खोड़ा में रविवार को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो कामगारों की मौत के मामले में मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मृतकों के स्वजन ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। उसके आधार पर मकान मालिक राजबली के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम और श्रम मेहतर के रूप में रोजगार के प्रतिषेध एवं पुनर्वास अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
बुलंदशहर पहासू, जटोला गांव के 40 वर्षीय सुनील और खुर्जा की भीमनगर कालोनी के 26 वर्षीय सुनील कुमार खोड़ा में किराये के मकान में रहते थे। सुनील के चार बच्चे हैं और सुनील कुमार के दो बच्चे हैं। दोनों सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते थे।
न्यू जनता पार्क कालाेनी के राजबली पटेल ने अपने मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए दोनों कामगारों को बुलाया था। दोनों सफाई करने के लिए रविवार सुबह सात बजे टैंकर लेकर आ गए। टैंकर का पाइप टैंक में डालकर सफाई का काम शुरू कर दिया। आधे घंटे में टैंकर भरने के बाद उसे फेंकने चले गए। टैंकर को खाली करने के बाद दोबारा से सफाई करने आ गए।
टैंक में उतरने के दो मिनट बाद बेहोश हुए कर्मचारी
बताया गया कि राजबली ने कामगारों से पूरी तरह टैंक की सफाई करने के लिए कहा। इसके बाद 26 वर्षीय सुनील कुमार टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतर गया। दो मिनट के अंदर ही वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद दूसरी साथी उसे बचाने के लिए अंदर उतर गया। वह भी बेहोश हो गया।
इसकी सूचना नगर पालिका और पुलिस को दी गई। एक घंटे बाद पालिका के कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे। टैंक को तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने बताया कि लिखित में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
दो पड़ोसियों की जान जाने से बची
दोनों कामगारों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर कुछ पड़ोसी मदद के लिए पहुंच गए। पड़ोस के पवन शर्मा और हरेंद्र ने दोनों को बचाने की कोशिश में जुट गए। उन्होंने टैंक ढक्कन में अंदर मुंह घुसकर दोनों की स्थिति का पता करने की कोशिश।
ये दोनों भी बेहोश होकर गिरने लगे लेकिन वहां खड़े अन्य लोगों ने उन्हें ऊपर खींच लिया। यदि वहां खड़े अन्य लोग उन्हें ऊपर नहीं खींचते तो इन दोनों की भी जान जा सकती थी। प़ुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें