गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

गाजियाबाद :घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर मारने का प्रयास

 


गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार में तीन बदमाश वृंदावन एंक्लेव में रेनू के मकान में घुस गए और लूटपाट करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनका मुंह पर तकिया रखकर मारने का प्रयास किया और हाथ पर काट लिया। रेनू ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों से चंगुल से बचकर घर के बाहर जाकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दो फरार हो गए। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। 

रेनू का कहना है कि बुधवार शाम वह घर पर अकेली थीं जबकि पति नौकरी पर गए हुए थे। इसी दौरान तीन बदमाश घर में घुसे और एक बदमाश ने फ्रिज पर रखे हुए एक हजार रुपये उठा लिए। अन्य दो बदमाश अलमारी खोलने लगे। बदमाशों को देख उन्होंने शोर मचाया तो एक बदमाश ने उनका मुंह तकिये से दबा दिया। आसपास के लोग आए तो एक बदमाश को दबोच कर उसके पास से रुपये बरामद कर लिए। पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रताप विहार कांशीराम आवास योजना निवासी रोहन त्यागी के रूप में हुई। विजयनगर थाना प्रभारी अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

आवास विकास -अवैध फ्लैट के लोन पर लगेगा पूर्ण विराम,आरबीआई को लिखा पत्र

 


अवैध फ्लैट के लोन पर लगेगा पूर्ण विराम, आवास विकास ने आरबीआई को लिखा पत्र


वसुंधरा। नक्शे के विपरीत बन रहे निजी बिल्डर्स के फ्लैट को आवास विकास अब नहीं बिकने देगा। इसके लिए आवास विकास ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय आवास बैंक को पत्र लिखा है, इसमें कहा गया है कि तमाम बैंक वसुंधरा योजना में बन रहे फ्लैट पर लोन देने से पहले आवास विकास परिषद के दफ्तर में आकर संबंधित संपत्ति के बारे में जानकारी लें। बैंकों के इस निरीक्षण से अवैध फ्लैटों के लिए लोन नहीं मिल पाएगा। 
अधिशासी अभियंता अमन त्यागी ने बताया कि वसुंधरा में एकल आवास बनाने की स्वीकृति है लेकिन, बिल्डर एकल यूनिट पर अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत बनाकर आवंटियों को बेच रहे हैं। आवंटी सस्ते फ्लैट लेने के चक्कर में ठीक से भूखंड का नक्शा भी नहीं देखते और तुरंत लोन के लिए आवेदन कर फ्लैट खरीद लेते हैं इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर और राष्ट्रीय आवास बैंक के रीजनल हेड को पत्र लिखकर कहा गया है कि वह अपने स्तर से संबंधित बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को निर्देशित करें कि वसुंधरा योजना में निर्मित और निर्माणाधीन संपत्तियों को लोन देने से पहले एक बार परिषद कार्यालय से जानकारी लें कि भूखंड पर अवैध या अनधिकृत निर्माण तो नहीं है, ताकि आवंटियों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके।

क्या गिराई जाएंगी 12 इमारतें ? 


हाल ही में आवास विकास ने वसुंधरा के कई सेक्टरों में 12 इमारतों को अवैध बताते हुए तत्काल रूप से खाली करने का आदेश दिया है। जब अधिशासी अभियंता अमन त्यागी से इस बात की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग मिलने आए थे, जो नक्शा दिखा रहे थे, बिल्डर ने उन्हें नक्शा तो दिखाया लेकिन वो समझ नहीं पाए कि भूखंड पर अवैध निर्माण हुआ है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अवैध इमारतों को ध्वस्त किया जाएगा या नहीं। वैसे अधिकारियों के पास इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं है कि जब बिल्डर अवैध रूप से बहुमंजिली इमारत बना रहा था तभी उसे क्यों नहीं रोका गया। हालांकि लोगों के बीच चर्चा है कि इन तमाम इमारतों में लोग रह रहे हैं और इन्हें खाली कराकर इमारत ध्वस्त करना संभव नहीं होगा। वैसे एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इमारत गिराने की तारीख नहीं तय की गई है। इस आदेश के पीछे बिल्डर्स को आगे से इस तरह का अवैध निर्माण नहीं करने का मेसेज है। 

आवास विकास की शर्तें 
आवास विकास के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा का कहना है कि वसुंधरा योजना में केवल ग्रुप हाउसिंग के तहत ही फ्लैट्स बनाए जा सकते हैं। वहीं जो एकल भूखंड है, उसमें वहीं व्यक्ति घर बनाकर रह सकता है, जिसके नाम पर भूखंड हो। सभी को नक्शे के हिसाब ही भवन निर्माण की अनुमति है, लेकिन इसके बाद भी बिल्डर एक भूखंड पर कई मंजिला इमारत बना रहे हैं। जिसको लेकर भविष्य में सीवर, पानी समेत कई बड़ी समस्याएं उभर कर आ सकती हैं। ऐसी इमारतों को लेकर सर्वे किया जा रहा है। इन्हें चिन्हित करने के बाद अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। 
यहां वर्तमान मैं भी हो रहे सबसे ज्यादा अवैध निर्माण 
वसुंधरा सेक्टर 10 और 10 ए ,सी 
वसुंधरा सेक्टर 12 
वसुंधरा सेक्टर 1

वसुंधरा - 14 और 16 

वसुंधरा- दो, तीन और पांच 
आवंटी फ्लैट लेते समय इन बातों का रखें ध्यान 
नक्शे की विशेषज्ञों से कराएं जांच 
बिल्डर और प्रोजेक्ट के बारे में आवास विकास परिषद से लें जानकारी 
परिषद कार्यालय के हेल्प डेस्क से लें मदद

बुधवार, 23 नवंबर 2022

बंद करो शिक्षा का व्यापार, सीएम को पैरेंट्स ने दिखाए पोस्टर

 


गाजियाबाद। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू होते ही एकाएक योगी जी सुनो पुकार, बंद करो शिक्षा का व्यापार के नारे गूंजने लगे। सीएम के भाषण के बीच शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में दाखिले न होने सहित 10 सूत्रीय मांगों को उठाते हुए गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन से जुड़े 35 अभिभावकों ने कुर्सियों पर खडे़ होकर पोस्टर दिखाए। करीब दो मिनट पोस्टर दिखाने के साथ अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी भी की। 



पोस्टर पर महंगी शिक्षा, महंगा ज्ञान, कैसे बनेगा देश महान का संदेश भी लिखा हुआ था। सभा के बीच हुए हंगामे से लोगों का ध्यान कुछ देर को हंगामे की ओर चला गया। इस बीच मुख्यमंत्री का भाषण लगातार जारी रहा। पोस्टर दिखाने की घटना होते ही हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने दौड़ते हुए पहले अभिभावकों को कुर्सियों से नीचे उतारते हुए पोस्टर छीन लिए। इस बीच एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सभा खत्म होने के बीच विरोध करने वाले अभिभावकों को पुलिस ने छोड़ दिया।

सभा में 300 अभिभावक होने का किया दावा 

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता विवेक त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री केगाजियाबाद आगमन पर पुलिस प्रशासन की ओर से मिलना तो दूर, नजरबंद कर दिया जाता था। इस बार सभा पंडाल के बी-तीन, बी-दो और बी-एक गैलरी में 300 अभिभावक मौजूद थे। आरटीई में दाखिले न होने, सरकारी विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराने, हर जिले में पांच सैनिक स्कूल खोलने, हर जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 10 सरकारी स्कूल खेाले जाने, प्रदेश के हर सांसद व विधायक को कम से कम पांच सरकारी स्कूलों को गोद लेकर दशा सुधारने, स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को सख्ती से लागू करने, निजी स्कूलों की पांच साल की बैलेंस शीट की जांच कराकर लूट बंद कराने के साथ 10 मांगों पर ज्ञापन दिया जाना था। आरटीई दाखिले और निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने में नाकाम प्रशासन के रवैए को देखते हुए विरोध करने का निर्णय लिया गया।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी



मुख्यमंत्री के आने से पूर्व कई नेताओं को किया नजरबंद

गाजियाबाद। कई नेता और लोग अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए मिलने की तैयारी करने वालों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। मुख्यमंत्री के आने से पहले मंगलवार सुबह से ही कई नेताओं के घर के बाहर पुलिस ने डेरा डाल दिया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के घर पहुंची पुलिस से उनकी नोंकझोंक भी हो गई। क्रासिंग रिपब्लिक निवासी शिवम गहलोत ने आबादी से कुछ दूरी पर नगर निगम बायो सीएनजी प्लांट बनाने के विरोध में सीएम से मिलने की तैयारी की। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने उन्हें उनके घर में ही हिरासत में ले लिया। वहीं गन्ना भुगतान, बिजली मीटर समेत अन्य समस्याओं के लिए परेशान किसान की आवाज उठाने पर भारतीय किसान संगठन एकता के जिलाध्यक्ष लोकेश नागर को नजरबंद किया।



सांसद था तो गाजियाबाद आने से घबराता था... अब अच्छा लगता है


नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का आगाज करने आए मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद की दो तस्वीर जनता के सामने रखी और बदलाव का नजरिया भी तैयार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री काल से पहले बतौर सांसद गाजियाबाद के अपने दौरे का जिक्र किया। योगी ने कहा कि ‘मैं सांसद था तो गाजियाबाद आने से घबराता था। गाजियाबाद सबसे गंदा रहता था, इसकी कोई ऐसी पहचान नहीं थी कि देश-दुनिया का कोई व्यक्ति यहां निवेश करें लेकिन अब यहां आना अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद गाजियाबाद नित नए प्रतिमान बढ़ रहा है। जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं। अब यहां 14 लेन का एक्सप्रेसवे है, देश की पहली रैपिड रेल का संचालन अगले साल शुरू हो जाएगा। गाजियाबाद के पास अपना एयरपोर्ट है, बेहतर कनेक्टिविटी है। उन्होंने गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि हर जनप्रतिनिधि से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में पूरा योगदान दिया है। गाजियाबाद को बेहतर गाजियाबाद बनाने में न सिर्फ जनप्रतिनिधि बल्कि हर नागरिक ने योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन बन जाने से प्रदेश में विकास दिखता है और बुलेट ट्रेन की स्पीड को बनाने के लिए आप सबका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को चाहिए। 



एक जिला एक उत्पाद में 6.43 करोड़ के बांटे चेक

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवासीय योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को घर की चाबी और ऋण संबंधी चेक वितरित किए। प्रधानमंत्री योजना शहरी के तहत सलोनी, रिजवान, शिशुपाल सिंह, अनुराग और शनि नरेश को घर की चाबी सौंपी गई। 
एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत लाभार्थी अखिल कुमार जैन को 3.10 करोड़, रिशिभा नहा को 53 लाख, विरोश त्यागी को 55 लाख, अनीता को 24.40 लाख और राघव सिंघल को 2 करोड़ के ऋण का चेक मुख्यमंत्री ने दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अवि चौधरी को 10 लाख, अंशु शर्मा को 9.50 लाख, सुखवीर को 10 लाख, जोगिंद्र सिंह को 25 लाख, संजीव चौधरी को 10 लाख, राजकुमार सैनी को 9.50 लाख मिलाकर कुल 7.17 करोड़ के चेक वितरित किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में गीता शर्मा, बबीता गोयल, नूर मोहम्मद, राजा और रामकुमार को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन बेसिक स्कूल शिक्षिका पूनम शर्मा ने किया।

प्रबुद्ध वर्ग में छह लोगों को किया सम्मानित 
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रबुद्ध वर्ग में भागीरथ सेवा संस्थान के अमिताभ शुक्ल, यशोदा अस्पताल से डॉ. उपासना अरोड़ा, रामवीर तंवर, सुभाष गुप्ता, ईशानी अग्रवाल और शिखा को सम्मानित किया गया। 
प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने दिए सीएम को प्रतीक चिह्न 
गाजियाबाद के प्रबुद्ध वर्ग में शामिल 11 लोगों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न देने वालों में लोहा मंडी अध्यक्ष अतुल जैन, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल, आईआईए पदाधिकारी नीरज सिंघल, यशोदा अस्पताल से दिनेश अरोड़ा व पीएन अरोड़ा, आरडब्ल्यूए फेडरेशन के चेयरमैन टीपी त्यागी, सरदार एसपी सिंह, नीरू बाला, राकेश हादिया, आरबी चड्ढा और अरुण शर्मा शामिल रहे।

गाजियाबाद मैं महिला समेत तीन लोगों की हत्या



गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में डबल मर्डर के बाद पहुंचे एसएसपी


दो स्थानों पर महिला समेत तीन लोगों की हत्या हो गई है और चौथे युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे लाइन किनारे पड़ी मिली है। जिन पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने का जिम्मा मिला, वे सुबह से इन घटनास्थल पर भागदौड़ रहे हैं।


निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री की हत्या

नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को यहां पर एक राजमिस्त्री की लाश रजाई में लिपटी मिली। उसकी पहचान 36 वर्षीय बाबूराम के रूप में हुई है। पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। आशंका है कि पीट-पीटकर हत्या की गई है। बाबूराम भोजपुर इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने बाबूराम के साथ काम करने वाले कई मजदूरों को कस्टडी में लिया है और पूछताछ चल रही है। उन्हीं पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है।


रेलवे लाइन किनारे पानी में मिली मजदूर की लाश

गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पास पानी में एक युवक की लाश पड़ी मिली है। शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मुनेश कुमार ने बताया कि यूपी-112 नंबर पर किसी राहगीर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नवीन (उम्र 45 साल) निवासी देवदत्त कॉलोनी, कस्बा मुरादनगर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मुरादनगर पुलिस जब उसके एड्रेस पर पहुंची तो वहां उसकी बुआ मौजूद मिली। बुआ ने बताया कि नवीन यहां नहीं रहता, बल्कि वो मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मनन धाम के पीछे रहता है। इसके बाद लोकल थाने की पुलिस उसके घर गई और सूचना दी। इंस्पेक्टर मुनेश कुमार को परिजनों ने बताया कि नवीन मजदूरी करता था। वो शराब पीने का आदी था। पुलिस और परिजनों को आशंका है कि वो अधिक नशे में पानी में गिर गया और फिर निकल नहीं पाया। इससे उसकी मौत हो गई।



घर में मिले बुजुर्ग दंपति के शव

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की चर्च कॉलोनी में सोमवार रात 60 वर्षीय इब्राहिम खान और उनकी पत्नी हाजरा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इब्राहिम का नग्न शव कमरे में और हाजरा का शव आंगन में पड़ा मिला। एसएसपी समेत कई अफसरों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मान रही है कि इस हत्याकांड में किसी नजदीकि व्यक्ति का हाथ हो सकता है।

रविवार, 20 नवंबर 2022

वार्ड 61 से श्रीमति कुसुम दीक्षित जी ने किआ आमंत्रित

 



मुख्यमंत्री के लिए कविनगर में बनने लगा मंच, भाजपा पदाधिकारियों ने की बैठक

गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान में 22 नवंबर को होने वाले भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने का कार्यक्रम तय होने के बाद प्रशासन और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रामलीला मैदान में मंच बनाने के लिए पंडाल लगाना शुरू हो गया है। भाजपा के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। 




