Honor killing in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. मां और भाई पर एक लड़की की हत्या का आरोप लगा है. मामला घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा का है. बताया जा रहा है कि 19 साल की लड़की एक लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करने वाली थी. बताया जाता है कि लड़की का प्रेमी दूसरी बिरादरी का था इसलिए वह शादी के लिए तैयार नहीं थे. इस वजह से परिवार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. मरने से पहले लड़की ने अपने कथित प्रेमी से फोन पर बातचीत की थी. इस ओडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवती के दोस्त ने ऑडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर पुलिस के सामने पेश की है. युवती अपने दोस्त से गुहार लगा रही है उसे बचा लो नहीं तो मां और उसका भाई मार देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, गुलफशा की आखिरी कॉल अपने फ्रेंड समीर को आई. इसमें गुलफशा को मारने का प्रकरण सारा कॉल रिकॉर्ड हो गया हालांकि जब वह गुलफशा के घर जाकर देखा गया तो गुलफशा के परिवार वालों ने नेचुरल डेथ का नाम देकर जल्द ही उसे दफनाने में तेजी दिखाई. गुलफशा का फ्रेंड समीर ने कोतवाली में तहरीर दे दी है. शिकायत के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को दफन करने से पहले ही अपनी कस्टडी में ले लिया. इसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच बारीकी से की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![]() |
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल |
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह साफ होगा कि क्या लड़की की हत्या की गई है या यह नेचुरल डेथ है. पुलिस का कहना है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें