गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

इंद्रापुरम की पुलिस की मुस्तैदी आयी सामने,महिला से चैन छीनने से बचाने मैं घायल हुए दो दरोगा

इंद्रापुरम थाना प्रभारी के साथ गश्त करते हुए 


महिला को चेन लुटेरे से बचाने में घायल हुए दो पुलिस कर्मी  

इंदिरापुरमनीतिखंड में पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना होते  होते  बच गई। इस दौरान बदमाशों से भिड़े दो पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। पुलिस का कहना है कि अगर आसपास के लोग मदद करते तो लुटेरों को पकड़ा जा सकता था, लेकिन सब मूकदर्शक बनकर देखते रह गए .

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह



सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्णजयंती पार्क के पास एक महिला पैदल जा रही थी, इसी दौरान लाल रंग की अपाचे पर बाइक सवार दो लुटेरे महिला का पीछा कर रहे थे।
 नीतिखंड चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह और दरोगा अनुज मौके पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने देखा कि दो बाइक सवार महिला का पीछा कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने बाइक सवारों को हाथ देकर रुकने का इशारा किया पकडे जाने के डर से उन्होंने अपनी बाइक तेज कर दी,और भागने की कोशिश करने लगे । दोनों ने बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों को चोट भी लगीमहिला की चेन लूटने से तो बच गई लेकिन लुटेरे फरार हो गए। 

आसपास के लोग मदद करते तो लुटेरों को पकड़ा जा सकता था: चौकी इंचार्ज

चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि जब लुटेरे ने भागने की कोशिश की तो दरोगा अनुज ने उनका कॉलर पकड़ लिया लेकिन बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया। जिसकी वजह से उनका नाखून कॉलर में उलझ कर फट गया। वहीं जब चौकी इंचार्ज ने बाइक को पीछे से रोकने की कोशिश को बदमाशों ने उन्हें भी धक्का दे दिया। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों इतनी तेजी में थे कि आगे जाकर एक बाइक से भी टकराए लेकिन जब तक वह संभल पाते तब तक दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया आसपास के लोग मदद करते तो लुटेरों को पकड़ा जा सकता था.

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

आपका वाहन 10 साल पुराना है तो पढ़ें यह खबर




NGT द्वारा 10 वर्ष पुराने डीजल एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगाई पाबंदी को समाप्त कर कार मालिकों को बड़ी राहत भरी खबर दी है।  जी हां, आपको बता दे कि 5000 रुपये फीस दे कर अपनी 10 वर्ष पुरानी डीजल एवं 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल कार की RC 5 वर्ष तक और रिन्यू करवाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने कानून 2023 को जारी कर कर यह जानकरी दी है।





यूपी 16 जेड सीरीज के 1.19 लाख वाहन जब्त किए जाएंगे


आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यूपी 16 जेड (UP16Z)  सीरीज के 1.19 लाख वाहन हैं। जिनको सीज किया जा रहा है। बीते 1 फरवरी को यूपी 16 जेड सीरीज के 1.19 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया है, जिसके बाद परिवहन विभाग और नोएडा ट्रैफिक पुलिस टीम ने अभियान चलाया कि अगर इस सीरीज के वाहन सड़क दिखाई देंगे तो उनको तत्काल जब्त किया जाएगा।


रविवार, 5 फ़रवरी 2023

वैशाली में 'मेरा गाजियाबाद प्रभात फेरी' निकाली:नगर निगम कर रहा अपील- सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें

 

वैशाली एरिया में हुए कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करते विधायक सुनील शर्मा।


सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए गाजियाबाद में चल रहे कैंपेन की श्रृंखला में रविवार को ये कार्यक्रम वैशाली सेक्टर-एक में हुआ। नगर निगम ने इस इलाके में "मेरा गाजियाबाद प्रभात फेरी" निकाली। इसमें साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा शामिल हुए।

प्रभात फेरी के बाद वैशाली सेक्टर-एक के पार्क में क्षेत्रीय लोगों की एक बैठक हुई। इसमें नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने शहर की स्वच्छता को बनाए रखने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपने घर के अंदर ही सूखा, गीला, हानिकारक कचरा अलग-अलग रखा जाए। जब नगर निगम की गाड़ी गेट पर आए तो उस कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन के अंदर डाला जाए।


विधायक सुनील शर्मा ने इस पहल का स्वागत किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इसका पालन करें। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की टॉप रैंकिंग में गाजियाबाद को शामिल कराने के लिए हर नियम को अपनाएंगे।

टीम हंड्रेड से सुनील वैद्य, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, वसुंधरा जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी, कविनगर जोनल प्रभारी एसके राय, निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल आदि मौजूद रहे।

ग्रामीड पुलिस द्वारा 33 वारंटी / 03 वांछित व 01 जिलाबदर सहित कुल 37 अपराधि गिरफ्तार




 पुलिस टीम ग्रामीण जोन द्वारा वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान 33 वारंटी / 03 वांछित व 01 जिलाबदर सहित कुल 37 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया |

समबन्ध में जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण जोन 


सच्चा युग अखबार गाजियाबाद, पुलिस द्वारा दिनांक 4-02- 2023 की रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक वारंटी एवं वांछित व जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के दौरान ग्रामीण जून के समस्त थाना प्रभारियों और पुलिस टीम द्वारा 32 वारंटी व तीन वांछित व एक जिला बदर कुल 37 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें थाना मुरादनगर द्वारा 14 वारंटी थाना लोनी द्वारा पांच वारंटी वह दो वांछित तथा एक जिला बदर थाना ट्रॉनिका सिटी द्वारा दो वारंटी थाना मसूरी द्वारा तीन वारंटी थाना लोनी बॉर्डर द्वारा एक वारंटी थाना भोजपुर द्वारा पांच वारंटी थाना निवाड़ी द्वारा दो वारंटी ताना क्रॉसिंग रिपब्लिक द्वारा एक वारंटी एक वांछित अभियुक्त गण को अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...