गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

गाजियाबाद :घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर मारने का प्रयास

 


गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार में तीन बदमाश वृंदावन एंक्लेव में रेनू के मकान में घुस गए और लूटपाट करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनका मुंह पर तकिया रखकर मारने का प्रयास किया और हाथ पर काट लिया। रेनू ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों से चंगुल से बचकर घर के बाहर जाकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दो फरार हो गए। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। 

रेनू का कहना है कि बुधवार शाम वह घर पर अकेली थीं जबकि पति नौकरी पर गए हुए थे। इसी दौरान तीन बदमाश घर में घुसे और एक बदमाश ने फ्रिज पर रखे हुए एक हजार रुपये उठा लिए। अन्य दो बदमाश अलमारी खोलने लगे। बदमाशों को देख उन्होंने शोर मचाया तो एक बदमाश ने उनका मुंह तकिये से दबा दिया। आसपास के लोग आए तो एक बदमाश को दबोच कर उसके पास से रुपये बरामद कर लिए। पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रताप विहार कांशीराम आवास योजना निवासी रोहन त्यागी के रूप में हुई। विजयनगर थाना प्रभारी अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...