गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

गाजियाबाद में फर्जी IPS गिरफ्तार:दो शादियां की, कभी ADM-कभी IPS बन जाल में फंसाता था




गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी IPS अफसर अमित यादव उर्फ जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कभी ADM, कभी IPS तो कभी इंस्पेक्टर बनकर लोगों को नौकरी का झांसा देता था। पता चला है कि उसने कई लोगों से अब तक लाखों की ठगी की है। अमित इससे पहले फ्रॉड के दो मामलों में साल 2010 और साल 2018 में जेल जा चुका है।

कविनगर पुलिस ने अमित उर्फ जोगेंद्र के साथ एक महिला को भी पकड़ा है।


फिरोजाबाद का है रहने वाला

कविनगर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया, "अमित यादव फिरोजाबाद जिले के धौसाई गांव का रहने वाला है। आरोपी से कई फर्जी दस्तावेज, वर्दी जैसे सामान बरामद हुए हैं। मोबाइल से कई ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वो खुद को पुलिस अफसर बताकर लोगों को झांसे में लेता था।

किसी को नौकरी दिलाने तो किसी को कोई भी काम कराने का झांसा देकर वो लोगों से पैसा ठगता था। आरोपी ने गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया के पते पर एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है।

ये तस्वीर एक नवंबर 2018 की है, जब उसको इटावा पुलिस ने फर्जी IPS के आरोप में गिरफ्तार किया था।


पढ़िए अमित ने कब-कब किए फ्रॉड

साल 2006 में अमित ने खुद को पुलिस कॉन्स्टेबल बताकर शादी की। सिपाही नहीं होने का पता चलने पर 2010 में शादी टूट गई और मैनपुरी पुलिस ने जेल भेज दिया।

साल 2013 में अमित ने महिला सिपाही से दूसरी शादी कर ली और खुद को पिता की मृत्यु के बाद आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर बताया। जांच में पता चला कि पिता की मृत्यु ही नहीं हुई है।

2015 में अमित उर्फ जोगेंद्र ने महिला सिपाही को बताया कि उसका चयन ADM पद पर हो गया है और उसे मुरादाबाद में तैनाती मिली है।

साल 2016 में अमित उर्फ जोगेंद्र ने IPS में चयन होने और 2017 में ट्रेनिंग पर हैदराबाद जाने की जानकारी दी।

26 अक्टूबर 2018 को अमित ने IPS की पॉसिंग आउट परेड में शामिल होने का नाटक भी किया।

29 अक्टूबर 2018 को खुद को IPS बताकर अमित ने इटावा जिले में स्वागत समारोह करवाए। इसमें कई इंस्पेक्टर भी शामिल हुए।

1 नवंबर 2018 को इटावा पुलिस ने वाहन चेकिंग में अमित को रोका। उसने खुद को IPS बताया। पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया। वहां से इसको जेल जाना पड़ा।

अमित उर्फ जोगेंद्र ने इस तस्वीर को एडिट करके खुद को IPS में चयनित होना बताया था। लाल घेरे में आरोपी है।


12वीं पास अमित को फोटो एडिट की है अच्छी जानकारी

अमित यादव 12वीं पास है। वह फोटो एडिट करने वाले तमाम सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छी जानकारी रखता है। कई एप के जरिए वो फोटो के चेहरे बदल देता है। कुछ ऐसा ही फ्रॉड करके अमित ने सबको IPS बनने का फोटो दिखाया था। एक तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चयनित हुए IPS ऑफिसर के साथ फोटो सेशन करा रहे हैं। इस तस्वीर में अमित ने एडिट करके अपना चेहरा लगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...