नवरात्र में पवित्रता बनाए रखने के लिए शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखेगी। दिनभर सफाई अभियान चलेगा। यह दावा नगर निगम ने किया है। लेकिन नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जहां पंडालों में जोर-शोर से सफाई जारी है, वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर गंदगी बिखरी हुई है। पड़ताल में यह पाया गया कि पंडालों में कलश स्थापना के बाद आसपास फैले कचरे तो उठा लिए गए, लेकिन आनंद इंडस्ट्रियल एरिया अर्थला मैं कूड़ा जहां-तहां बिखरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सफाई को लेकर नगर आयुक्त आयुक्त समेत निगम के अन्य अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।
श्री किरनपाल पांचाल (अध्यक्ष AIEIA) का कहना है -
भंडारे के सामने कूड़ा का ढेर है या कूड़े के ढेर के सामने भंडारा है समझ नहीं आता. 3दिन पहले सुचना दे दी गयी थी सफाई विभाग को मगर कोई सुध नहीं ली गयी.सरकारी विभाग का निजीकरण होने का यही कारण है.आनन्द उद्योगिक एरिये मे ये समस्या आम बात हो गयी है.
जानिए- क्यों नहीं हो पा रहा सभी जगहों से कचरा उठाव
👉दूसरे कार्यों में लगे हैं कई ट्रैक्टर निगम की कई गाड़िया में कई ऐसी हैं, जो पेड़ की डाली उठाने समेत दूसरे कार्यों में लगी हैं।
👉टीमों की मॉनिटरिंग नहीं सफाई टीमों की माॅनिटरिंग ठीक से नहीं हो रही। गाड़ियां कूड़ा उठा रहीं, देखने वाला कोई नहीं है।
👉ट्रिप के समय का रिकॉर्ड नहीं रोज एक ट्रिप पूरा करने में कचरा वाहन कितना समय ले रहा, रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा है।
सच्चा युग सलाह- निगम की गाड़ी नहीं आ रही तो 0120-2791418 पर कॉल करें
शहर साफ रखने में आम लोगों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। अक्सर होता यह है कि निगम का वाहन नहीं पहुंचा तो लोग सड़क किनारे या नालियों में कचरा फेंक देते हैं। ऐसे में कचरा वाहन मंगाने के लिए 18001803012 पर सूचना दें।
2 दिन में साफ हो जाएगा हर जगह का कूड़ा
"पूजा पंडाल और आसपास में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश है। हालांकि उसका यह मतलब बनहीं है कि अन्य जगहों पर कोताही बरती जाए। जहां भी कूड़ा फैला हुआ है, अगले 2 दिनों में पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा।"
-नगर आयुक्त नितिन गौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें