गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

वैशाली में 'मेरा गाजियाबाद प्रभात फेरी' निकाली:नगर निगम कर रहा अपील- सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें

 

वैशाली एरिया में हुए कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करते विधायक सुनील शर्मा।


सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए गाजियाबाद में चल रहे कैंपेन की श्रृंखला में रविवार को ये कार्यक्रम वैशाली सेक्टर-एक में हुआ। नगर निगम ने इस इलाके में "मेरा गाजियाबाद प्रभात फेरी" निकाली। इसमें साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा शामिल हुए।

प्रभात फेरी के बाद वैशाली सेक्टर-एक के पार्क में क्षेत्रीय लोगों की एक बैठक हुई। इसमें नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने शहर की स्वच्छता को बनाए रखने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपने घर के अंदर ही सूखा, गीला, हानिकारक कचरा अलग-अलग रखा जाए। जब नगर निगम की गाड़ी गेट पर आए तो उस कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन के अंदर डाला जाए।


विधायक सुनील शर्मा ने इस पहल का स्वागत किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इसका पालन करें। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की टॉप रैंकिंग में गाजियाबाद को शामिल कराने के लिए हर नियम को अपनाएंगे।

टीम हंड्रेड से सुनील वैद्य, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी, कविनगर जोनल प्रभारी एसके राय, निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...