कनावनी में मोबाइल की दुकान से 80 हजार चोरी, कैमरे में कैद चोर
इंदिरापुरम। कनावनी में चोरों ने दुकानदार मेघनाथ की मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर 80 हजार नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंदिरापुरम पुलिस को चोरी की शिकायत दी है।
मेघनाथ ने बताया कि वह रात नौ बजे दुकान बंद करके घर गया था। देर रात में टीशर्ट पहने एक चोर ने शटर उखाड़ा अंदर घुसकर गल्ले से दो गड्डियों के साथ 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद उसने मोबाइल भी चोरी करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, चोर दुकान के अंदर करीब दो-तीन मिनट रुका था। इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मोबाइल चोर की सीसीटीवी से पहचान कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें