गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

हिंडन एयरपोर्ट पर बम फेंक मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

 

हिंडन एयरपोर्ट पर बम फेंक मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

ट्रांस हिंडन सच्चा युग संवाददाता, हिंडन एयरपोर्ट पर शुक्रवार को नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो बी एस ए एस द्वारा बम थ्रेड आकस्मिकता योजना के तहत बम थ्रेड मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें किसी आकस्मिक स्थिति होने पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तत्परता को परखा गया। ताकि कभी यदि वास्तव में ही ऐसी कोई घटना होती है तो उस स्थिति में सुरक्षाकर्मी कैसे निपट सकें उसका अनुभव उन्हें होना चाहिए। इस दौरान हिंडन एयरपोर्ट पर बंद की सूचना से हड़कंप मच गया एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए बम को निष्क्रिय किया इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट निदेशक वी सरस्वती ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सभी को तैयार किया गया है। इसी श्रंखला में शुक्रवार को मॉक ड्रिल कर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। मॉक ड्रिल में बीडीएस टीम हिंडन एयरपोर्ट के सभी स्टाफ स्टार एयरलाइन यूपी पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी आदि सभी शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...