भी दी जाती है वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सदस्य इसमें बहुत मेहनत कर रहे हैं जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और बच्चे आगे जाकर देश का नाम रोशन करें ऐसा कहना है फाउंडेशन के सदस्यों का और वी दी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन क निदेशक की सीखी उपाध्याय, दुर्गा बालियान , शुभम भरद्वाज ,रजनी, तनु बख्शी ,अपर्णा मिश्रा  डीसी शर्मा बाकी फाउंडेशन के सभी सदस्य समय बहुत मेहनत कर रहे हैं.

शनिवार, 11 मार्च 2023

सोमवार से शुरू हो जाएंगी एसीपी की चार नई कोर्ट

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा


सोमवार से शुरू हो जाएंगी एसीपी की चार नई कोर्ट

गाजियाबाद। कमिश्नरेट में चार नए एसीपी की कोर्ट 13 मार्च से शुरू हो जाएंगी। इनमें कविनगर, मसूरी, मोदीनगर और वेव सिटी की एसीपी कोर्ट शामिल हैं। इनके अलावा अन्य सभी एसीपी की कोर्ट पूर्व में शुरू हो चुकी हैं। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि सभी एसीपी कोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यपालक मजिस्ट्रेट और उनके लिंक अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो निर्धारित समय और स्थान के अनुसार कार्य करेंगे। छुट्टी केदिनों में रिमांड के लिए सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय को सहायक पुलिस आयुक्त की कोर्ट में पीठासीन अधिकारी नियुक्त रहेंगे।

ये होंगे नियुक्त

स्थान - अधिकारी- लिंक अधिकारी

थाना कविनगर - एसीपी कविनगर - एसीपी कोतवाली

कोतवाली नगर - एसीपी कोतवाली - एसीपी नंदग्राम

थाना सिहानी गेट - एसीपी नंदग्राम - एसीपी साहिबाबाद

मोदीनगर - एसीपी मोदीनगर - एसीपी मसूरी

मसूरी - एसीपी मसूरी - एसीपी वेव सिटी

वेव सिटी - एसीपी वेव सिटी - एसीपी मोदी नगर

इंद्रापुरी लोनी - एसीपी लोनी - एसीपी इंदिरापुरम

साहिबाबाद - एसीपी साहिबाबाद - एसीपी इंदिरापुरम

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...