गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 23 नवंबर 2022

बंद करो शिक्षा का व्यापार, सीएम को पैरेंट्स ने दिखाए पोस्टर

 


गाजियाबाद। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू होते ही एकाएक योगी जी सुनो पुकार, बंद करो शिक्षा का व्यापार के नारे गूंजने लगे। सीएम के भाषण के बीच शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में दाखिले न होने सहित 10 सूत्रीय मांगों को उठाते हुए गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन से जुड़े 35 अभिभावकों ने कुर्सियों पर खडे़ होकर पोस्टर दिखाए। करीब दो मिनट पोस्टर दिखाने के साथ अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी भी की। 



पोस्टर पर महंगी शिक्षा, महंगा ज्ञान, कैसे बनेगा देश महान का संदेश भी लिखा हुआ था। सभा के बीच हुए हंगामे से लोगों का ध्यान कुछ देर को हंगामे की ओर चला गया। इस बीच मुख्यमंत्री का भाषण लगातार जारी रहा। पोस्टर दिखाने की घटना होते ही हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने दौड़ते हुए पहले अभिभावकों को कुर्सियों से नीचे उतारते हुए पोस्टर छीन लिए। इस बीच एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सभा खत्म होने के बीच विरोध करने वाले अभिभावकों को पुलिस ने छोड़ दिया।

सभा में 300 अभिभावक होने का किया दावा 

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता विवेक त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री केगाजियाबाद आगमन पर पुलिस प्रशासन की ओर से मिलना तो दूर, नजरबंद कर दिया जाता था। इस बार सभा पंडाल के बी-तीन, बी-दो और बी-एक गैलरी में 300 अभिभावक मौजूद थे। आरटीई में दाखिले न होने, सरकारी विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराने, हर जिले में पांच सैनिक स्कूल खोलने, हर जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 10 सरकारी स्कूल खेाले जाने, प्रदेश के हर सांसद व विधायक को कम से कम पांच सरकारी स्कूलों को गोद लेकर दशा सुधारने, स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को सख्ती से लागू करने, निजी स्कूलों की पांच साल की बैलेंस शीट की जांच कराकर लूट बंद कराने के साथ 10 मांगों पर ज्ञापन दिया जाना था। आरटीई दाखिले और निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने में नाकाम प्रशासन के रवैए को देखते हुए विरोध करने का निर्णय लिया गया।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी



मुख्यमंत्री के आने से पूर्व कई नेताओं को किया नजरबंद

गाजियाबाद। कई नेता और लोग अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए मिलने की तैयारी करने वालों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। मुख्यमंत्री के आने से पहले मंगलवार सुबह से ही कई नेताओं के घर के बाहर पुलिस ने डेरा डाल दिया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के घर पहुंची पुलिस से उनकी नोंकझोंक भी हो गई। क्रासिंग रिपब्लिक निवासी शिवम गहलोत ने आबादी से कुछ दूरी पर नगर निगम बायो सीएनजी प्लांट बनाने के विरोध में सीएम से मिलने की तैयारी की। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने उन्हें उनके घर में ही हिरासत में ले लिया। वहीं गन्ना भुगतान, बिजली मीटर समेत अन्य समस्याओं के लिए परेशान किसान की आवाज उठाने पर भारतीय किसान संगठन एकता के जिलाध्यक्ष लोकेश नागर को नजरबंद किया।



सांसद था तो गाजियाबाद आने से घबराता था... अब अच्छा लगता है


नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का आगाज करने आए मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद की दो तस्वीर जनता के सामने रखी और बदलाव का नजरिया भी तैयार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री काल से पहले बतौर सांसद गाजियाबाद के अपने दौरे का जिक्र किया। योगी ने कहा कि ‘मैं सांसद था तो गाजियाबाद आने से घबराता था। गाजियाबाद सबसे गंदा रहता था, इसकी कोई ऐसी पहचान नहीं थी कि देश-दुनिया का कोई व्यक्ति यहां निवेश करें लेकिन अब यहां आना अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद गाजियाबाद नित नए प्रतिमान बढ़ रहा है। जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं। अब यहां 14 लेन का एक्सप्रेसवे है, देश की पहली रैपिड रेल का संचालन अगले साल शुरू हो जाएगा। गाजियाबाद के पास अपना एयरपोर्ट है, बेहतर कनेक्टिविटी है। उन्होंने गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि हर जनप्रतिनिधि से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में पूरा योगदान दिया है। गाजियाबाद को बेहतर गाजियाबाद बनाने में न सिर्फ जनप्रतिनिधि बल्कि हर नागरिक ने योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन बन जाने से प्रदेश में विकास दिखता है और बुलेट ट्रेन की स्पीड को बनाने के लिए आप सबका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को चाहिए। 



एक जिला एक उत्पाद में 6.43 करोड़ के बांटे चेक

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवासीय योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को घर की चाबी और ऋण संबंधी चेक वितरित किए। प्रधानमंत्री योजना शहरी के तहत सलोनी, रिजवान, शिशुपाल सिंह, अनुराग और शनि नरेश को घर की चाबी सौंपी गई। 
एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत लाभार्थी अखिल कुमार जैन को 3.10 करोड़, रिशिभा नहा को 53 लाख, विरोश त्यागी को 55 लाख, अनीता को 24.40 लाख और राघव सिंघल को 2 करोड़ के ऋण का चेक मुख्यमंत्री ने दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अवि चौधरी को 10 लाख, अंशु शर्मा को 9.50 लाख, सुखवीर को 10 लाख, जोगिंद्र सिंह को 25 लाख, संजीव चौधरी को 10 लाख, राजकुमार सैनी को 9.50 लाख मिलाकर कुल 7.17 करोड़ के चेक वितरित किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में गीता शर्मा, बबीता गोयल, नूर मोहम्मद, राजा और रामकुमार को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन बेसिक स्कूल शिक्षिका पूनम शर्मा ने किया।

प्रबुद्ध वर्ग में छह लोगों को किया सम्मानित 
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रबुद्ध वर्ग में भागीरथ सेवा संस्थान के अमिताभ शुक्ल, यशोदा अस्पताल से डॉ. उपासना अरोड़ा, रामवीर तंवर, सुभाष गुप्ता, ईशानी अग्रवाल और शिखा को सम्मानित किया गया। 
प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने दिए सीएम को प्रतीक चिह्न 
गाजियाबाद के प्रबुद्ध वर्ग में शामिल 11 लोगों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न देने वालों में लोहा मंडी अध्यक्ष अतुल जैन, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल, आईआईए पदाधिकारी नीरज सिंघल, यशोदा अस्पताल से दिनेश अरोड़ा व पीएन अरोड़ा, आरडब्ल्यूए फेडरेशन के चेयरमैन टीपी त्यागी, सरदार एसपी सिंह, नीरू बाला, राकेश हादिया, आरबी चड्ढा और अरुण शर्मा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...