गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

Ghaziabad:थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने पांच साल की बच्ची से डिजिटल दुष्कर्म करने वाले को किआ गिरफ्तार




Ghaziabad Digital Molestation इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात घर में नाबालिग भाई-बहन के साथ मौजूद पांच वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी युवक सोमवार को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।


इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात घर में नाबालिग भाई-बहन के साथ मौजूद पांच वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी युवक सोमवार को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह


पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को छिजारसी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने गृह जनपद कन्नौज भागने की फिराक में था।

बच्चों के साथ रहती है मां

बता दें कि इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एक महिला 14 और पांच साल की बेटी और नौ साल के बेटे के साथ रहती है। उसके पति की मौत हो गई है। वह एक निजी अस्पताल में नर्सिंग का काम करती है। शनिवार रात में वह ड्यूटी पर गई। रविवार सुबह वापस आई तो बच्चे उससे लिपट कर रोने लगे। उसने बच्चों को ढांढ़स बंधाया।


रात में किया डिजिटल दुष्कर्म

बड़ी बेटी ने बताया कि पड़ोसी युवक ने बहन के साथ रात में डिजिटल दुष्कर्म किया है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। वह पड़ोसी के कमरे पर गई तो पता चला कि वह रात से फरार है। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। मामले की छानबीन शुरू की।

क्या होता है डिजिटल दुष्कर्म 

कानून के जानकारों के मुताबिक, डिजिटल दुष्कर्म का मतलब यह नहीं है कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। यह शब्द डिजिट और दुष्कर्म से बना है। डिजिट का मतलब यहां अंगुली, अंगूठा और पैर की अंगुली से है। डिजिट का एक मतलब अंक भी होता है, लेकिन यहां इसका आशय अंगुली से है। जो यौन उत्पीड़न डिजिट से किया जाता है, ही डिजिटल दुष्कर्म कहा जाता है। बीते नौ माह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मासूम और किशोरी संग डिजिटल दुष्कर्म होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

कितनी होती है डिजिटल दुष्कर्म में सजा

डिजिटल दुष्कर्म के ज्यादतर मामले में आरोपित पीड़िता का करीबी होता है। कानून के अनुसार, डिजिटल अपराध में अपराधी को पांच साल जेल की सजा हो सकती है। कुछ मामलों में, यह सजा 10 साल या आजीवन कारावास तक बढ़ाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...