गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 30 जनवरी 2023

गुंडा एक्ट की सुनवाई करेंगे एडिशनल सीपी और गैंगस्टर की सुनवाई करेंगे सीपी

अजय कुमार मिश्रा, पुलिस आयुक्त



गुंडा एक्ट की सुनवाई करेंगे एडिशनल सीपी और गैंगस्टर की सुनवाई करेंगे सीपी


गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी से लेकर पुलिस आयुक्त सीपी तक के कार्यों का विवरण कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एडिशनल सीपी गुंडा एक्ट के मामलों में सुनवाई करेंगे जबकि पुलिस आयुक्त गैंगस्टर के तहत संपत्ति जब्ती करण के मामलों की सुनवाई करेंगे.


प्रदेश सरकार ने 26 नवंबर को अधिसूचना जारी कर गाजियाबाद आगरा और प्रयागराज जनपद के सहायक पुलिस आयुक्त अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त अप्पर पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त तथा पुलिस आयुक्तों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है. पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद कमिश्नरेट में उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस उपायुक्तों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 से 143 और 145 से 148 की सुनवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है जबकि एसीपी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 से 124 के अंतर्गत सुनवाई के लिए अधिकृत किया गया है.



कल से संचालित होगी एडिशनल सीपी की कोर्ट

कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत जिले में 9 कोर्ट एसीपी तीन कोर्ट डीसीपी तथा 11 कोर्ट एडिशनल सीपी और सीपी की संचालित होनी है. अभी तक एसीपी कोतवाली लोनी साहिबाबाद और नंद ग्राम की कोर्ट  संचालित हुई है. उनमें बाकी एसीपी की कोर्ट का कार्य भी चल रहा है इसके अलावा गुंडा अधिनियम के तहत सुनवाई करने के लिए पुलिस लाइन में एडिशनल सीपी की कोर्ट भी बनकर तैयार हो गई है पुलिस आयुक्त का कहना है कि 1 फरवरी से एडिशनल सीपी की कोर्ट शुरू हो जाएगी. सप्ताह के हर मंगलवार बुधवार और गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से एडिशनल सीपी की कोर्ट में कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी.


कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई करेंगे अधिकारी

पुलिस आयुक्त: थाना स्तर से अधिकारियों का गैंग चार्ट तैयार होगा. एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी इसे अप्रूवल देंगे इसके बाद गैंगस्टर कमेटी की बैठक में अंतिम मोहर लगेगी. अंतिम मुहर के बाद थाने में केस गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज होगा. इसके बाद पुलिस आयुक्त अपनी कोर्ट में गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही संपन्न करेंगे.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त: थाना स्तर से अपराधी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी इसके बाद एसीपी और डीसीपी के अप्रूवल के बाद अपराधी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही पूर्ण होगी गुंडा एक्ट में निरुद्ध अपराधी को जिला बदर करने की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की कोर्ट में संपन्न होगी.


पुलिस उपायुक्त: दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 से 143 के बीच सार्वजनिक उपद्रव से संबंधी मामलों की सुनवाई तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 से 148 के तहत पानी यह जमीन के विवाद से संबंधित मामले विवाद के मामले में कुर्की करने और रिसीवर नियुक्त करने बाधा हटाने का आदेश देने के संबंध में कार्यवाही करेंगे.


सहायक पुलिस आयुक्त: शांति भंग करने विक्षोभ करने लोक प्रशांति विशुद्ध करने राजद्रोह से संबंधित बातों को फैलाने सदाचार रखने के लिए मुचलका पाबंद करने गिरफ्तार करने शांति भंग करने की आशंका के तहत जेल से छूटे अपराधियों को पाबंद करने कोर्ट में पेश न होने पर संबंध जारी करने जांच पूरी होने तक हिरासत में रखने बंद पत्र निष्पादित करने जैसे मामलों की सुनवाई करेंगे.


कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में एसीपी से लेकर सीपी तक कार्यों का वितरण कर दिया गया है एसीपी की चार कोर्ट में सभी एसीपी की कोर्ट संचालित है. जल्द ही एसीपी की सभी कोर्ट स्वतंत्र रूप से संचालित हो जाएगी एडिशनल सीपी कि कोर्ट 1 फरवरी से शुरू हो रही है पुलिस आयुक्त की कोर्ट भी 2 सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी.


_अजय कुमार मिश्रा, पुलिस आयुक्त

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान क़ायम कर रहे हैं ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ी हर्ष यादव




अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान  क़ायम कर रहे हैं ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ी हर्ष यादव

ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ी हर्ष यादव ने अपने हुनर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ी हर्ष यादव ने अब तक जिला मंडल राज्य  राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय

स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं खिलाड़ी हर्ष यादव का कहना है कि वह बचपन से ही खेलों में करियर बनाने की रुचि रही है उनके कोच राहुल देव गौतम ने खेल में आगे बड़ाने का प्रयास किया।ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में हर्ष यादव ने कई अवार्ड  स्कूल से ही जीतना शुरू कर दिया था  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हर्ष यादव ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है एसजेएफआई प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिता में है भाग लेकर बहूत अच्छा प्रदर्शन दिखाया और 2017 में भारत श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर कैटेगरी में हिस्सा ले कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है  हर्ष यादव बहूत होनहार खिलाड़ी हैं

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का किआ आयोजन

 


भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का  किआ आयोजन 





                                                                                                 गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा परीक्षा पे चर्चा से पूर्व एक ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वज्ञात है कि छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्र, अध्यापक और अभिभावक जनसाधारण की सहभागिता लिए परीक्षा पे चर्चा से पूर्व यह ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सांसद जनरल वीके सिंह उपस्थित रहे। साथ में   राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एमएलसी नरेन्द्र कश्यप,विधायक सुनील शर्मा, महापौर आशा शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी ,विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, संस्था के चैयरमैन डॉक्टर सतवीर शर्मा, प्रधानाचार्य डॉक्टर हरि दत्त शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के संग महानगर के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता,महानगर पदाधिकारीगण, मंडल के कार्यकर्ता एवं सभी मोर्चे प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 11 वसुंधरा स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के लगभग 540 छात्र-छात्राएं प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं 10 से लेकर 25 छात्रों को प्रशंसनीय पत्र प्रदान  किए गए। 



इस अवसर पर सांसद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा के बच्चों को तनाव से बाहर होकर अच्छा खा कर और खुले दिमाग से परीक्षा में उतरना है।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार महेंद्र कश्यप ने कहा परीक्षा में अच्छे निष्कर्ष के लिए परीक्षा में बैठे सभी छात्र छात्राओं को तनाव से मुक्त रहकर ही अच्छे परिणाम की अपेक्षा करनी चाहिए । जावरा से सलमानी सभी स्कूलों एवं बच्चों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रतिभाग करने पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बांग्लादेश अंजू शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों एवं बच्चों का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार प्रकट करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी।



परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों के आधार पर बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । इनमें से परीक्षा पूर्व मस्तिष्क को एकत्रित करने हेतु मानसिक विश्राम के तरीकों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करना परीक्षा के दौरान अपनी मनो स्थिति का चित्रण तकनीक एक महान शिक्षक है इसका चित्रांकन परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु घड़ी के माध्यम से अपनी समय सारणी प्रदर्शित करते हुए परीक्षा के दौरान अपने मानसिक भावों को प्रदर्शित करते हुए परीक्षा में एक योद्धा की भांति व्यवहार करें चिंतित मनोदशा के व्यक्तित्व की तरह नहीं जिसका चित्रांकन अपने पसंदीदा त्योहार को प्रदर्शित करने वाला चित्र परीक्षा भी एक त्यौहार है इसका चित्रांकन योगासन की विभिन्न मुद्राओं को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करने जैसे विषय बच्चों को ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता में दिए गए बच्चों ने बड़े हौसले और प्रसन्न मुद्रा में सभी विषयों पर चित्रांकन किया और अपने मन के भावों को अपने ड्राइंग शीट पर उतारते हुए प्रतियोगिता का हिस्सा बने। प्रतियोगिता में लगभग 40 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान महामंत्री व अभियान संयोजक पप्पू पहलवान, सह संयोजक संदीप त्यागी, धीरज शर्मा, राकेश त्यागी, अजीत झा, मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, धीरज अग्रवाल, चमन चौहान, सतेंद्र चौधरी, डॉक्टर नमित वार्ष्णेय, पार्षद मनोज गोयल,,प्रतीक माथुर , धर्मेन्द्र कुमार, हरमीत बक्शी, पंकज भारद्वाज , नरेश भाटी पंचम चौधरी, सौरभ जायसवाल, संदीप पाल, सुभाष प्रघान, रनिता सिंह, दीपिका दिवाकर, महेंद्र चौधरी, अनिल शर्मा, राजकुमार, कांति त्यागी अवशेष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

                                                                                

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

गाजियाबाद में 24 घंटे में रेप की दूसरी वारदात:इंदिरापुरम में पड़ोसी ने घर बुलाकर बच्ची से की दरिंदगी, मुरादनगर में गैंगरेप

कस्बा मुरादनगर में लड़की से गैंगरेप के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपी।


गाजियाबाद में 24 घंटे में रेप की दूसरी वारदात


इंदिरापुरम इलाके में पड़ोस में रहने वाले शख्स ने 11 वर्षीय बच्ची को घर में बुलाकर रेप किया। पुलिस ने अजय नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, बच्ची अपने भाई-भाभी के साथ किराए के मकान में रहती है। भाई मजदूरी करता है और भाभी घरेलू सहायिका है। पड़ोस के मकान में किराए पर रहने वाला 26 वर्षीय अजय नोएडा की एक कंपनी में हाउस कीपिंग का जॉब करता है। बुधवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अजय ने बच्ची को किसी बहाने से अपने कमरे में बुलाया और रेप किया।

शाम करीब 6 बजे बच्ची जब कमरे से बाहर निकली तो भाभी ने उसे बदहवास अवस्था में देखा। बच्ची ने भाभी को बताया कि अजय ने उसके साथ गंदा काम किया है। ये बात सुनते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने इंदिरापुरम पुलिस को घटना की सूचना दी।

ACP स्वतंत्र सिंह


ACP स्वतंत्र सिंह ने बताया कि रेप के आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। साल-2020 में अजय की शादी हुई थी। उसका एक बच्चा भी है। पत्नी साल-2021 में विवाद के चलते उसको छोड़कर जा चुकी है। घटना के समय आरोपी नशे में था। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।

25 हजार का इनामी गैंगस्टर बदमाश इंद्रापुरम पुलिस ने किया गिरफ्तार


काफी समय से पुलिस को थी तलाश;मिली सफलता 

 स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो इंदिरापुरम गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा थापकड़ा गया बदमाश पीलीभीत के खेड़ा के सिमरिया ताराचंद्र गांव का रहने वाला बलराम गंगवार है। इसके खिलाफ सिहानी गेट थाना, इंदिरापुरम, निवाड़ी में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी, समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।


मंगलवार, 10 जनवरी 2023

मनाया जायेगा प्रथम उत्तरायणी सांस्कृतिक महोत्सव




मनाया जायेगा प्रथम उत्तरायणी सांस्कृतिक महोत्सव

सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में दिनांक 14.1.2023 को सोसाइटी के उत्तराखंड निवासी धूमधाम से सोसाइटी में पहला उत्तरायणी सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाएंगे. इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है तथा प्रशासन से भी धारा 144 के चलते अनुमति प्राप्त कर ली गई है.



उत्तरायणी महोत्सव की शुरुआत दिनांक 14.1.2023 को प्रातः 11 बजे से होगी और रात्रि 8 बजे कार्यक्रम का समापन होगा.

कार्यक्रम में सुबह पहले प्रभात फेरी, खिचड़ी प्रसाद वितरण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में झोड़ा नृत्य, बीन बाजे के साथ छोलिया नृत्य, दीप प्रज्ज्वलन और देव आवहान शामिल हैं.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाम को उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति रहेगी जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.




शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा सत्येंद्र परिंदयाल, शशि ढोंडियाल,  हेमा रावत, भारती ढोंडियाल, बिशन सिंह हरियाला, आस्था नौटियाल संगीत निर्देशक गोपाल नेगी के साथ बिखेरेंगे.

इस कार्यक्रम के लिए सभी लोग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैँ.





गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...