प्रबुद्ध सम्मेलन में नगर निकाय क्षेत्र के डॉक्टर्स, इंजीनियर, अधिवक्ता, उद्यमी, पूर्व सैनिक, बिल्डर्स, पत्रकार एवं साहित्यकार, प्रोफेसर समेत करीब 12 हजार लोग मौजूद रहेंगे। महानगर प्रभारी व प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रबुद्ध सम्मेलन में आने के लिए पूर्व सैनिकों से केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, पत्रकार एवं साहित्यकारों से वार्ता के लिए पूर्व विधायक रूप चौधरी, रामलीला समिति व आर्किटेक्ट से वार्ता के लिए बलदेव राज शर्मा, शिक्षण संस्थानों और प्रोफेसरों से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक अतुल गर्ग व पूर्व महानगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा, रोटरी क्लब से वार्ता के लिए प्रदेश मंत्री नरेंद्र कश्यप, बिल्डर एसोसिएशन से विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अन्य वर्ग के लोगों को सम्मेलन में लाना पार्टी के पार्षदों व अन्य पदाधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम लखनऊ से जल्द ही जारी हो जाएगा। 21 तक मंच बनकर तैयार हो जाएगा।

सोमवार, 14 नवंबर 2022

पड़ोसी से अवैध संबंध के चलते पत्नी ने चार साल से टॉयलेट में दबा रखी थी पति की लाश





गाजियाबाद जिले में सोमवार को क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे केस का खुलासा किया, जिसने बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म दृश्यम जैसी कहानी के मुख्य दृश्य को आंखों के सामने लाकर फिर से खड़ा कर दिया. मामला थाना सिहानी गेट इलाके का है, जहां एक व्यक्ति पिछले 4 साल से लापता चल रहा था. पुलिस ने सभी एंगल से जांच किए जाने के बाद केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी.लेकिन शायद अपराधी को उसके किये गुनाह की सजा मिलनी थी, इसलिए 4 साल बाद पुलिस के सामने फिर कुछ नए इनपुट आने के बाद क्राइम ब्रांच को केस सौंप दिया जाता है.जिसके बाद हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा होता है. 




पुलिस भी लगभग बंद कर चुकी थी केस, लेकिन मृतक की बेटी ने नहीं मानी हार

4 साल पहले अपने घर से लापता 46 वर्षीय चंद्रवीर का कोई पता नहीं चल रहा था, लेकिन उसके घर वाले उसको लगातार ढूंढ रहे थे. मृतक की बेटी लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रही थी, पुलिस लगभग केस को बंद ही कर चुकी थी लेकिन बेटी हार नहीं मान रही थी और उसी के चलते पुलिस को नई लीड मिली. जिस पर काम करने के बाद पुलिस ने सारा केस खोल कर रख दिया.


जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल चंद्रवीर की हत्या की गई थी और हत्या में चंद्रवीर की पत्नी सविता खुद शामिल थी. जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस को गुमराह करने के लिए चंद्रवीर की पत्नी शक की सुई अपने देवर की तरफ बताती रही, जिसके कारण पुलिस की जांच की दिशा भी देवर तक ही सीमित रही. 


पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, पति को रास्ते से हटाने प्रेमी संग बनाया खौफनाक प्लान

लापता हुए चंद्रवीर उर्फ पप्पू की पत्नी सविता का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले अरुण के साथ चल रहा था. चंद्रवीर शराब पीने का आदी था और सविता को अरुण के साथ कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देख चुका था. जिस कारण घर में विवाद की स्थिति रहती थी. वह सविता के साथ मारपीट भी किया करता था. जिसके बाद सविता और उसके प्रेमी अरुण ने अपने रास्ते के कांटे चंद्रवीर उर्फ पप्पू को हटाने का खौफनाक प्लान बनाया.

चंद्रवीर मृतक 


ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सरिता और अरुण ने योजनाबद्ध तरीके से जिस दिन चंद्रवीर शराब पीकर घर वापस आया था. उस दिन अरुण को बुला लिया. अरुण ने सिर में गोली मारकर चंद्रवीर की हत्या कर दी और सविता ने नीचे बाल्टी लगाकर सारा खून बहने तक उस में भर लिया. उसके बाद अरुण ने अपने घर में खोदे गए गड्ढे में ले जाकर चंद्रवीर को दबा दिया. पहचान छुपाने के लिए चंद्रवीर के हाथ में कड़ा होने के कारण उसका हाथ भी काट कर केमिकल फैक्ट्री के पास फेंक दिया, जिससे उसकी शिनाख्त ना हो पाए. इतना ही नहीं इस गड्ढे के ऊपर खरंजा भी तैयार करवा दिया ताकि शक की कोई गुंजाइश ना रहे.


शातिर अरुण ने 6 फीट गहरा गद्दा टॉयलेट का बताकर खोदा था. जिसके बाद में चंद्रवीर की लाश को डालकर ईटों के खरंजे से पाट दिया. अब पकड़े जाने पर अरुण खुद स्वीकार कर रहा है कि कहीं और लाश दबाने पर वह पकड़ा जाता, इसलिए उसने घर में ही 6 फीट गहरा गड्ढा खोद चंद्रवीर की लाश को दबाकर उसके ऊपर फर्श करवा दिया. अब इस मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने बाल्टी , मग्गा समेत तमंचा आदि हथियार भी बरामद कर लिए हैं और सविता और उसके प्रेमी अरुण को उसके किए अपराध की सजा के लिए जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

लव जेहाद का शिकार हुई मुंबई की श्रद्धा, आफताब ने 35 टुकड़े कर फेंका अलग-अलग जगहों पर




दिल्ली में एक इंसानियात को शर्मशार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. लव-जेहाद के नाम पर एक और हिंदू लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. मुंबई से दिल्ली आकर आफताब अमीन पूनावाला शख्स ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. वहीं दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आफताब के जरिये मरने वाली श्रद्धा के शरीर के उन टुकड़ो को तलाशने की कोशिश कर रही है, जिनको आफताब ने हत्या करने जे बाद अलग अलग जगहों पर फेंक दिया था.




दरअसल श्रद्धा के पिता ने दिल्ली के महरौली थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पिता विकास मदान ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं. उनकी 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा मुंबई के मलाड में स्थित मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी. यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आफताब और श्रद्धा ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली आकर रहने लगे.



पिता ने बताया कि उनको बाद में पता चला कि उनकी बेटी महरौली के छतरपुर इलाके में रहते हैं. उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी. उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से यह भी पता लगा कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने भी गई है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं मिली. फोन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी बंद आ रहा था. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका होने पर वह 8 नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए, जहां बेटी किराये पर रहती थी. वहां पर ताला बंद होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को अपहरण की सूचना दी और एफआईआर (FIR) दर्ज कराई.


पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की और आफताब को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसका अक्सर शादी करने को लेकर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी. इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था, इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग तीन जगहों पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढने में लगी हुई है.


वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टूकड़े करके अपने घर में रखा. इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया और 18 दिनों तक घर में ही रखा. आफताब रात को 2 बजे शरीर के टुकड़े को एक एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था.

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

गाजियाबाद में ऑनर किलिंगः लड़के से प्यार करने पर युवती को मार डाला, दोस्त ने दर्ज कराई FIR




Honor killing in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. मां और भाई पर एक लड़की की हत्या का आरोप लगा है. मामला घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा का है. बताया जा रहा है कि 19 साल की लड़की एक लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करने वाली थी. बताया जाता है कि लड़की का प्रेमी दूसरी बिरादरी का था इसलिए वह शादी के लिए तैयार नहीं थे. इस वजह से परिवार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. मरने से पहले लड़की ने अपने कथित प्रेमी से फोन पर बातचीत की थी. इस ओडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवती के दोस्त ने ऑडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर पुलिस के सामने पेश की है. युवती अपने दोस्त से गुहार लगा रही है उसे बचा लो नहीं तो मां और उसका भाई मार देंगे.


मिली जानकारी के अनुसार, गुलफशा की आखिरी कॉल अपने फ्रेंड समीर को आई. इसमें गुलफशा को मारने का प्रकरण सारा कॉल रिकॉर्ड हो गया हालांकि जब वह गुलफशा के घर जाकर देखा गया तो गुलफशा के परिवार वालों ने नेचुरल डेथ का नाम देकर जल्द ही उसे दफनाने में तेजी दिखाई. गुलफशा का फ्रेंड समीर ने कोतवाली में तहरीर दे दी है. शिकायत के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को दफन करने से पहले ही अपनी कस्टडी में ले लिया. इसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच बारीकी से की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल


एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह साफ होगा कि क्या लड़की की हत्या की गई है या यह नेचुरल डेथ है. पुलिस का कहना है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

गाजियाबाद में फर्जी IPS गिरफ्तार:दो शादियां की, कभी ADM-कभी IPS बन जाल में फंसाता था




गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी IPS अफसर अमित यादव उर्फ जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कभी ADM, कभी IPS तो कभी इंस्पेक्टर बनकर लोगों को नौकरी का झांसा देता था। पता चला है कि उसने कई लोगों से अब तक लाखों की ठगी की है। अमित इससे पहले फ्रॉड के दो मामलों में साल 2010 और साल 2018 में जेल जा चुका है।

कविनगर पुलिस ने अमित उर्फ जोगेंद्र के साथ एक महिला को भी पकड़ा है।


फिरोजाबाद का है रहने वाला

कविनगर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया, "अमित यादव फिरोजाबाद जिले के धौसाई गांव का रहने वाला है। आरोपी से कई फर्जी दस्तावेज, वर्दी जैसे सामान बरामद हुए हैं। मोबाइल से कई ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वो खुद को पुलिस अफसर बताकर लोगों को झांसे में लेता था।

किसी को नौकरी दिलाने तो किसी को कोई भी काम कराने का झांसा देकर वो लोगों से पैसा ठगता था। आरोपी ने गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया के पते पर एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है।

ये तस्वीर एक नवंबर 2018 की है, जब उसको इटावा पुलिस ने फर्जी IPS के आरोप में गिरफ्तार किया था।


पढ़िए अमित ने कब-कब किए फ्रॉड

साल 2006 में अमित ने खुद को पुलिस कॉन्स्टेबल बताकर शादी की। सिपाही नहीं होने का पता चलने पर 2010 में शादी टूट गई और मैनपुरी पुलिस ने जेल भेज दिया।

साल 2013 में अमित ने महिला सिपाही से दूसरी शादी कर ली और खुद को पिता की मृत्यु के बाद आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर बताया। जांच में पता चला कि पिता की मृत्यु ही नहीं हुई है।

2015 में अमित उर्फ जोगेंद्र ने महिला सिपाही को बताया कि उसका चयन ADM पद पर हो गया है और उसे मुरादाबाद में तैनाती मिली है।

साल 2016 में अमित उर्फ जोगेंद्र ने IPS में चयन होने और 2017 में ट्रेनिंग पर हैदराबाद जाने की जानकारी दी।

26 अक्टूबर 2018 को अमित ने IPS की पॉसिंग आउट परेड में शामिल होने का नाटक भी किया।

29 अक्टूबर 2018 को खुद को IPS बताकर अमित ने इटावा जिले में स्वागत समारोह करवाए। इसमें कई इंस्पेक्टर भी शामिल हुए।

1 नवंबर 2018 को इटावा पुलिस ने वाहन चेकिंग में अमित को रोका। उसने खुद को IPS बताया। पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया। वहां से इसको जेल जाना पड़ा।

अमित उर्फ जोगेंद्र ने इस तस्वीर को एडिट करके खुद को IPS में चयनित होना बताया था। लाल घेरे में आरोपी है।


12वीं पास अमित को फोटो एडिट की है अच्छी जानकारी

अमित यादव 12वीं पास है। वह फोटो एडिट करने वाले तमाम सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छी जानकारी रखता है। कई एप के जरिए वो फोटो के चेहरे बदल देता है। कुछ ऐसा ही फ्रॉड करके अमित ने सबको IPS बनने का फोटो दिखाया था। एक तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चयनित हुए IPS ऑफिसर के साथ फोटो सेशन करा रहे हैं। इस तस्वीर में अमित ने एडिट करके अपना चेहरा लगा दिया।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...