गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

मोदीनगर: शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने तवे से गर्दन पर प्रहार कर ली बड़े भाई की जान

मृतक 

 थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर निवासी  बबलू अपनी मां पत्नी और छोटे भाई अर्जुन के साथ रहता था। उनके पिता विनोद प्रजापति की काफी पहले मौत हो चुकी है। दोनों भाई मजदूरी करते और शराब की आदी है। बताया गया कि दोनों भाइयों में शराब पीकर रविवार रात एक बार फिर विवाद हो गया। 



दोनों  में जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई। मारपीट के दौरान बबलू अर्जुन पर भारी पड़ने लगा। इसी बीच अर्जुन के हाथ रोटी बनाने वाला तवा आ गया और अर्जुन तब तक बबलू के गले पर तवे के प्रहार करता रहा जब तक उसकी मौत न हो गई । बबलू की मौत के बाद अर्जुन भी बेसुध होकर वहीं गिर गया।  

सूचना के बाद  सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह व थाना प्रभारी भोजपुर ब्रजकिशोर गौतम  मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजन तहरीर देने के लिए तैयार नहीं हुई। बाद में पुलिस ने चाचा दिनेश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।  सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...