![]() |
सीएमओ डॉक्टर भवतोष |
गाजियाबाद में टीबी के 30 नए रोगी मिले
जिले में 9:30 हजार रोगियों से बढ़ रहा टीबी संक्रमण का खतरा
साडे 6000 रोगियों को गोद लेकर किया जा रहा है इलाज
शहरी क्षेत्र में खोड़ा बना टीवी रोगियों का हॉटस्पॉट
गाजियाबाद सच्चा युग संवाददाता
निश्चय दिवस पर गाजियाबाद में टीबी के 30 नए रोगी मिले हैं। फिलहाल जिले में 9:30 हजार रोगियों से लगातार टीबी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लोनी सोंडा झंडापुर और खोड़ा शहर रोगियों के हॉटस्पॉट बंद गए हैं।
जिले में टीबी जांच बढ़ने का असर दिखने लगा है। गुरुवार को जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों पर निश्चय दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी रोगियों की सपोर्ट जांच और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद शुक्रवार को जिले में 30 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। नवंबर माह में 749 से रोगी खोजे गए हैं। वर्तमान में कुल 9708 रोगियों का उपचार चल रहा है। फिलहाल रोजाना करीब 1000 फुट की जांच हो रही है। जिले में लोनी में 1772 मुरादनगर में 379 डासना में 99 भोजपुर में 493 खोड़ा में 1123 ट्रांस हिंडन में 1495 शहरी क्षेत्र में 1715 और मुरादनगर में 535 टीवी मरीजों का इलाज चल रहा है। इन क्षेत्रों में टीवी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि विभाग की ओर से लगातार ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर भवतोष का कहना है कि जांच बढ़ाकर ही जनपद के शहर रोग मुक्त किया जा सकता है। दरअसल शहर रोगियों की जल्दी पहचान और उपचार से और टीवी का फैलाव रोका जा सकता है। 90% मामले पलमोनरी यानी फेफड़ों की टीबी के होते हैं जो सांस के जरिए फैलती है। रोगियों को बेहतर पोषण दिया जाना जरूरी है निक्षय पोषण योजना के तहत 500 प्रतिमाह उनके खाते में भेजने के साथ ही नियमित उपलब्ध कराया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें