गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, बिना OBC आरक्षण के होगा इलेक्शन



UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. जिसके बाद राज्य में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा है कि राज्य में इस बार निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के होगा. इस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फैसला सुनाया है. 

निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला मंगलवार को सुना दिया है. हालांकि इस दौरान कोर्ट ने राज्य सराकर को झटका देते हुए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है. वहीं कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही राज्य में चुनाव कराने का फैसला सुनाया है. इससे पहले हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रखा था. जिसके बाद कोर्ट द्वारा मंगलवार को सुनवाई की अगली तारीख तय की गई थी. 


बिना ओबीसी आरक्षण के हो सकता है चुनाव


कोर्ट ने कहा कि चुनाव में ओबीसी आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा. ट्रिपल टेस्ट के बिना कोई ओबीसी आरक्षण नहीं हो सकता है. यह निर्णय न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर दाखिल 93 याचिकाओं पर एक साथ पारित करते हुए दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि अब इसपर मुख्य फैसला सरकार और आयोग के हाथ में है.

कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार को तुरंत चुनाव कराने का निर्देश दिया है. हालांकि कोर्ट ने एससी और एसटी आरक्षक के साथ चुनाव कराने की बात कही है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब ओबीसी आरक्षण वाली सभी सीटें सामान्य होंगी. अब कोर्ट के इस फैसले के बाद संभावना है कि जनवरी में चुनाव हो सकता है. हालांकि अगर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती है, तब ही ऐसा संभव होगा.

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

हिंडन एयरपोर्ट पर बम फेंक मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

 

हिंडन एयरपोर्ट पर बम फेंक मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

ट्रांस हिंडन सच्चा युग संवाददाता, हिंडन एयरपोर्ट पर शुक्रवार को नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो बी एस ए एस द्वारा बम थ्रेड आकस्मिकता योजना के तहत बम थ्रेड मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें किसी आकस्मिक स्थिति होने पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तत्परता को परखा गया। ताकि कभी यदि वास्तव में ही ऐसी कोई घटना होती है तो उस स्थिति में सुरक्षाकर्मी कैसे निपट सकें उसका अनुभव उन्हें होना चाहिए। इस दौरान हिंडन एयरपोर्ट पर बंद की सूचना से हड़कंप मच गया एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए बम को निष्क्रिय किया इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट निदेशक वी सरस्वती ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सभी को तैयार किया गया है। इसी श्रंखला में शुक्रवार को मॉक ड्रिल कर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। मॉक ड्रिल में बीडीएस टीम हिंडन एयरपोर्ट के सभी स्टाफ स्टार एयरलाइन यूपी पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी आदि सभी शामिल रहे ।

गाजियाबाद में टीबी के 30 नए रोगी मिले


सीएमओ डॉक्टर भवतोष

 गाजियाबाद में टीबी  के 30 नए रोगी मिले

जिले में 9:30 हजार रोगियों से बढ़ रहा टीबी संक्रमण का खतरा

साडे 6000 रोगियों को गोद लेकर किया जा रहा है इलाज

शहरी क्षेत्र में खोड़ा बना टीवी रोगियों का हॉटस्पॉट


गाजियाबाद सच्चा युग  संवाददाता

निश्चय दिवस पर गाजियाबाद में टीबी  के 30 नए रोगी मिले हैं। फिलहाल जिले में 9:30 हजार रोगियों से लगातार टीबी  संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लोनी सोंडा झंडापुर और खोड़ा शहर रोगियों के हॉटस्पॉट बंद गए हैं।

जिले में टीबी जांच बढ़ने का असर दिखने लगा है। गुरुवार को जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों पर निश्चय दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी रोगियों की सपोर्ट जांच और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद शुक्रवार को जिले में 30 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। नवंबर माह में 749 से रोगी खोजे गए हैं। वर्तमान में कुल 9708 रोगियों का उपचार चल रहा है। फिलहाल रोजाना करीब 1000 फुट की जांच हो रही है। जिले में लोनी में 1772 मुरादनगर में 379 डासना में 99 भोजपुर में 493 खोड़ा में 1123 ट्रांस हिंडन में 1495 शहरी क्षेत्र में 1715 और मुरादनगर में 535 टीवी मरीजों का इलाज चल रहा है। इन क्षेत्रों में टीवी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि विभाग की ओर से लगातार ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर भवतोष का कहना है कि जांच बढ़ाकर ही जनपद के शहर रोग मुक्त किया जा सकता है। दरअसल शहर रोगियों की जल्दी पहचान और उपचार से और टीवी का फैलाव रोका जा सकता है। 90% मामले पलमोनरी यानी फेफड़ों की टीबी के होते हैं जो सांस के जरिए फैलती है। रोगियों को बेहतर पोषण दिया जाना जरूरी है निक्षय पोषण योजना के तहत 500 प्रतिमाह उनके खाते में भेजने के साथ ही नियमित उपलब्ध कराया जा रहा है

कौशांबी थाना पुलिस की हो रही वाहवाही 3 घंटों के अंदर खोए हुए दोनों बच्चों को खोज निकाला


एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह

 कौशांबी थाना पुलिस की हो रही वाहवाही 3 घंटों के अंदर खोए हुए दोनों बच्चों को खोज निकाला

ट्रांस हिंडन, सच्चा युग संवाददाता

कौशांबी थाना क्षेत्र के भवापुर से गुरुवार रात को गायब हुए दोनों बच्चों को पुलिस ने महज 3 घंटे में खोज निकाला। परिजन ने बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी। 

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से दरभंगा बिहार के रहने वाले मिथिलेश कुमार परिवार संघ भवापुर में कहते हैं। उनकी पत्नी का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घर पर 9 वर्ष की बड़ी बेटी सहित 7 वर्ष और 4 साल के दोनों छोटे बेटे हैं। शाम को दोनों बेटे घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गए थे . परिजनों की तरफ से आसपास खोजा गया था लेकिन दोनों बच्चों के नहीं मिलने पर गुरुवार रात कौशांबी थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने चाटती में तुरंत लगाकर आसपास की सीसीटीवी कैमरे को चेक करने के लिए कहा। जिस में सफलता हासिल हुई और बच्चे को किसी अनजान के साथ दिल्ली की तरफ जाते देखा गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया तो दोनों बच्चे एक एनजीओ के पास होने की जानकारी मिली पुलिस टॉप दोनों बच्चों को एनजीओ से लेकर परिजन को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों ने दिल से आभार व्यक्त किया और पुलिस की जय जयकार की.

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

शिप्रा सनसिटी पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड और रेल टिकट बनेंगे


 शिप्रा सनसिटी पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड और रेल टिकट बनेंगे

ट्रांस हिंडन सच्चा युग संवाददाता , इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी पोस्ट ऑफिस में इसी माह से आधार कार्ड बनाने और रेलवे टिकट बुकिंग का काम शुरू होगा। इसके लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। आधार कार्ड और रेल टिकट बुकिंग तक काम शुरू होने से बड़ी आबादी का इसका लाभ मिलेगा। साफ नहीं होने की वजह से दोनों काम को बंद कर दिया गया था।

इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी पोस्ट ऑफिस में स्टाफ नहीं होने की वजह से पिछले 2 से ढाई साल से रेलवे टिकट बुकिंग और करीब 10 महीने से आधार कार्ड बनाने का काम बंद था. इससे शिप्रा सनसिटी सोसायटी निवासी सहित एक बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. परंतु अब पोस्ट ऑफिस में स्टाफ मिलने के बाद दोबारा आधार कार्ड बनाने और रेलवे टिकट बुकिंग का काम शुरू होने जा रहा है  जो दिसंबर माह के आखिर तक समाप्त हो जाएगा.

इसके लिए पोस्ट मास्टर द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। वार्ड संख्या 100 के पार्षद संजय सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड और रेलवे टिकट बुकिंग का काम बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. जगह-जगह केंद्र लगने के बाद भी लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था और ना ही किसी प्रकार का आधार कार्ड में बदलाव हो पा रहा था। लेकिन अब सोसाइटी में स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड और रेलवे टिकट बुकिंग का काम शुरू होने से लोगों को बड़ा आराम मिलेगा और शिप्रा सिटी पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर भारत का कहना है कि स्टाफ मिल गया है पत्र भेजने सहित अन्य काम के अलावा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक आधार कार्ड बनाने और बदलाव और रेल टिकट बुकिंग कभी राम दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक शुरू कर दिया जाएगा इसके बाद स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा ₹25000 का इनामी इंदिरापुरम से गिरफ्तार

 



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जहां एक तरफ लूट चोरी चकारी लगी हुई हैकमिश्नरेट लग जाने के बाद भी लुटेरों पर काबू पाना पुलिस के लिए सरदर्द बनता जा रहा है बीते कुछ दिनों में गाजियाबाद में अलग अलग जगह लूट और चोरी की वारदात सामने आई वही एसीपी स्वतंत्र कुमार जी की टीम इंदिरापुरम पुलिस दिन रात एक कर अपराधियों पर लगाम कसने में लगी हुई है। थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा ₹25000 का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सोहनलाल निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को आज इंदिरापुरम के गौर ग्रीन के पास से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जितेंद्र उर्फ जीतू पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं थाना इंदिरापुरम में .


थाना इंदिरापुरम प्रभारी देव पाल सिंह पुंडीर का कहना है हम और हमारी टीम दिन रात एक कर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें कि हम ज्यादातर सफल हो रहे हैं आगे भी इंदिरापुरम और वसुंधरा का भार संभालने में सक्षम साबित होंगे।

चौहरे हत्याकांड का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार

 
देहरादून एसटीएफ की गिरफ्त में चार हत्या करने का आरोपी तालिब। (जमीन पर बैठा हुआ)

चौहरे हत्याकांड का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार:हरिद्वार जिले में हुआ था नरसंहार, नाम-पता बदलकर JCB चला रहा था आरोपी



हरिद्वार जिले में चार लोगों की हत्या करके डेढ़ साल से फरार मुख्य हत्याभियुक्त तालिब को STF देहरादून ने गाजियाबाद के डासना कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। वो पुलिस की नजरों से बचने के लिए यहां तालिब की जगह तारिक बनकर रह रहा था और JCB चलाकर अपना पालन-पोषण कर रहा था। इस आरोपी को STF अपने साथ हरिद्वार ले गई है

28 वर्षीय तालिब उर्फ तारिक हरिद्वार जिले में लक्सर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी खुर्द का रहने वाला है। इस गांव में छह मई 2021 को जहीर हसन, मोहम्मद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद की हत्या कर दी गई थी।

दरअसल, ये लोग एक महिला का शव दफनाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने पूरे समूह पर फायरिंग कर दी। इसमें चार लोग मारे गए और 9 लोग घायल हुए थे। खेड़ की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसके बाद ये सारा घटनाक्रम हुआ।

वारदात को तालिब ने अपने साथियों संग अंजाम दिया था। बाकी आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, लेकिन तालिब फरार हो गया था। देहरादून STF के SSP आयुष अग्रवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को सूचना मिली कि चौहरे हत्याकांड का आरोपी तालिब उर्फ तारिक गाजियाबाद जिले के डासना कस्बे में नाम बदलकर रह रहा है।

इस सूचना पर एक टीम भेजी गई और डासना से तालिब को गिरफ्तार कर लिया गया। तालिब की गिरफ्तारी पर हरिद्वार के SSP ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को चुनौती,एक और लूट

 गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को चुनौती,एक और लूट 





जिला गाजियाबाद में कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक लूट की घटना पुलिस को कड़ी चुनौती दे रही है

मंगलवार रात करीब 7:30 स्प्लेंडर बाइक सवार दो लुटेरों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में दुकानदार को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लूट की। लुटेरे फरार हो गए। गाजियाबाद में बढ़ते अपराध को देखते हुए कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ था। कहीं ना कहीं लोगों में अपराध पर अंकुश लगाने की उम्मीद जगी थी। लेकिन एक के बाद एक लूट की घटनाएं सामने आती दिखाई दे रही हैं।


कुछ ही दिन पहले लोनी कोतवाली क्षेत्र की गोकुलधाम सोसाइटी में सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने स्थानीय निवासी गीता को पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर उसके गहने लूटे थे। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उसे ट्वीट किया था।

कनावनी में मोबाइल की दुकान से 80 हजार चोरी, कैमरे में कैद चोर

 



कनावनी में मोबाइल की दुकान से 80 हजार चोरी, कैमरे में कैद चोर  


इंदिरापुरम। कनावनी में चोरों ने दुकानदार मेघनाथ की मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर 80 हजार नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंदिरापुरम पुलिस को चोरी की शिकायत दी है। 

मेघनाथ ने बताया कि वह रात नौ बजे दुकान बंद करके घर गया था। देर रात में टीशर्ट पहने एक चोर ने शटर उखाड़ा अंदर घुसकर गल्ले से दो गड्डियों के साथ 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद उसने मोबाइल भी चोरी करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, चोर दुकान के अंदर करीब दो-तीन मिनट रुका था। इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मोबाइल चोर की सीसीटीवी से पहचान कर रहे हैं।

वसुंधरा सेक्टर-16 में एसीपी इंदिरापुरम की कोर्ट बनाने की तैयारियां तेज


एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार


वसुंधरा सेक्टर-16 में एसीपी इंदिरापुरम की कोर्ट बनाने की तैयारियां तेज



वसुंधरा। वसुंधरा में आवास विकास की जमीन पर सहायक पुलिस उपायुक्त का कोर्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने सेक्टर-16ए के एक फ्लैट में कोर्ट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस मामले में एसीपी इंदिरापुरम ने मंगलवार को आवास विकास परिषद के अधिकारी के साथ बैठक की। अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा ने बताया कि एसीपी इंदिरापुरम ने वसुंधरा सेक्टर 16 ए के फ्लैट नंबर 609 में कोर्ट तैयार कराने के लिए पत्र लिखकर मांग की है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लखनऊ भेजा जा रहा है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आविप के अधिकारी से कोर्ट बनवाने के बारे में बात हुई है।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

श्री मोहम्मद वसीम जी बनाए गए भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश परिवहन फोरम के वाराणसी जोन महासचिव

 

श्री मोहम्मद वसीम जी बनाए गए भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश परिवहन फोरम के वाराणसी जोन महासचिव


नई दिल्ली!

भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री संजय कुमार मौर्या जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहम्मद आसिफ अंसारी जी एवं परिवहन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुबैर खान जी  ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश कोर कमेटी का विस्तार करते हुए परिवहन व्यवसाय से जुड़े श्री मोहम्मद वसीम जी के संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन फोरम के वाराणसी जोन महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है !

उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ए के बिंदुसार जी , राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन बाबूलाल जायसवाल एवं जगदीश प्रसाद मौर्य जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम रंजन झा जी,यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार विश्वकर्मा जी,अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रवि कांत साहू जी, पॉलिसी मेकिंग सुप्रीम कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष करन छौकर जी, किसान मजदूर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र बाघ जी, महिला सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्रीमती पूनम गुप्ता जी, महिला सेल की राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन श्रीमती दविंदर कौर संधू जी, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला मरेठा जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ख्वाजा खान जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सदस्यता मैनेजमेंट प्रभारी अजय सेठ जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्णकांत जायसवाल जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण माधव मिश्रा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बाल कृष्ण तिवारी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार गुप्ता जी एवं श्री कमलेश कुमार पाठक जी, जनरल असेंबली के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश रंजन जी एवं  राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री मयंक उपाध्याय जी, राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार एवं प्रवक्ता डॉ एन एन तिवारी जी, राष्ट्रीय सलाहकार श्री राम आसरे जी , राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा जी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा जी, राष्ट्रीय सलाहकार पॉलिसी मेकिंग श्री योगेंद्र सिंह भदोरिया जी ,राष्ट्रीय महासचिव श्री चंदन सिंह जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री अंबिका नंद त्रिपाठी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री गिरिजेश पांडे जी एवं मिथिलेश कुमार मौर्या जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री रंजीत राय जी, राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के सह प्रभारी एवं प्रतिनिधि राजनाथ सिंह जी, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अश्विनी कुमार सोनी जी एवं रामसेवक सैनी जी, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार गुप्ता जी, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुरेश कुमार तिवारी जी, राष्ट्रीय सचिव डॉ अमित कुमार यादव जी, राष्ट्रीय सचिव श्री भोला ठाकुर जी, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री गौरव वार्ष्णेय जी, सांस्कृतिक फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ नीना मोइत्रा जी, मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक जी, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री राजेश पालीवाल जी,श्री योगेंद्र सिंह भदौरिया राष्ट्रीय सलाहकार  पॉलिसी मेकिंग ,  इंद्रजीत सिंह योगाचार्य राष्ट्रीय महासचिव बॉलीवुड फोरम , श्री केदार सिंह राष्ट्रीय महासचिव बॉलीवुड फोरम , परिवहन फोरम के राष्ट्रीय महासचिव श्री गिरजा शंकर शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री अशोक गोस्वामी जी ,श्री हरपाल सिंह परिहार राष्ट्रीय सचिव प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया सेल, श्री चंद्रकांत गंगाराम बाग राष्ट्रीय संगठन सचिव, प्रतिभा मिश्रा राष्ट्रीय संगठन सचिव महिला डॉक्टर विनीता तिवारी राष्ट्रीय सचिव महिला सेल एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्णयानुसार श्री मोहम्मद वसीम जी को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है ! 

        भारतीय मीडिया फाउंडेशन  जनरल असेंबली के केंद्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अविनाश रंजन ने बताया कि श्री मोहम्मद वसीम जी परिवहन व्यवसाय एवं समाजसेवी के रूप में अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुके हैं ! अब इनका अनुभव एवं सलाह हम सबों के लिए एक नई ऊर्जा शक्ति का संचार करेगा ! हमें आशा है कि इनके सतत प्रयास से संगठन एक नए आयाम को प्राप्त करेगी !

       श्री मोहम्मद वसीम जी को भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश परिवहन फोरम के वाराणसी जोन महासचिव बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ के राज्य चेयरमैन श्री मन्नू सिंह ठाकुर जी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री खेमन जायसवाल जी, उत्तर प्रदेश के राज्य उप चेयरमैन श्री शुभम गुप्ता जी, छत्तीसगढ़ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी एवं प्रदेश महासचिव श्री दीपक श्रीवास्तव जी ,प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री राम केसरी जी, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार पाठक जी,  उत्तर प्रदेश यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता जी, बिहार राज्य चेयरमैन श्री संजीव कुमार सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष बिहार श्री अमरेंद्र कुमार जी, परिवहन फोरम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबू हुसैन जी, उत्तर प्रदेश परिवहन फोरम के चंदौली जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार यादव जी, उत्तर प्रदेश परिवहन फोरम के वाराणसी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंह ,मध्य प्रदेश परिवहन फोरम के शिवपुरी जिला अध्यक्ष श्री विष्णु कांत गुप्ता जी, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड श्री अजय कुमार शर्मा जी, मध्य प्रदेश राज्य चेयरमैन श्री प्रदीप कुमार तिवारी जी, मध्यप्रदेश राज्य उप चेयरमैन श्री वीरेंद्र मेहरा जी, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम मिलन जायसवाल जी, छत्तीसगढ़ महिला सेल की राज्य चेयरमैन श्रीमती भामा साहू जी,प्रदेश महासचिव श्री कमलकांत मिश्रा जी, राज्य उप चेयरमैन श्री  सुधीर कांत जैन जी, प्रदेश बॉलीवुड फोरम के अध्य

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

गाजियाबाद में छात्रा से रेप, टीचर गिरफ्तार

 गाजियाबाद में छात्रा से रेप, टीचर गिरफ्तार:2 साल से कर रहा था ब्लैकमेल, पहले फेल और फिर जान से मारने की दी धमकी


गाजियाबाद पुलिस ने छात्रा से रेप करने के आरोप में टीचर सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया है


गाजियाबाद जिले के एक स्कूल टीचर द्वारा 9वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल FIR करते हुए आरोपी टीचर सौरभ गुप्ता को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि टीचर ने छात्रा को फेल करने की धमकी दी थी और उसको 2 साल से ब्लैकमेल कर रहा था।


SP सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने रविवार को थाने पर पहुंचकर एक एप्लिकेशन दी। इस लड़की के मुताबिक, वो इलाके के एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती है। इस स्कूल का टीचर सौरभ गुप्ता पिछले 2 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है और ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी टीचर सौरभ गुप्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वो ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 32 साल है। पुलिस ने IPC सेक्शन 376, 506 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


इंस्पेक्टर ने बताया, आरोपी टीचर नाबालिग लड़की को झांसे में लेकर लगातार गंदा काम कर रहा था। लड़की ने कई बार विरोध किया तो आरोपी ने उसको फेल करने और फिर जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से वो शारीरिक उत्पीड़न झेलती रही। अब जब सारी चीजें बर्दाश्त से बाहर हो गईं तो छात्रा से साहस जुटाते हुए फैमिली को सारा घटनाक्रम बताया और फिर FIR कराई।

पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सुराग ढूंढती रही पुलिस, चौथे दिन भी हाथ खाली

 



साहिबाबाद। पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में साहिबाबाद पुलिस ने रविवार का भी घटनास्थल पर सुराग ढूंढने के लिए पांच घंटे तक जांच की लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। पुलिस को एक जगह सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध नजर आया है। उसकी पहचान करने के लिए टीमें आसपास के तीन-चार गावों में लोगों से पूछताछ कर रही हैं। ऐसे में पुलिस चौथे दिन भी हाथ खाली नजर आई। वहीं, तथ्य जुटाने के लिए लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) के अधिकारी बृहस्पतिवार रात से ही घटनास्थल और गांव में डेरा डाले हुए हैं। 

सिटी फॉरेस्ट में जिस जगह बच्ची से दुष्कर्म और हत्या हुई। वह रास्ता आसपास के तीन इलाकों की तरफ निकलता है। ऐसे में पुलिस मान रही है कि बच्ची से वारदात को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी जंगल के रास्ते ही फरार हो गया। लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने आसपास थाना क्षेत्रों में अपने मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर दिया है। उनसे पल-पल की जानकारी ली जा रही है। हालांकि, रविवार को पुलिस को एक उम्मीद वक्त नजर आई जब एक संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया जबकि उसके आगे के दो सीसीटीवी में बिजली या तकनीकी दिक्कत की वजह से रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई। वहीं, पुलिस ने कई और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि कॉलोनी के 19 घरों के युवकों को पूछताछ के बाद रविवार सुबह छोड़ दिया गया। बच्ची के पिता ने चिंता जाहिर की कि यदि दुष्कर्मी नहीं पकड़ा गया तो अन्य बच्चों के लिए भी सुरक्षा का खतरा होगा। साहिबाबाद पुलिस घटनास्थल वाले दिन मौके पर चल रहे तमाम फोन की सर्विलांस लोकेशन खंगाल रही है। अधिकारियों ने कुछ घंटों में 100 से अधिक मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया है।


नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है सिटी फॉरेस्ट: 






बच्ची के पिता का आरोप है कि पूर्व में उनके घर के सामने सुंदर पार्क था लेकिन जीडीए के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब पार्क बदहाल हो चुका है। वहां पर सुरक्षा के लिए गार्डों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे नहीं है। प्रकाश व्यवस्था तो दूर वहां साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी नहीं दी गई।हर शाम नशे मैं लोग मस्ती करते नज़र आते  है| आसपास के लोगों का कहना है कि जीडीए ने यहां पार्क में पूल बनाया था। उसमें गंदगी के बाद कीचड़ जम चुकी है, जिससे बदबू फैलती है। 
घटना के बाद जागे ऊर्जा निगम के अधिकारी: 
घटना के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी भी नींद से जागे और रविवार को कालोनी में पेड़ों की छंटाई कराकर सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन को साफ कराया। कर्मचारियों ने सिटी फॉरेस्ट के गेट नंबर-1 से लेकर आईजीएल के प्लांट और आसपास मेन रोड से साफ कराई।




गाजियाबाद -जिले में तैनात होंगे एक एडिशनल कमिश्नर, 18 एसीपी

 

पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र 



जिले में तैनात होंगे एक एडिशनल कमिश्नर, 18 एसीपी


गाजियाबाद। कमिश्नरेट में एक एडिशनल कमिश्नर, तीन डीसीपी, तीन एडीसीपी और 18 एसीपी तैनात होंगे। शासन ने कमिश्नरेट में नए पदों का सृजन कर रविवार को स्वीकृति दे दी है। अब इन पदों पर नए सिरे से तैनाती की जाएंगी। मौजूदा अधिकारियों में से कई के तबादले होने की उम्मीद हैं और इनके स्थान पर व नव सृजित पदों पर अन्य जिलों से अधिकारियों को गाजियाबाद में तैनाती दी जाएगी। 

पदों के लिए शासन से स्वीकृति मिलने की पुष्टि पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने की है। उन्होंने बताया कि एक एडिशनल कमिश्नर, तीन पुलिस डिप्टी कमिश्नर होेंगे और ये सिटी, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। तीन एडीसीपी यातायात, महिला अपराध/पुलिस लाइंस व प्रोटोकॉल और यूपी डायल 112 की जिम्मेदारी संभालेंगे। 18 पीपीएस अफसर एसीपी के पदों पर तैनात किए जाएंगे। यह नगर कोतवाली, नंदग्राम, कविनगर, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लोनी, मोदीनगर, मसूरी, हाल ही में बने वेव सिटी सर्किल, ट्रैफिक, क्राइम, महिला अपराध, पुलिस लाइंस, सिक्योरिटी, लेखा व कार्यालय, कानून व्यवस्था और एलआईयू विंग में तैनात होंगे।

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अधिवक्ता से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

 


साहिबाबादपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से अर्थला के अधिवक्ता गौरव पाल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अधिवक्ता को व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से रंगदारी का मेसेज आया था। इसमें अधिवक्ता को बिना रंगदारी दिए कोर्ट नहीं जाने की धमकी दी। मेसेज भेजने के करीब 10 मिनट बाद आरोपी ने उसे डिलीट कर दिया। अधिवक्ता ने फोन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। 

अधिवक्ता गौरव पाल का गाजियाबाद कोर्ट में चैंबर है। पिता 14 वर्षों से शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। शाम करीब 6:45 बजे उनके पास धमकी भरा मेसेज आया। व्हाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर सिद्दू मूसेवाला की हथकड़ी लगी हुई फोटो लगी हुई है। उनका कहना है कि धमकी मिलने के बाद वह काफी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सचिन मलिक का कहना है कि फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...