गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को चुनौती,एक और लूट
जिला गाजियाबाद में कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक लूट की घटना पुलिस को कड़ी चुनौती दे रही है .
मंगलवार रात करीब 7:30 स्प्लेंडर बाइक सवार दो लुटेरों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में दुकानदार को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लूट की। लुटेरे फरार हो गए। गाजियाबाद में बढ़ते अपराध को देखते हुए कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ था। कहीं ना कहीं लोगों में अपराध पर अंकुश लगाने की उम्मीद जगी थी। लेकिन एक के बाद एक लूट की घटनाएं सामने आती दिखाई दे रही हैं।
कुछ ही दिन पहले लोनी कोतवाली क्षेत्र की गोकुलधाम सोसाइटी में सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने स्थानीय निवासी गीता को पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर उसके गहने लूटे थे। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उसे ट्वीट किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें