![]() |
Twitter link |
गाजियाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर की बारात नीली बत्ती लगी गाड़ी से गई है। इस गाड़ी पर इनकम टैक्स विभाग का झंडा और प्लेट लगी है। अधिकतर संभावना यही है कि ये गाड़ी किसी अफसर की है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने जांच बैठा दी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रिजवान मलिक है। वो चरण सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। रिजवान का निकाह रविवार रात को हुआ। उसकी बारात चरण सिंह कॉलोनी से गाजियाबाद में ही पसौंडा इलाके में गई। दूल्हा बनकर वो जिस गाड़ी में बैठा, उस पर नीली बत्ती लगी हुई थी। दिल्ली नंबर की इस गाड़ी पर आगे इनकम टैक्स विभाग की प्लेट और उसी विभाग का झंडा लगा हुआ था। गाड़ी के पीछे 'गर्वमेंट ऑफ इंडिया' का स्टिकर भी लगा हुआ है। वायरल वीडियो में ये गाड़ी हूटर बजाती हुई चल रही है।
विजयनगर थाने के इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने पुष्टि करते हुए बताया है कि रिजवान मलिक उनके थाने से हिस्ट्रीशीटर है। हालांकि वायरल वीडियो के बारे में इंस्पेक्टर ने कोई जानकारी होने से इनकार किया है।
सीओ प्रथम अंशु जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में कार नोएडा के किसी व्यक्ति की होने का पता चला है जो दिल्ली के आयकर विभाग में लगी है। इस तरह से कार का इस्तेमाल करना गलत है। मामले में आगे की जांच की जा रही है और कार और मालिक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें