इंदिरापुरम में आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में एक कारोबारी के घर पर आयकर विभाग देर रात से छापेमारी कर रहा है। आयकर विभाग की टीम ने इससे पहले पुलिस लाइन से फोर्स की मांग भी की थी।
सूत्रों ने बताया कि आईटी टीम कारोबारी के घर कागजात खंगालने में जुटी हुई है। विभाग ने हालांकि इस कार्रवाई को लेकर इंदिरापुरम थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस फोर्स ने सोसायटी के फ्लैट वाले फ्लोर को लोगों के आने-जाने के लिए सील कर रखा है। इस बारे में सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वैभवखंड की आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में आयकर विभाग की टीम कारोबारी मनीष निहलानी के फ्लैट में शनिवार सुबह से दस्तावेज की जांच कर रही है। रविवार को भी अधिकारी फ्लैट में दिनभर जांच के साथ दंपती से पूछताछ करते रहे। आयकर टीम की ओर से कार्रवाई के लिए इंदिरापुरम पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। पुलिस लाइन गाजियाबाद से दरोगा और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सोसायटी के सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डों से जानकारी लेने के बाद उन्हें किसी को भी सूचित करने से मना कर दिया था। इसके पहले अधिकारी पुलिस लाइन गाजियाबाद पहुंचे थे। वहां से एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स ली। फिर बाद में सोसायटी के एक युवक को रोक कर उसे बिजली विभाग का अधिकारी बताया। सोसायटी के सी-ब्लॉक विंग में पहुंचते ही टीम अलग-अलग भागों में बंट गई। एक टीम बिजली मीटर के पास गई तो दूसरी फ्लैट के बाहर गेट के दोनों तरफ छुपकर खड़ी हो गई। सोसायटी के युवक ने डोरबेल बजाई तो मनीष की पत्नी भावना ने गेट खोला। युवक ने उनसे कहा कि बिजली के मीटर में आग लग गई है विभाग की टीम उसे चेक करने आई है। जैसे ही भावना ने गेट खोला तो दोनों तरफ से टीम के अधिकारी जोर देकर अंदर घुस गए। इसके बाद मनीष को पकड़कर आयकर विभाग के बारे में बताया। इसके बाद टीम ने दस्तावेज जांचने शुरू कर दिए। रविवार रात तक टीम की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान पुलिस ने फ्लैट के आसपास लोगों की आवाजाही को रोक दिया। सोसायटी के किसी भी व्यक्ति को जानकारी देने से मना किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें