गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

गाजियाबाद में टीबी के 30 नए रोगी मिले


सीएमओ डॉक्टर भवतोष

 गाजियाबाद में टीबी  के 30 नए रोगी मिले

जिले में 9:30 हजार रोगियों से बढ़ रहा टीबी संक्रमण का खतरा

साडे 6000 रोगियों को गोद लेकर किया जा रहा है इलाज

शहरी क्षेत्र में खोड़ा बना टीवी रोगियों का हॉटस्पॉट


गाजियाबाद सच्चा युग  संवाददाता

निश्चय दिवस पर गाजियाबाद में टीबी  के 30 नए रोगी मिले हैं। फिलहाल जिले में 9:30 हजार रोगियों से लगातार टीबी  संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लोनी सोंडा झंडापुर और खोड़ा शहर रोगियों के हॉटस्पॉट बंद गए हैं।

जिले में टीबी जांच बढ़ने का असर दिखने लगा है। गुरुवार को जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों पर निश्चय दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी रोगियों की सपोर्ट जांच और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद शुक्रवार को जिले में 30 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। नवंबर माह में 749 से रोगी खोजे गए हैं। वर्तमान में कुल 9708 रोगियों का उपचार चल रहा है। फिलहाल रोजाना करीब 1000 फुट की जांच हो रही है। जिले में लोनी में 1772 मुरादनगर में 379 डासना में 99 भोजपुर में 493 खोड़ा में 1123 ट्रांस हिंडन में 1495 शहरी क्षेत्र में 1715 और मुरादनगर में 535 टीवी मरीजों का इलाज चल रहा है। इन क्षेत्रों में टीवी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि विभाग की ओर से लगातार ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर भवतोष का कहना है कि जांच बढ़ाकर ही जनपद के शहर रोग मुक्त किया जा सकता है। दरअसल शहर रोगियों की जल्दी पहचान और उपचार से और टीवी का फैलाव रोका जा सकता है। 90% मामले पलमोनरी यानी फेफड़ों की टीबी के होते हैं जो सांस के जरिए फैलती है। रोगियों को बेहतर पोषण दिया जाना जरूरी है निक्षय पोषण योजना के तहत 500 प्रतिमाह उनके खाते में भेजने के साथ ही नियमित उपलब्ध कराया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...