गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

चौहरे हत्याकांड का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार

 
देहरादून एसटीएफ की गिरफ्त में चार हत्या करने का आरोपी तालिब। (जमीन पर बैठा हुआ)

चौहरे हत्याकांड का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार:हरिद्वार जिले में हुआ था नरसंहार, नाम-पता बदलकर JCB चला रहा था आरोपी



हरिद्वार जिले में चार लोगों की हत्या करके डेढ़ साल से फरार मुख्य हत्याभियुक्त तालिब को STF देहरादून ने गाजियाबाद के डासना कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। वो पुलिस की नजरों से बचने के लिए यहां तालिब की जगह तारिक बनकर रह रहा था और JCB चलाकर अपना पालन-पोषण कर रहा था। इस आरोपी को STF अपने साथ हरिद्वार ले गई है

28 वर्षीय तालिब उर्फ तारिक हरिद्वार जिले में लक्सर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी खुर्द का रहने वाला है। इस गांव में छह मई 2021 को जहीर हसन, मोहम्मद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद की हत्या कर दी गई थी।

दरअसल, ये लोग एक महिला का शव दफनाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने पूरे समूह पर फायरिंग कर दी। इसमें चार लोग मारे गए और 9 लोग घायल हुए थे। खेड़ की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसके बाद ये सारा घटनाक्रम हुआ।

वारदात को तालिब ने अपने साथियों संग अंजाम दिया था। बाकी आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, लेकिन तालिब फरार हो गया था। देहरादून STF के SSP आयुष अग्रवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को सूचना मिली कि चौहरे हत्याकांड का आरोपी तालिब उर्फ तारिक गाजियाबाद जिले के डासना कस्बे में नाम बदलकर रह रहा है।

इस सूचना पर एक टीम भेजी गई और डासना से तालिब को गिरफ्तार कर लिया गया। तालिब की गिरफ्तारी पर हरिद्वार के SSP ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...